scorecardresearch

Hyundai EXTER CNG: टाटा मोटर्स के बाद दो गैस सिलेंडर के साथ आई हुंडई की कार, नई एक्सटर की कीमत, फीचर समेत डिटेल

अब हुंडई एक्सटर CNG कार सिंगल और डबल गैस सिलेंडर, दोनों विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने दो गैस सिलेंडर से लैस एक्सटर को 8.5 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर लॉन्च किया है.

अब हुंडई एक्सटर CNG कार सिंगल और डबल गैस सिलेंडर, दोनों विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने दो गैस सिलेंडर से लैस एक्सटर को 8.5 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai EXTER CNG

दो गैस सिलेंडर के साथ आने वाली हुंडई एक्सटर CNG कंपनी की पहली कार बन गई है. (Image: Hyundai)

टाटा मोटर्स भारत की पहली वाहन निर्माता थी जिसने दो गैस सिलेंडर टैंक के साथ CNG सेगमेंट को नया रूप दिया. दो टैंक के बावजूद कंपनी की कार में सामान रखने के लिए पर्याप्त बूट स्पेस बरकरार रहा. अब इस कतार में हुंडई भी शामिल हो गई है. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी ने अपनी सबसे छोटी SUV- एक्सटर में दो CNG सिलेंडर जोड़ दिया है. इसी के साथ दो गैस सिलेंडर से लैस हुंडई एक्सटर कंपनी की ऐसी पहली कार बन गई है. 

कार निर्माता कंपनी ने अपनी इस कार को 8.5 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर लॉन्च किया है. नया CNG वेरिएंट मौजूदा एक्सटर CNG से करीब 7,000 रुपये महंगी है. कंपनी अपने CNG लाइनअप में शामिल हुंडई एक्सटर के डबल (Hyundai Exter CNG Duo) और सिंगल गैस सिलेंडर मॉडल की बिक्री जारी रखेगी. यानी ग्राहक अब अपनी पसंद के हिसाब से एक्सटर CNG Duo और Exter CNG सिंगल सिलेंडर में से किसी एक या दोनों को खरीद सकते हैं.

Advertisment

Also read : Bajaj Freedom 125 एक रुपये में कराएगी 1 किमी का सफर, खरीदने से पहले जान लें बाइक की ये 5 खूबियां

Hyundai EXTER CNG: इन खूबियों से लैस हुंडई एक्सटर

हुंडई ने दो गैस सिलेंडर से लैस एक्सटर को Exter Hy-CNG Duo नाम दिया है. टाटा अल्ट्रोज की तरह एक्सटर में दिए गए दोनों सिलेंडर की टोटल कैपेसिटी 60 लीटर है. यानी एक सिलेंडर की कैपेसिटी 30 लीटर की है. कंपनी ने कार में दोनों गैस सिलेंडर को फिट करने में खास ध्यान रखा है. डबल CNG टैंक के अलावा हुंडई एक्सटर सीएनजी डुओ इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) से भी लैस है. इस यूनिट की मदद से पेट्रोल और CNG मोड के बीच बदलाव बड़े आसानी से किया जा सकेगा.

Hyundai EXTER CNG: इंजन स्पेक्स

रेगुलर मॉडल की तरह एक्सटर CNG डुओ में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 4- सिलेंडर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 68 bhp का पावर और 95.2 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. एक्सटर में वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे कई फीचर मिलते हैं.

Hyundai EXTER CNG: कीमत

हुंडई की एक्सटर सीएनजी डुओ तीन विकल्प - S, SX और Exter Knight SX में उपलब्ध है. डबल गैस सिलेंडर से लैस एक्सटर की कीमत 8.53 लाख रुपये से शुरू है. 

Hyundai Exter CNG डबल सिलेंडरकीमत, एक्स-शोरूम 
S8.53 लाख
SX9.23 लाख
Exter Knight SX9.38 लाख

एक्सटर सिंगल सिलेंडर की तुलना में डबल सिलेंडर कार 7,000 रुपये महंगी है. हुंडई जल्द ही Grand i10 Nios CNG और Aura CNG में डबल गैस सिलेंडर लॉन्च करेगी.

Hyundai Exter CNG सिंगल सिलेंडरकीमत, एक्स-शोरूम 
S8.43 लाख
SX9.16 लाख

वेरिएंट के आधार पर हुंडई एक्सटर की कीमत

हुंडई एक्सटर वेरिएंटदिल्ली में कीमत (एक्सशोरूम)
11.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - EX₹ 6 12 800
21.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - EX (O)₹ 6 48 300
31.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - S₹ 7 50 300
41.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - S (O)₹ 7 65 300
51.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - S₹ 8 22 900
61.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX₹ 8 23 300
71.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX Knight₹ 8 38 200
81.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER - S CNG₹ 8 43 300
91.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX Dual Tone₹ 8 47 300
101.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX Dual Tone Knight₹ 8 62 200
111.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O)₹ 8 87 300
121.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX₹ 8 90 300
131.2 l Kappa Petrol AMT EXTER - SX Knight₹ 9 05 200
141.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX Dual Tone₹ 9 15 300
151.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER - SX CNG₹ 9 16 300
161.2 l Kappa Petrol AMT EXTER - SX Dual Tone Knight₹ 9 30 200
171.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O)₹ 9 54 300
181.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect₹ 9 55 900
191.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect Knight₹ 9 70 800
201.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect Dual Tone₹ 9 70 900
211.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect Dual Tone Knight₹ 9 85 800
221.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O) Connect₹ 9 99 999
231.2 l Kappa Petrol AMT EXTER - SX (O) Connect Knight₹ 10 14 900
241.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O) Connect Dual Tone₹ 10 27 900
251.2 l Kappa Petrol AMT EXTER - SX (O) Connect Dual Tone Knight₹ 10 42 800
Hyundai Exter