scorecardresearch

Inox India IPO: 14 दिसंबर को खुलेगा 1459 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड 627-660 रुपये तय

Inox India IPO to Open: अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाते हैं तो इस हफ्ते आपके पास शानदार मौका है. क्रायोजेनिक स्‍टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्‍स इंडिया (Inox India) का आईपीओ इस हफ्ते 14 दिसंबर को निवेश के लिए खुल रहा है.

Inox India IPO to Open: अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाते हैं तो इस हफ्ते आपके पास शानदार मौका है. क्रायोजेनिक स्‍टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्‍स इंडिया (Inox India) का आईपीओ इस हफ्ते 14 दिसंबर को निवेश के लिए खुल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Allied Blenders IPO Review Subscribe or Avoid

Inox India IPO Price Band: आईनॉक्‍स इंडिया ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

Inox India IPO Detail: अगर आप आईपीओ मार्केट (IPO Market) में पैसा लगाते हैं तो इस हफ्ते आपके पास शानदार मौका है. क्रायोजेनिक स्‍टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्‍स इंडिया (Inox India) का आईपीओ इस हफ्ते 14 दिसंबर को निवेश के लिए खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज करीब 1459 करोड़ का है. यह आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 18 दिसंबर तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्‍यू 13 दिसंबर को ही खुल जाएगा.  यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इससे आने वाला फंड कंपनी को नहीं मिलेगा. 

आईपीओ के बारे में 

Inox India के आईपीओ का साइज 1459 करोड़ है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमेाटर्स सिद्धार्थ जैन (10,437,355 इक्विटी शेयर), पवन कुमार जैन (50,00,000 इक्विटी शेयर), नयनतारा जैन (50,00,000 इक्विटी शेयर) और इशिता जैन (12,00,000 इक्विटी शेयर) अपने शेयर बेचेंगे. इसके अलावा मंजू जैन, लता रुंगटा, भारती शाह, कुमुद गंगवाल, सुमन अजमेरा और रजनी मोहत्‍ता भी OFS के जरिए अपने शेयर बेचेंगे. इसमें कुल 22,110,955 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. 

Advertisment

RBI पॉलिसी के बाद निफ्टी पहली बार 21000 के पार, जारी रहेगी तेजी या अगली रैली के पहले आ सकती है बिकवाली

लॉट साइज 

इस आईपीओ में एक लॉट साइज में 22 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इसमें कम से कम 14,520 रुपये लगाने जरूरी होंगे. वहीं निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए 188,760 रुपये की बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा QIB के लिए रिजर्व है, जबकि 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी हिस्‍सा NII के लिए रिजर्व है. 

प्रमुख तारीख

IPO खुलने का दिन: 14 दिसंबर, 2023
IPO बंद होने की तारीख: 18 दिसंबर, 2023
एंकर निवेशकों के लिए: 13 दिसंबर, 2023
शेयर अलॉटमेंट: 19 दिसंबर, 2023
रिफंड: 20 दिसंबर, 2023
डीमैट अकाउंट में क्रेडिट: 20 दिसंबर, 2023
IPO लिस्टिंग: 21 दिसंबर, 2023

India Shelter IPO: प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय, अगले हफ्ते खुलेगा 1200 करोड़ का आईपीओ

कंपनी के फाइनेंशियल 

Inox India के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्‍त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्‍यू 609 करोड़, एक्‍सपेंस 478 करोड़ और PAT 96.11 करोड़ रहा था. वित्‍त वर्ष 2022 में ये आंकड़ा 804 करोड़, 630 करोड़ और 130.50 करोड़ था. जबकि वित्‍त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्‍यू, एक्‍सपेंस और PAT 984 करोड़, 779 करोड़ और 152.71 करोड़ रहा. वित्‍त वर्ष 2024 के पहले 6 महीने में कंनी का रेवेन्‍यू 580 करोड़, एक्‍सपेंस 444 करोड़ और PAT 103.34 करोड़ था. 

कंपनी के बारे में 

आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड क्रायोजेनिक उपकरण और सिस्टम डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्‍युफैक्‍चरिंग और इंस्‍टालेशन के क्षेत्र में 30 साल से अधिक समय से समाधान प्रदान कर रहा है. क्रायोजेनिक इक्विपमेंट सेक्‍टर में इसने पॉपुलर ब्रॉन्‍ड INOXCVA की स्थापना की है.

IPO Market Inox India Ipo