/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/05/3bSSrQTLg1E0HaCbZms2.jpg)
PM Modi ने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक बच्चों संग नमो भारत ट्रेन की सवारी की. Photograph: (X/@BJP4India)
Namo Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 13 किलोमीटर लंबे साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच रैपिड रेल नेटवर्क की शुरूआत की. गाजियाबाद के साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर के बीच 13 किमी लंबे सेक्शन के उद्घाटन के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अपना पहला नमो भारत कॉरिडोर मिल गया. रविवार शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए इसका परिचालन भी शुरू हो जाएगा. अभी तक साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर का मार्ग चालू है, जिसमें 9 स्टेशन शामिल हैं. न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच परिचालन शुरू होने के बाद स्टेशनों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी. यात्री 55 किलोमीटर लंबे न्यू अशोक नगर और मेरठ सॉउथ के बीच लगभग 35 से 40 मिनट में पूरा कर सकेंगे. इस सफर के लिए किराया 150 से 225 रुपये रखा गया है.
किस कोच के लिए कितना लगेगा किराया
न्यू अशोक नगर और मेरठ दक्षिण के बीच 55 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS) में 11 स्टेशन हैं. जिनमें न्यू अशोक नगर आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, मेरठ सॉउथ के नाम शामिल हैं. अब से कुछ ही घंटे बाद यात्रियों के लिए रैपिड रेल का परिचालन न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद और मेरठ सॉउथ के लिए शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि हर 15 मिनट में लोगों के लिए ट्रेन उपलब्ध होंगी. न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ दक्षिण स्टेशन का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है. इस यात्रा में लगभग 40 मिनट का समय लगेगा.
पीएम मोदी को बच्ची ने सुनाई कविता
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 13 किमी लंबे साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन की सवारी भी की.अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों और लोगों के साथ बातचीत की.
अंबर से ऊंचा जाना है,
— BJP (@BJP4India) January 5, 2025
नया भारत बनाना है...
नमो भारत ट्रेन यात्रा के दौरान पीएम श्री नरेन्द्र मोदी को एक छोटी बच्ची ने सुनाई कविता।#MetroRevolutionInIndia#दिल्ली_के_दिल_में_मोदीpic.twitter.com/kTrxHZQJ0w
आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के इस हिस्से के निर्माण की लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है. इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा में काफी आसानी के साथ-साथ लाखों यात्रियों को तीव्र गति एवं आरामदायक यात्रा के साथ उत्कृष्ट सुरक्षा और विश्वसनीयता का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री ने पिछले साल 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया था.
Also read : SBI: एसबीआई की हर घर लखपति स्कीम क्या है? मैच्योरिटी, इंटरेस्ट रेट समेत हर डिटेल