scorecardresearch

Hyundai Creta Electric vs Mahindra Be 6e: क्रेटा इलेक्ट्रिक या महिंद्रा बीई, बैटरी और मोटर स्पेक्स में बेहतर कौन?

Hyundai Creta Electric चार वेरिएंट- एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम, और एक्सीलेंस में आएगी. इसे 17 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा.

Hyundai Creta Electric चार वेरिएंट- एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम, और एक्सीलेंस में आएगी. इसे 17 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai Creta Electric vs Mahindra BE 6e, Hyundai Creta Electric, Mahindra BE 6e

जल्द लॉन्च होने वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक बैटरी कैपेसिटी और मोटर स्पेक्स के मामले में Mahindra BE 6e से कितनी अलग है आइए जानते हैं. Photograph: (Altered image by FE)

Hyundai Creta Electric vs Mahindra Be 6e: हुंडई जल्द ही अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल क्रेटा को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी. कंपनी ने हाल ही अपकमिंग क्रेटा इलेक्ट्रिक SUV के बारे में सभी प्रमुख डिटेल जैसे बैटरी, रेंज, और फीचर का खुलासा किया लेकिन इसकी कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी है. हुंडई की नई इलेक्ट्रिक क्रेटा भारतीय बाजार में MG ZS EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6e जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. इसके अलावा क्रेटा इलेक्ट्रिक का मुकाबला मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki e Vitara से भी होगा. महिंद्रा ने पिछले साल ही अपनी BE 6e को 18.90 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. जल्द लॉन्च होने वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक बैटरी कैपेसिटी और मोटर स्पेसिफिकेशन के मामले में Mahindra BE 6e से कितनी अलग है आइए जानते हैं.

Creta Electric vs Mahindra BE: बैटरी स्पेक्स

क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE 6e, दोनों में दो बैटरी विकल्पों के साथ दिए गए हैं. हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार 42 kWh और 51 kWh बैटरी विकल्प के साथ आएगी, जो एक बार चार्ज पर 390 से 473 किमी रेंज (ARAI सर्टिफाईड) दावा करता है. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक में 11kW कनेक्टेड वॉल बॉक्स AC चार्जर का सपोर्ट मिलेगा, जो बैटरी को चार घंटे में 10 फीसदी से फुल चार्ज कर सकता है. वहीं DC फास्ट चार्जर की मदद से क्रेटा इलेक्ट्रिक की बैटरी को सिर्फ 58 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकेगा.

Advertisment
Hyundai Creta EV 2
Photograph: (Hyundai)

Also read : Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, कीमत 1.20 लाख से शुरू

Battery specsHyundai Creta ElectricMahindra BE 6e
Battery capacity42 kWh / 51 kWh59 kWh / 79 kWh
Estimated range (ARAI)390 km / 473 km535 km / 682 km
Charging time4 hours (10% – 100%, 11 kW AC ), 58 mins (20% – 80%, DC)6 hours / 8 hours (11 kW AC), 20 mins (20% – 80%, 175 kW DC)

वहीं महिंद्रा BE 6e भी दो बैटरी विकल्प के साथ पेश की गई है. जिसमें पहला विकल्प 59 kWh और 79 kWh है. दोनों बैटरियां खास रसायन (लिथियम फेरस फॉस्फेट - LFP) से बनी हैं. कंपनी का दावा है कि महिंद्रा BE 6e का 59 kWh वेरिएंट एक बार फुल चार्ज पर 535 किमी रेंज (ARAI सर्टिफाईड) देने में सक्षम है, जबकि 79 kWh बैटरी 682 किमी प्रति चार्ज रेंज देती है. इन बैटरियों को 175 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, BE 6e में 11 kW AC फास्ट चार्जर का भी सपोर्ट दिया गया है, यह 59 kWh बैटरी को 6 घंटे में और 79 kWh बैटरी को 8 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है.

Also read : Namo Bharat Train: सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से मेरठ का सफर, किराया 150-225 रुपये, पीएम मोदी ने बच्चों संग की नमो भारत ट्रेन की सवारी

Creta Electric vs Mahindra Be 6e: मोटर स्पेक्स

कंपनी की ओर से क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलने वाले मोटर स्पेसिफिकेशन का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, कंपनी ने बताया है कि 51 kWh वेरिएंट सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. उम्मीद है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक को एक सिंगल, फ्रंट-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा.

Mahindra
Photograph: (Mahindra)

बात महिंद्रा BE 6e की करें तो इसमें रियर-व्हील ड्राइव, सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह मोटर 59 kWh वेरिएंट के लिए 218 bhp पावर और 79 kWh वेरिएंट के लिए 280 bhp पावर जनरेट करता है. दोनों वेरिएंट्स के लिए टॉर्क आउटपुट 380 Nm है. बताया जा रहा है कि महिंद्रा BE 6e का टॉप वेरिएंट सिर्फ 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

Electric Cars Mahindra Hyundai Creta