/financial-express-hindi/media/media_files/UW8yNFmbIN1gprB3KJrK.jpg)
Hyundai ने एक्सटर के लाइनअप में नया वेरिएंट SX Tech जोड़ा है और इसके एस प्लस (S+) वेरिएंट को फिर से पेश किया है, और S ट्रिम को अपडेट किया गया है. (Image: Hyundai)
2025 Hyundai Exter gets new variants, features: हुंडई एक्सटर (Exter) के लाइनअप का विस्तार हुआ है. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी ने एक्सटर मॉडल में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं. नए बदलावों के साथ हुंडई एक्सटर पहले से और शानदार हो गई है. लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट और फीचर्स के शामिल होने से इसकी कीमतें थोड़ी बढ़ गई हैं. हुंडई एक्सटर की अब शुरुआती कीमत 6.00 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.53 लाख रुपये तक (एक्सशोरूम) पहुंच गई है.
हुंडई ने एक्सटर के लाइनअप में नया वेरिएंट SX Tech जोड़ा है और इसके एस प्लस (S+) वेरिएंट को रिइंट्रोड्यूस किया है, और S ट्रिम को अपडेट किया गया है. इसके अलावा, कार निर्माता की ओर से एक्सटर नाइट एडिशन के बारे में कोई बात नहीं की गई है, जिससे लग रहा है कि शायद कंपनी ने अपने इस मॉडल को बंद कर दिया है. हालांकि, यह अभी भी उनकी वेबसाइट पर दिख रहा है.
Also read : Solar Car: भारत की पहली सोलर कार, वेरिएंट, कीमत, बैटरी, रेंज, फीचर समेत हर डिटेल
नीचे लिस्ट में वेरिएंट के हिसाब एक्सटर की कीमतें यहां देख सकते हैं.
वेरिएंट - एक्स-शोरूम कीमत (रुपये में)
- 1.2 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – EX - 5.99,900
- 1.2 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – EX (O) - 6,55,800
- 1.2 Kappa Petrol S MT - 7,73,190
- 1.2 Kappa Petrol S+ MT- 7,93,190
- 1.2 Kappa Petrol S AMT - 8,43,790
- 1.2 Kappa Petrol SX Tech MT - 8,51,190
- 1.2 Bi-fuel Kappa Petrol with Hy – CNG S Executive MT- 8,55,800
- 1.2 Kappa Petrol S+ AMT - 8,63,790
- 1.2 Bi-fuel Kappa Petrol with Hy – CNG Duo S Executive MT - 8,64,300
- 1.2 Bi-fuel Kappa Petrol with Hy – CNG Duo S+ Executive MT - 8,85,500
- 1.2 Kappa Petrol SX Tech AMT 9,18,190
- 1.2 Bi-Fuel Kappa Petrol with HY-CNG DUO SX Tech MT - 9,53,390
2025 Hyundai Exter: क्या है नया?
हुंडई एक्सटर का SX Tech वेरिएंट पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प में उपलब्ध होगा. इसमें स्मार्ट-की, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल कैमरे वाला डैशकैम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 इंच का टचस्क्रीन, Android Auto और Apple CarPlay, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे कई शानदार फीचर्स हैं.
कंपनी ने S+ मॉडल को फिर से शुरू किया है, जो पेट्रोल में उपलब्ध है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-टोन अलॉय व्हील, 8 इंच का टचस्क्रीन, Android Auto और Apple CarPlay, रियर पार्किंग कैमरा, रियर AC वेंट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स हैं.
हुंडई ने S मॉडल को भी अपडेट किया है. अब इसमें रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, डुअल-टोन अलॉय व्हील, 8 इंच का टचस्क्रीन और Android Auto और Apple CarPlay जैसे फीचर्स मिलेंगे.
2025 Hyundai Exter: इंजन
Exter में पहले जैसा ही 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क देता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है. CNG इंजन 68 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क देता है, और यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है.