scorecardresearch

Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: हुंडई एक्सटर और मारुति फ्रॉन्क्स के CNG मॉडल में कड़ा मुकाबला, कीमत, माइलेज देखकर तय करें आपके लिए क्या है बेहतर

Hyundai EXTER एक किलो CNG में 27.1 किलोमीटर ही चलेगी जबकि Maruti Suzuki Fronx S-CNG इतने में 28.51 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Hyundai EXTER एक किलो CNG में 27.1 किलोमीटर ही चलेगी जबकि Maruti Suzuki Fronx S-CNG इतने में 28.51 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai EXTER vs Maruti Fronx

Hyundai EXTER CNG की कीमत 8.24 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये तक है जबकि Maruti Fronx कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच है.

Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई SUV लॉन्च किए. मारुति ने इस साल अप्रैल के आखिरी हफ्ते में अपनी Fronx पेश की थी. पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस मारुति Fronx की एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है. अब मारुति ने चुपके से अपनी कॉम्पैक्ट SUV को CNG वर्जन में भी लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरूआती कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू है. दूसरी तरफ हुंडई ने भी बाजार में अपनी सबसे छोटी SUV- EXTER को CNG वर्जन में पेश की है. जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये से शुरू है. बाजार में आई दोनों CNG मॉडल की गाड़ियों का एक दूसरे से कड़ा मुकाबला है. खरीदने से पहले वेरिएंट के आधार पर कीमत, माइलेज, डायमेंशन, इंजन समेत तमाम फीचर के बारे में यहां देख सकते हैं.

Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: कीमत

हुंडई एक्सटर का CNG वर्जन बाजार में 2 वेरिएंट में मौजूद है. जिनमें से S CNG MT वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये और SX CNG MT वेरिएंट की कीमत 8.97 लाख रुपये है. एक्सटर के बाकी वेरिएंट की कीमतों का ब्योरा भी इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Advertisment
EXTER CNG वेरिएंटकीमत (एक्सशोरुम)
S CNG MT8.24 लाख रुपये
SX CNG MT8.97 लाख रुपये
EXTER CNG वेरिएंट की कीमत

मारुति सुजुकी अपने बलेनो आधारित Fronx को CNG वर्जन में भी लॉन्च किया. S-CNG ट्रिम में कंपनी इसे 2 वेरिएंट-सिग्मा और डेल्टा में पेश कर रही है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच है. Fronx S-CNG वर्जन की कीमत समान पेट्रोल मैनुअल वर्जन के मुकाबले करीब 95,000 रुपये अधिक है.

Fronx CNG वेरिएंटकीमत (एक्सशोरुम)
Sigma MT8.42 लाख रुपये
Delta MT9.28 लाख रुपये
Fronx CNG वेरिएंट की कीमत

Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: इंजन

Hyundai EXTER
Hyundai EXTER

एक्सटर CNG में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 bhp पावर और 95.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं मारुति Fronx S-CNG में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूएल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 76.5 bhp पावर और 98.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं.

Also Read: Hyundai EXTER, Tata Punch, Maruti Ignis या Citroen C3? आपके लिए सही है कौन सी मिनी SUV? कीमतों की तुलना के बाद करें फैसला

Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: माइलेज

Maruti Suzuki Fronx S-CNG
Maruti Suzuki Fronx S-CNG

बात करें माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि CNG वर्जन का एक्सटर एक किलो CNG के इस्तेमाल से 27.1 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जबकि मारुति का दावा है कि Fronx S-CNG एक किलो CNG के इस्तेमाल से 28.51 किलोमीटर तक चलेगी.

Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: डायमेंशन

डायमेंशन (mm)Hyundai EXTERMaruti Fronx
लंबाई38153 995
चौड़ाई17101 765
ऊंचाई16311 550
व्हील बेस24502 520
डायमेंशन के आधार पर तुलना

डायमेंशन के मामले में हुंडई एक्सटर और मारुति Fronx से थोड़ा अलग है. नीचे लिस्ट में देख सकते हैं कि एक्सटर की तुलना में Fronx लंबा और चौड़ा है. रही बात ऊंचाई की तो Fronx की ऊंचाई एक्सटर से कम है. हाल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किए Fronx की ऊंचाई 1550 मिमी है जबकि एक्सटर की ऊंचाई 1631 है. एक्सटर का व्हील बेस 2450 मिमी है जबकि Fronx का व्हील बेस मामूली सा बड़ा 2 520 मिमी है.

Hyundai Suv Maruti Suzuki Fronx Suvs