scorecardresearch

दिसंबर में कावासाकी के चुनिंदा बाइक पर मिल रहा 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट, किस मॉडल पर कितनी है छूट, चेक करें

Kawasaki December 2023 Discounts : दिसंबर में कावासाकी बाइक पर 60,000 रुपये तक की छूट है. साल के अंत में मिलने वाली यह छूट MY2023 बाइक पर लागू है. खरीदार 31 दिसंबर, 2023 तक या स्टॉक में बाइक रहने तक फायदा उठा सकते हैं.

Kawasaki December 2023 Discounts : दिसंबर में कावासाकी बाइक पर 60,000 रुपये तक की छूट है. साल के अंत में मिलने वाली यह छूट MY2023 बाइक पर लागू है. खरीदार 31 दिसंबर, 2023 तक या स्टॉक में बाइक रहने तक फायदा उठा सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Kawasaki Ninja 400

Kawasaki India December 2023 Discounts : दिसंबर 2023 में कावासाकी इंडिया के किस बाइक पर कितनी छूट मिल रही है पूरी डिटेल यहां चेक करें..

Kawasaki Bike December 2023 Discounts : साल का आखिरी महीना चल रहा है और इस दौरान कावासाकी की बाइक पर पैसे बचाने का बेहतर मौका है. दिसंबर 2023 में बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) अपनी बाइक पर छूट की पेशकश कर रही है. देश में बाइक निर्माता अपनी लाइनअप में शामिल मोटरसाइकिल की एक रेंज भारी छूट के साथ बेच रही है. दिसंबर में कावासाकी बाइक पर 60,000 रुपये तक की छूट है. साल के अंत में मिलने वाली यह छूट MY2023 बाइक पर लागू है. खरीदार 31 दिसंबर, 2023 तक या स्टॉक में बाइक रहने तक फायदा उठा सकते हैं. किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है पूरी डिटेल चेक करें..

Kawasaki Versys 650

कावासाकी वर्सिस 650 (Kawasaki Versys 650) पर इस महीने 31 दिसंबर तक 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. बाइक की कीमत 7.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसमें 649cc का BS6 2.0 लीटर इंजन लगा है. यह इंजन 66 bhp का पावर और 61Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

Advertisment

Also Read : रणबीर कपूर की 'एनिमल' वर्ल्डवाइड 700 करोड़ क्लब में शामिल, कमाई के मामले में फिल्म का शाहरुख खान की 'पठान' से बेहतर है ट्रेंड

Kawasaki Ninja 650

दिसंबर 2023 में कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 649cc का BS6 2.0 लीटर इंजन लगा है. यह इंजन 68bhp पावर और 64 Nm टॉर्क जनरेट करता है. निंजा 650 की कीमत 7.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Kawasaki Ninja 400

कावासाकी निंजा 400 (Kawasaki Ninja 400) पर इस महीने 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. निंजा 400 में 399cc का BS6 2.0 लीटर इंजन दिया गया है. यह इंजन 45 bhp का पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह  बाइक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Also Read : Inox India IPO: 14 दिसंबर को खुलेगा 1459 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड 627-660 रुपये तय

Kawasaki Vulcan S

कावासाकी इंडिया दिसंबर 2023 में अपनी वल्कन एस (Kawasaki Vulcan S) को 60,000 रुपये तक की छूट के साथ बेच रही है. यह बाइक बाजार में सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. कावासाकी के इस बाइक में 649 cc का BS6 2.0 लीटर इंजन लगा है. यह इंजन 61bhp का पावर और 62.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Kawasaki India