scorecardresearch

टाटा मोटर्स ने 1.55 लाख रुपये तक घटाए दाम, Punch, Nexon, Altroz से लेकर Harrier और Safari तक सारी गाड़ियां होंगी सस्ती

Tata Motors Price Cut : टाटा मोटर्स ने 22 सितंबर से अपनी सभी कारों की कीमतें 65,000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक घटाने का एलान किया है. कंपनी जीएसटी में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी.

Tata Motors Price Cut : टाटा मोटर्स ने 22 सितंबर से अपनी सभी कारों की कीमतें 65,000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक घटाने का एलान किया है. कंपनी जीएसटी में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Motors car price cut, Tata Punch price drop, Tata Nexon discount, Tata Altroz cheaper, Tata Harrier price cut, Tata Safari price cut, GST impact on car prices, Tata Motors festival offer

Tata Motors car price cut : टाटा मोटर्स ने अपनी सभी कारों के दाम में भारी कटौती का एलान किया है. (File Photo : Reuters)

Tata Motors Price Cut : GST Impact : अगर आप टाटा मोटर्स की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी तमाम कारों की कीमतें 65,000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक घटा दी जाएंगी. इसकी वजह हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती है, जिसका पूरा फायदा कंपनी ग्राहकों तक पहुंचाने जा रही है. नई घटी हुई कीमतें  22 सितंबर से लागू हो जाएंगी.

GST कटौती का सीधा असर

इस हफ्ते जीएसटी काउंसिल ने पैसेंजर वाहनों पर टैक्स स्लैब घटाने का बड़ा फैसला लिया था. अब छोटे पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी वाहनों (1200 सीसी से कम और 4000 एमएम से छोटे) और डीजल वाहनों (1500 सीसी तक और 4000 एमएम से छोटे) पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं बड़ी गाड़ियों पर 40 फीसदी का लेवी जारी रहेगा. इस बदलाव का असर सीधे कार कंपनियों और ग्राहकों पर पड़ रहा है.

Advertisment

Also read : Reliance on GST : रिलायंस रिटेल पहले ही दिन से देगा ग्राहकों को नई दरों का 100% फायदा, जीएसटी रेट कट पर अंबानी का एलान

कौन सी कार कितनी सस्ती होगी

टाटा मोटर्स ने बताया कि उसकी लोकप्रिय हैचबैक और एसयूवी पर अलग-अलग स्तर पर कीमतों में कटौती होगी. कंपनी की स्मॉल कार टियागो अब 75,000 रुपये सस्ती मिलेगी, टिगोर 80,000 रुपये और अल्ट्रोज 1.10 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी. कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच की कीमत 85,000 रुपये घटेगी, जबकि नेक्सॉन में सबसे बड़ी कटौती की गई है, जिसकी कीमतें 1.55 लाख रुपये तक कम हो रही हैं.

कंपनी का मिड-साइज मॉडल कर्व 65,000 रुपये सस्ता होगा. वहीं प्रीमियम एसयूवी हैरियर 1.40 लाख रुपये और सफारी 1.45 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी.

मॉडल / कितना घटा दाम  

Tata Tiago : 75,000 रुपये  

Tata Tigor : 80,000 रुपये  

Tata Altroz : 1.10 लाख रुपये  

Tata Punch : 85,000 रुपये  

Tata Nexon : 1.55 लाख रुपये  

Tata Curvv : 65,000 रुपये  

Tata Harrier : 1.40 लाख रुपये  

Tata Safari : 1.45 लाख रुपये 

Also read : New GST Rates: नवरात्रि से सस्ती होंगी छोटी कारें और बाइक्स, सिर्फ ये बाइक्स होंगी महंगी

ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री के विजन, माननीय वित्त मंत्री की सोच और हमारी कस्टमर फर्स्ट फिलॉसफी के अनुरूप टाटा मोटर्स जीएसटी कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी. इससे व्यक्तिगत वाहन खरीदना लाखों लोगों के लिए और आसान होगा."

उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी दर में कमी समयानुकूल और प्रगतिशील कदम है, जो कंपनी की गाड़ियों को और ज्यादा सुलभ बनाएगा. इससे न सिर्फ पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों का सपना पूरा होगा बल्कि नई पीढ़ी की मोबिलिटी की ओर बदलाव भी तेज होगा.

Also read : Money Matters : रिटायरमेंट के बाद 75,000 रुपये मंथली इनकम ? SWP से होगा इंतजाम, क्या है कैलकुलेशन

क्या होगा आगे का असर

विशेषज्ञों का मानना है कि नेक्सॉन, पंच और अल्ट्रोज जैसी गाड़ियों पर कीमतों में कटौती से कंपनी की बिक्री और मांग दोनों में तेजी आ सकती है. साथ ही हैरियर और सफारी जैसी प्रीमियम गाड़ियों पर भी कीमत घटने से ग्राहकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा. त्योहारी सीजन की शुरुआत नवरात्रि से हो रही है, ऐसे में टाटा मोटर्स का यह कदम बाजार में बड़ी हलचल ला सकता है.

Tigor Tata Tiago Tata Safari Tata Harrier Tata Punch Tata Nexon Tata Motors