/financial-express-hindi/media/media_files/jTxGDUpvOPLXtVX0Uzkt.jpg)
Kawasaki Ninja Offers: इस साल दूसरा मौका है जब कंपनी ने अपनी बाइक पर ऑफर का एलान किया है. (Image: FE File)
Kawasaki gets Discount Voucher on its Ninja range: फेस्टिव सीजन से पहले कावासाकी ने बाइक लवर्स को खुशखबरी दी है. दरअसल कंपनी की निंजा रेंज में शामिल कई बाइक्स पर छूट मिल रही है. ऐसे में ग्राहकों के पास 25000 रुपये तक बचाने का मौका है. कावासाकी निंजा रेंज में 300, 500, 650 जैसे कई मॉडल शामिल हैं. किस मॉडल पर कितनी ऑफर मिल रही है यहां डिटेल देख सकते हैं.
किस बाइक पर कितना मिल रहा है ऑफर
सितंबर में कावासाकी निंजा रेंज पर छूट मिल रही है, जिसमें एंट्री-लेवल निंजा 300, हाल ही में लॉन्च निंजा 500 और निंजा 650 शामिल हैं. सितंबर 2024 में निंजा 300 और 500 मॉडल पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट वाउचर मिल रहा है, जिसका इस्तेमाल बाइक की ऑन-रोड कीमत को कम करने या एक्सेसरीज के लिए किया जा सकता है. इसी तरह बड़ी कावासाकी निंजा 650 पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट वाउचर मिल रहा है. ऐसे में ग्राहक इस महीने वाउचर के जरिए पैसे की बचत कर सकते हैं.
इस साल दूसरी बार हुआ ऐसा एलान
इस साल दूसरा मौका है जब कंपनी ने अपनी बाइक पर ऑफर का एलान किया है. इससे पहले मार्च 2024 में, कावासाकी ने 30,000 रुपये का एक समान ऑफर पेश किया था और छूट की फिर से शुरुआत ट्रायम्फ द्वारा भारत में नई डेटोना 660 लॉन्च करने का प्रभाव हो सकता है, जो सीधे तौर पर कावासाकी निंजा को टक्कर देती है.
Kawasaki Ninja Range: इंजन स्पेक्स
कावासाकी निंजा 650 में 649cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 67bhp पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं निंजा 500 में लगा डबल सिलेंडर 451cc का इंजन 45bhp पावर जनरेट करता है. एंट्री-लेवल निंजा 300 में लगा डबल सिलेंडर इंजन 39bhp पावर जनरेट करता है. बिक्री के मामले में कावासाकी ने अपने जापानी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है.