scorecardresearch

Best SUV Car: देश की पसंदीदा कार बनी टाटा पंच, मार्च में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 SUV की लिस्ट

भारतीय बाजार में कार खरीदारों की पहली पसंद टाटा पंच बन गई है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने 17,547 पंच कारें बेचीं. जबकि मार्च 2023 में कंपनी की 10,894 पंच गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 61 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

भारतीय बाजार में कार खरीदारों की पहली पसंद टाटा पंच बन गई है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने 17,547 पंच कारें बेचीं. जबकि मार्च 2023 में कंपनी की 10,894 पंच गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 61 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top 5 SUVs March 2024

हाल के सालों में SUV सेगमेंट की गाड़ियों ने भारत में 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पा ली है. (Image: FE)

Top 5 SUVs sold in March : हाल के सालों में SUV सेगमेंट की गाड़ियों ने भारत में 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पा ली है. जो यह दर्शाता है कि हैचबैक और सेडान कारों की तुलना में कार खरीदारो के बीच SUV और हाई-राइडिंग क्रॉसओवर की मांग तेजी से बढ़ी है. नतीजतन, भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर ज्यादातर कार बनाने वाली कंपनियों ने SUV और क्रॉसओवर सेगमेंट की गाड़ियों को तैयार करने पर अधिक जोर दे रही हैं, जिसके कारण बाजार में इस सेगमेंट के गाड़ियां तादाद तेजी से बढ़ रही है और आए दिन कोई न कोई नई या अपडेटेड या फेसलिफ्टेड SUV लॉन्च किए जा रहे हैं.

Tata Punch variant-wise features and customization packs

पहले से मौजूद गाड़ियों के नए वेरिएंट या नए कलर विकल्प में पेश किए जा रहे हैं. पिछले महीने भारतीय कार बाजार में बिकीं टॉप 10 कारों की लिस्ट में 5 SUV ने जगह पाई. मार्च 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 SUV पर आइए एक नजर डालते हैं.

Advertisment

Also Read : Best Selling Cars: मार्च में सबसे अधिक बिकी टाटा पंच, टॉप 10 लिस्ट में क्रेटा, WagonR समेत ये गाड़ियां शामिल

ये हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 SUV कारें

क्रमांक

ब्रांड और मॉडल

मार्च 2024

मार्च 2023

साल दर साल (%)

फरवरी 2024

मंथली चेंज (%)

1.

Tata Punch

17,547

10,894

61%

18,438

-4%

2. 

Hyundai Creta

16,458

14,026

17%

15,276

8%

3.

Mahindra Scorpio

15,151

8,788

72%

15051

0.6%

4.

Maruti Brezza

14,164

16,227

-10%

15765

10%

5.

Tata Nexon

14,058

14,769

-5%

14395

-2%

Tata Punch

tata punch ev

टाटा पंच न सिर्फ सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही, बल्कि मार्च 2024 में 17,547 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई. पिछले साल इसी महीने में देश के भीतर टाटा मोटर्स की 10,894 पंच कारें बिकी थी. सालाना आधार पर पंच की बिक्री में 61 फीसदी की वृद्धि हुई. जिसका एक बड़ा कारण कुछ महीने पहले ऑल-इलेक्ट्रिक Punch EV को कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्ट लाइनअप में शामिल करना बताया गया.

Hyundai Creta

new Hyundai Creta launched

हुंडई क्रेटा इस साल मार्च में बेची गई दूसरी सबसे अच्छी SUV रही, जिसकी बिक्री 16,458 यूनिट थी. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 14,026 क्रेटा बेची थी. सालाना आधार पर हुंडई के इस मॉडल की बिक्री में 17% की बढ़ोतरी हुई है. कॉम्पैक्ट C-सेगमेंट SUV को इस साल जनवरी में एक बड़ा फेसलिफ्ट मिला जो बिक्री के आंकड़ों में बढ़त के लिए एक अहम कारण साबित हो सकता है.

Mahindra Scorpio

scorpio-n

मार्च 2024 में 15,151 बिक्री के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने देश के भीतर 8,788 स्कॉर्पियो कारें बेची. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 72 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज में नई पीढ़ी वाली Scorpio N के साथ-साथ पुरानी-पीढ़ी वाली Scorpio Classic  भी शामिल है.

Also Read : FY24 में सबसे अधिक बिकी WagonR, टॉप 10 लिस्ट में बलेनो, स्विफ्ट, नेक्सॉन समेत ये गाड़ियां शामिल

Maruti Brezza

maruti-suzuki-brezza rival nexon

मारुति सुजुकी ब्रेजा पिछले महीने 14,164 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में चौथे स्थान पर रही. जबकि पिछले साल इसी महीने में 16,227 ब्रेजा गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर सबकॉम्पैक्ट SUV की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट आई है. फिर भी, यह अभी भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर SUV बनी हुई है.

Tata Nexon

Tata-Nexon-EV Price Cut

पंच की तरह नेक्सॉन भी फ्यूल इंजन और इलेक्ट्रिक, दोनों विकल्प में बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध है. ब्रेजा को नेक्सॉन कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. पिछले महीने की बिक्री के आंकड़ो में ज्यादा अंतर नहीं है. मार्च 2024 में देश के भीटर टाटा मोटर्स ने 14,058 नेक्सॉन कारें बेची जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 14,769 यूनिट था. सालाना आधार पर नेक्सॉन की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट आई है. 

Tata Punch