scorecardresearch

अपने बैंक अकाउंट में चेक कर लें बैलेंस, अगले हफ्ते खुलेंगे ये 4 आईपीओ, क्या हैं तैयार

Upcoming IPO: 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4 कंपनियों के मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च होंगे. इन्हें लेकर ग्रे मार्केट में अभी से हलचल देखने को मिल रही है.

Upcoming IPO: 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4 कंपनियों के मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च होंगे. इन्हें लेकर ग्रे मार्केट में अभी से हलचल देखने को मिल रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Performers, Top IPO Performers, IPO Market, Multibagger IPO, Top ipo performers in volatile market

IPO Investment: मुक्का प्रोटीन, प्लेटिनम इंडस्ट्रीज, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स समेत 4 नए आईपीओ में निवेश का मौका. (Pixabay)

Upcoming 4 IPO Next Week: अगर आप प्राइमरी मार्केट में निवेश करते हैं या करने की योजना बना रहे हैं तो अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस रखकर तैयार रहें. अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर एक्शन देखने को मिलेगा. 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4 कंपनियों के मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च होंगे. इन्हें लेकर ग्रे मार्केट में अभी से हलचल देखने को मिल रही है और इनके अनलिस्टेड स्टॉक 67 फीसदी तक के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. हमने यहां सभी 4 आईपीओ के बारे में जरूरी जानकारियां दी हैं. 

बैंकिंग एंड पीएसयू फंड: 1 साल में 8% रिटर्न देने वाली 5 स्‍कीम, क्‍या एफडी से बेहतर है विकल्‍प?

Mukka Proteins IPO

Advertisment

देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी मुक्का प्रोटीन का आईपीओ 26 फरवरी से 28 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 225 करोड़ रुपये का है. कोस्टल कर्नाटक बेस्ड कंपनी मुक्का प्रोटीन देश में फिश मील और फिश ऑइल का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है. इसी के साथ कंपनी 15 से ज्यादा देशों में फिश मील सबसे बड़ा निर्यातक भी है. 

प्राइस बैंड: 25-30 रुपये प्रति शेयर
ग्रे मार्केट प्रीमियम: 43%
IPO साइज: 225 करोड़ 
फ्रेश इश्यू: 225 करोड़
OFS: कुछ नहीं 
रिटेल कोटा: 35%
QIB कोटा: 50%
NII कोटा: 15%
कम से कम निवेश: 1 लॉट में 525 शेयर यानी 14,700 रुपये 
अधिकतम निवेश: 13 लॉट यानी 191,100 रुपये 
IPO लिस्टिंग डेट: 4 मार्च, 2024

PPF Return: 1 करोड़ के कॉर्पस के लिए पीपीएफ में हर साल जमा करें इतने पैसे, ये है पूरा कैलकुलेशन

Platinum Industries IPO

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 फरवरी से 29 फरवरी तक खुलेगा. प्लैटिनम इंडस्ट्रीज एक मल्टी-प्रोडक्ट कंपनी है जो स्टेबलाइजर्स के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है. व्यवसाय खंड में पीवीसी स्टेबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और ल्युब्रिकेंट्स शामिल हैं.

प्राइस बैंड: 162-171 रुपये प्रति शेयर
ग्रे मार्केट प्रीमियम: 18%
IPO साइज: 216 करोड़ 
फ्रेश इश्यू: 225 करोड़
OFS: कुछ नहीं 
रिटेल कोटा: 35%
QIB कोटा: 50%
NII कोटा: 15%
कम से कम निवेश: 1 लॉट में 87 शेयर यानी 14,877 रुपये 
अधिकतम निवेश: 13 लॉट यानी 193,401 रुपये 
IPO लिस्टिंग डेट: 5 मार्च, 2024

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने SBI, ICICI Bank सहित इन बैंकिंग स्‍टॉक्‍स की घटाई रेटिंग, HDFC Bank में 33% रिटर्न का अनुमान

Exicom Tele-Systems IPO

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर और स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम बनाती है, जबकि पावर सॉल्यूशन्स बिजनेस में यह भारत और विदेशों में टेलिकॉम सेक्टर में पॉवर मैनेजमेंट के लिए डीसी पावर सिस्टम की डिजाइन, निर्माण, और सेवाएं प्रदान करती है.

प्राइस बैंड: 135-142 रुपये प्रति शेयर
ग्रे मार्केट प्रीमियम: 67%
IPO साइज: 429 करोड़ 
फ्रेश इश्यू: 329 करोड़
OFS: 70,42,200 इक्विटी शेयर 
रिटेल कोटा: 10%
QIB कोटा: 75%
NII कोटा: 15%
कम से कम निवेश: 1 लॉट में 100 शेयर यानी 14,200 रुपये 
अधिकतम निवेश: 14 लॉट यानी 198,800 रुपये 
IPO लिस्टिंग डेट: 5 मार्च, 2024

BSEPSU: इन सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स ने 1 साल में दिया 100% से 450% रिटर्न, क्या जारी रहेगी पीएसयू थीम?

Bharat Highways InvIT IPO

भारत हाईवेज इनविट का आईपीओ 28 फरवरी 2024 से 1 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. भारत हाईवेज इनविट एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है, जिसे सेबी इनविट नियमों के तहत अनुमति के अनुसार, भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर असेट्स के एक पोर्टफोलियो को हासिल करने, प्रबंधित करने और निवेश करने और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है.

प्राइस बैंड: 98-100 रुपये प्रति शेयर
ग्रे मार्केट प्रीमियम: -%
IPO साइज: 2500 करोड़ 
QIB कोटा: 75%
NII कोटा: 25%
कम से कम निवेश: 1 लॉट में 150 शेयर यानी 15,000 रुपये 
अधिकतम निवेश: 13 लॉट यानी 195,000 रुपये 
IPO लिस्टिंग डेट: 6 मार्च, 2024

Bharat Highways InvIT IPO Exicom Tele-Systems IPO Platinum Industries IPO Mukka Proteins IPO