scorecardresearch

Kavya Maran Car Collection: फेरारी से लेकर रोल्स रॉयस तक, इन मंहगी गाड़ियों की शौकीन हैं काव्य मारन

Kavya Maran: काव्या मारन न सिर्फ क्रिकेट बल्कि महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं. इस बात का प्रमाण उनके गैराज में खड़ी कारें देती हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन के कलेक्शन में कौन-कौन सी लग्जरी कारें शामिल हैं, आइए एक नजर डालते हैं.

Kavya Maran: काव्या मारन न सिर्फ क्रिकेट बल्कि महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं. इस बात का प्रमाण उनके गैराज में खड़ी कारें देती हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन के कलेक्शन में कौन-कौन सी लग्जरी कारें शामिल हैं, आइए एक नजर डालते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
kavya maran

Kavya Maran: काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं. (Image: Insta)

Kavya Maran Car Collection: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच (IPL 2025) अपने चरम पर है. टूर्मामेंट के दौरान नए और पुराने खिलाड़ियों के साथ-साथ फ्रेंचाइजी के मलिक और मालकिन चर्चे में हैं. खासकर, सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन (Kavya Maran) अपनी क्रिकेट के प्रति दीवानगी के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. 33 साल की काव्या न सिर्फ क्रिकेट बल्कि महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं. इस बात का प्रमाण उनके गैराज में खड़ी कारें देती हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ के कलेक्शन में कौन-कौन सी लग्जरी कारें शामिल हैं, आइए एक नजर डालते हैं.

Kavya Maran : इन मंहगी गाड़ियों की शौकीन हैं काव्य मारन

Ferrari Roma

फेरारी रोमा सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन के गैराज में खड़ी प्रीमियम कारों में से एक है. शानदार लुक वाली इस कार की कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपये के आसपास है. रेड कलर की रेसिंग कार में (Rosso Corsa colour - racing red) में 3.9-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है जो 680 hp का पावर और 760 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ये कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे और 9.3 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. फेरारी रोमा को अधिकतम 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है.

Advertisment

Also read : Ghibli AI Image: क्या आप भी बनाना चाहते हैं घिबली एआई इमेज, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

BMW i7

काव्या के गैराज में ब्लैक सैफायर मेटैलिक पेंट वाली BMW i7 भी है. यह शानदार सेडान दोनों एक्सल पर लगी दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. BMW i7 में 101.7 kWh का बैटरी पैक है जिसे पूरी तरह चार्ज होने में सिर्फ़ 50 मिनट लगते हैं और इसकी रेंज 603 किलोमीटर तक है. यह ऑल-इलेक्ट्रिक कार 239 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है.

Bentley Bentayga EWB

काव्या के पास लाल रंग की Bentayga EWB कार है, जो 22 इंच के पहियों के साथ आती है और इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये के आसपास है. कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 542 hp का पावर और 770 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Also read : Gold ETFs : 15 गोल्‍ड स्‍कीम ने 1 साल में 31% से 33% दिए रिटर्न, क्‍या आपने सोने की इस रैली से कमाया मुनाफा

Rolls Royce Phantom VIII EWB

काव्या के पास रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB का एक ब्लैक-एंड-गोल्ड मॉडल भी है, जिसकी भारत में कीमत लगभग 12.2 करोड़ रुपये है. 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित यह लग्जरी सैलून 21-इंच के अलॉय व्हील्स के सहारे रोड पर भागती है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ इसका इंजन 571 hp का पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Ipl