scorecardresearch

रणबीर कपूर की 'एनिमल' वर्ल्डवाइड 700 करोड़ क्लब में शामिल, शाहरुख खान की 'पठान' से बेहतर है ट्रेंड

Animal Box Office Collection Day 10 : फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' की कमाई देश के भीतर 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है.

Animal Box Office Collection Day 10 : फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' की कमाई देश के भीतर 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Animal Worldwide Box Office Collection

Animal Box Office Collection : एनिमल ने कमाई के मामले में 10वें दिन यानी अपने दूसरे रविवार को शाहरुख खान की पठान और जवान को मात दे दी है.

Animal Box Office Collection Day 10 : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) ने दुनियाभर में कलेक्शन के मामले में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. एक्शन थ्रिलर ड्रामा एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से रिकॉर्ड बना रही है. फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' की कमाई देश के भीतर 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है.

700 करोड़ क्लब में शामिल हुई एनिमल

एनिमल ने कमाई के मामले में 10वें दिन शाहरुख खान की पठान और जवान को मात दे दी है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म 'एनिमल' ने अपने दूसरे रविवार को सभी भाषाओं में 37 करोड़ रुपये की कमाई की. रणबीर कपूर की फिल्म ने रिलीज के बाद 10दिन में 432.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. दुनिया भर में एनिमल की कमाई 700 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. फिल्म ने शनिवार तक 660 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

Advertisment

Also Read : एनिमल ने अपने दूसरे शुक्रवार को कमाए इतने करोड़, दुनियाभर में इस वीकेंड 600 करोड़ क्लब में होगी शामिल

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' और 'जवान' की तुलना में 'एनिमल' का दूसरा रविवार बेहतर रहा. फिल्म 'पठान' ने अपने दूसरे रविवार को 28.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि फिल्म 'जवान' ने 36.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं 'एनिमल' ने अपने दूसरे रविवार को 37 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे वीकेंड के बाद कुल कलेक्शन के मामले में एनिमल पहले से ही पठान से आगे है.

दूसरे रविवार के बाद 'पठान' की कमाई 429.9 करोड़ रुपये (जो इसका 12वां दिन था) रही, एक आंकड़ा जो एनिमल पहले ही पार कर चुका है. लेकिन 'जवान' अपने दूसरे वीकेंड (जो फिल्म का 11वां दिन था) के बाद 477 करोड़ रुपये की कमाई करने से काफी आगे थी.

Also Read : IPO Week: इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में सुपर एक्शन, कमाई का मौका दे रही हैं ये 7 कंपनियां, 80% तक GMP

एनिमल की इन फिल्मों के कलेक्शन पर है निगाहें

महिलाओं के प्रति द्वेष, हिंसा के लिए आलोचनाओं के घेरे में आने के बावजूद फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्श कर रही है. अब इस फिल्म की निगाहें गदर 2 के रिकॉर्ड पर है. सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 49 दिन में 525 करोड़ की कलेक्शन हासिल कर लिया था. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख की साल की साल की तीसरी फिल्म डंकी आने से पहले फिल्म को अब 10 दिनों का फ्री रन मिल गया है. इसके बाद 22 दिसंबर को प्रभास की एक्शन फिल्म सालार सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इससे पहले कि क्रिसमस पर रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों के कारण स्क्रीन काफी कम हो जाए, एनिमल को उम्मीद है कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाएगी. गदर 2 के अलावा एनिमल की निगाहें पठान और जवान पर भी है. पठान का देश के भीतर ऑल टाइम कलेक्शन 543 करोड़ रुपये और जवान का 640 करोड़ रुपये रही है.

Box Office Collections Ranbir Kapoor