/financial-express-hindi/media/post_banners/abSVln8DCQBJ7aboxoId.jpg)
Hyundai EXTER CNG की कीमत 8.24 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये तक है जबकि Maruti Fronx कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई SUV लॉन्च किए. मारुति ने इस साल अप्रैल के आखिरी हफ्ते में अपनी Fronx पेश की थी. पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस मारुति Fronx की एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है. अब मारुति ने चुपके से अपनी कॉम्पैक्ट SUV को CNG वर्जन में भी लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरूआती कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू है. दूसरी तरफ हुंडई ने भी बाजार में अपनी सबसे छोटी SUV- EXTER को CNG वर्जन में पेश की है. जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये से शुरू है. बाजार में आई दोनों CNG मॉडल की गाड़ियों का एक दूसरे से कड़ा मुकाबला है. खरीदने से पहले वेरिएंट के आधार पर कीमत, माइलेज, डायमेंशन, इंजन समेत तमाम फीचर के बारे में यहां देख सकते हैं.
Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: कीमत
हुंडई एक्सटर का CNG वर्जन बाजार में 2 वेरिएंट में मौजूद है. जिनमें से S CNG MT वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये और SX CNG MT वेरिएंट की कीमत 8.97 लाख रुपये है. एक्सटर के बाकी वेरिएंट की कीमतों का ब्योरा भी इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
EXTER CNG वेरिएंट | कीमत (एक्सशोरुम) |
S CNG MT | 8.24 लाख रुपये |
SX CNG MT | 8.97 लाख रुपये |
मारुति सुजुकी अपने बलेनो आधारित Fronx को CNG वर्जन में भी लॉन्च किया. S-CNG ट्रिम में कंपनी इसे 2 वेरिएंट-सिग्मा और डेल्टा में पेश कर रही है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच है. Fronx S-CNG वर्जन की कीमत समान पेट्रोल मैनुअल वर्जन के मुकाबले करीब 95,000 रुपये अधिक है.
Fronx CNG वेरिएंट | कीमत (एक्सशोरुम) |
Sigma MT | 8.42 लाख रुपये |
Delta MT | 9.28 लाख रुपये |
Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: इंजन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/XMEBNJ5iseWOanwtiI6x.jpg)
एक्सटर CNG में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 bhp पावर और 95.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं मारुति Fronx S-CNG में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूएल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 76.5 bhp पावर और 98.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं.
Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: माइलेज
/financial-express-hindi/media/post_attachments/rTR6LksC0RRTnXmQHsiR.jpg)
बात करें माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि CNG वर्जन का एक्सटर एक किलो CNG के इस्तेमाल से 27.1 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जबकि मारुति का दावा है कि Fronx S-CNG एक किलो CNG के इस्तेमाल से 28.51 किलोमीटर तक चलेगी.
Hyundai EXTER vs Maruti Fronx: डायमेंशन
डायमेंशन (mm) | Hyundai EXTER | Maruti Fronx |
लंबाई | 3815 | 3 995 |
चौड़ाई | 1710 | 1 765 |
ऊंचाई | 1631 | 1 550 |
व्हील बेस | 2450 | 2 520 |
डायमेंशन के मामले में हुंडई एक्सटर और मारुति Fronx से थोड़ा अलग है. नीचे लिस्ट में देख सकते हैं कि एक्सटर की तुलना में Fronx लंबा और चौड़ा है. रही बात ऊंचाई की तो Fronx की ऊंचाई एक्सटर से कम है. हाल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किए Fronx की ऊंचाई 1550 मिमी है जबकि एक्सटर की ऊंचाई 1631 है. एक्सटर का व्हील बेस 2450 मिमी है जबकि Fronx का व्हील बेस मामूली सा बड़ा 2 520 मिमी है.