/financial-express-hindi/media/media_files/gYchINvnjAk6ls6K8M1c.jpg)
Hyundai i20 N Line और Hyundai Venue N Line की लॉन्चिंग के बाद सॉउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई अब क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. (Image: Financial Express)
हुंडई की एम लाइन वर्जन (N Line) बाजार में काफी लोकप्रिय हो रही है. आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) और वेन्यू एन लाइन (Hyundai Venue N Line) की लॉन्चिंग के बाद अब सॉउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) पेश करने के लिए तैयार है. हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) के लॉन्च की तारीख तय हो गई है. अगले महीने 11 मार्च को नई क्रेटा लॉन्च होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग क्रेटा एन लाइन फेसलिफटेड Creta के फीचर रिच वेरिएंट पर आधारित होगी. लॉन्च से पहले जानिए नई क्रेटा एन लाइन में मिलने वाले फीचर के बारे में..
डिजाइन
नए वर्जन में आ रही हुंडई क्रेटा के डिजाइन की बात करें तो इसमें में अनोखी ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, स्पॉइलर और बड़े पहिए मिलेंगे. इन बदलावों के कारण कार की स्पोर्टी लुक और शानदार होगी. उम्मीद है कि अपकमिंग हुंडई क्रेटा एन लाइन अपनी पारंपरिक थंडर ब्लू (Thunder Blue) कलर स्कीम में उपलब्ध होगी, जो केवल इसके स्पोर्टी डिवीजन के लिए आरक्षित है.
Also Read : अपने बैंक अकाउंट में चेक कर लें बैलेंस, अगले हफ्ते खुलेंगे ये 4 आईपीओ, क्या हैं तैयार
इंजन स्पेसिफिकेशन
रेगुलर क्रेटा मॉडल की तुलना में एन लाइन वर्जन वाली क्रेटा में कुछ मैकेनिकल बदलाव मिलते हैं. जिसमें सस्पेंशन, स्टीयरिंग और एग्जॉस्ट शामिल हैं. पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई क्रेटा एन लाइन में नया 1.5-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 158bhp का पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ मैनुअल या DCT गियरबॉक्स जोड़ा गया होगा.
कीमत और वेरिएंट
कीमत की बात करें तो हुंडई क्रेटा एन लाइन अपने रेंज में टॉप पर होगी. इसे दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. हालांंकि अधिक जानकारी 11 मार्च को सामने आएगी, जब कार बनाने वाली कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपकमिंग क्रेटा एन लाइन से पर्दा उठाएगी.