scorecardresearch

Tata Curvv vs Hyundai Creta: कर्व या क्रेटा, बेहतर कौन? कीमत, इंजन और फीचर देखकर करें फैसला

Tata Curvv vs Hyundai Creta: टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा कीमत और इंजन स्पेफिकेशन के मामले में एक दूसरे से कितना अलग हैं? इस बारे में यहां डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

Tata Curvv vs Hyundai Creta: टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा कीमत और इंजन स्पेफिकेशन के मामले में एक दूसरे से कितना अलग हैं? इस बारे में यहां डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Curvv vs Hyundai Creta comparison

Hyundai Creta vs Tata Curvv: टाटा मोटर्स ने कॉम्पिटेटिव प्राइस पर कर्व को लॉन्च करके बेस्ट सेलिंग मिड-साइज SUV हुंडई क्रेटा को चुनौती दी है. (Image: Tata Motors/Hyundai, Altered by FE)

Tata Curvv vs Hyundai Creta comparison: टाटा कर्व पेट्रोल-डीजल वेरिएंट का कार खरीदार बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं थे. जिसे बीते दिन कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. करीब एक महीने पहले बाजार में आई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक की कीमतों को लेकर कार खरीदारों में निराशा थी लेकिन पिछले दिन कर्व पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की कीमत सामने आने के बाद ग्राहक काफी हैरान है.

टाटा मोटर्स ने कॉम्पिटेटिव प्राइस पर कर्व को लॉन्च करके बेस्ट सेलिंग मिड-साइज SUV हुंडई क्रेटा को चुनौती दी है. टाटा कर्व, सिट्रोन बेसाल्ट के बाद अपने सेगमेंट में एंट्री करने वाली दूसरी SUV कूपे है. दोनों का आपस में एक दूसरे से मुकाबला भी है. दोनों नई कारें भले हीं SUV कूपे हैं लेकिन इनका मुकाबला मिड साइज SUV सेगमेंट में शामिल हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से भी है. अब सवाल यह है कि क्या कर्व मिड साइज SUV सेगमेंट में लंबे समय से राज कर रही क्रेटा को हटाने की क्षमता है?

Advertisment

कीमत के अलावा फीचर के मामले में टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा से कितनी अलग है? आइए जानते हैं.

Also read : Tata Curvv: टाटा कर्व का पेट्रोल-डीजल वेरिएंट लॉन्च, इस तारीख से होगी डिलीवरी, कीमत, वेरिएंट, फीचर समेत हर डिटेल

Tata Curvv vs Hyundai Creta: कीमत

कीमत के मामले में हुंडई क्रेटा टाटा कर्व से महंगी है. टाटा मोटर्स ने समझदारी दिखाते हुए पेट्रोल डीजल से चलने वाली कर्व को 10 लाख रुपये शुरूआती कीमत पर पेश है जबकि हुंडई क्रेटा की शुरूआती कीमत कर्व से लगभग एक लाख अधिक है.

Tata Curvv Petrol Diesel variants

फ्यूल वर्जन वाली टाटा कर्व को 4 वेरिएंट - स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एकॉम्पलिश्ड में पेश किया है. ये सभी ट्रिम कई विकल्प में उपलब्ध हैं. वहीं हुंडई क्रेटा E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) वेरिएंट में उपलब्ध है. एंट्रोडक्टरी प्राइस पर ग्राहक कर्व को 31 अक्टूबर तक बुक कर सकते हैं. कीमतों का ब्योरा नीचे दिया गया है.

Tata Curvv

Engines

6-speed manual7-DCT automatic
1.2-litre Revotron Rs 10 lakh — Rs 14.70 lakhRs 12.50 lakh — Rs 16.20 lakh
1.2-litre GDiRs 14 lakh — Rs 17.50 lakhRs 16.50 lakh — Rs 19 lakh
1.5-litredieselRs 11.50 lakh — Rs 17.70 lakhRs 14 lakh — Rs 19 lakh

इसके लिए बुकिंग जारी है. टाटा कर्व की डिलीवरी 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी. दूसरी तरफ भारतीय बाजार में नई क्रेटा की कीमत 11 लाख से 20.15 लाख के बीच है.

Hyundai Creta

Engines

6-speed manualCVT7-DCT automatic6-speed AT
1.5-litre NA Rs 11 lakh — Rs 17.42 lakhRs 15.86 lakh — Rs 18.88 lakh
1.5-litre Turbo PetrolRs 14 lakh — Rs 17.50 lakhRs 20 lakh — Rs 20.15 lakh
1.5-litre dieselRs 12.56 lakh — Rs 19 lakhRs 17.43 lakh — Rs 20.15 lakh

Also read : APY Explained : अटल पेंशन योजना से कैसे होगा हर महीने 10 हजार का इंतजाम, बेहद कम प्रीमियम में मिलती है गारंटीड इनकम

Tata Curvv vs Hyundai Creta: इंजन स्पेक्स

टाटा कर्व में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं. जिसमें पहला 1.2-लीटर TGDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 123bhp का पावर और 225Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें दूसरा 1.2-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 118bhp पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कर्व में तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन सबसे अधिक 260Nm टार्क और 116bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7 स्पीड DCT विकल्प जोड़ा गया है. कर्व भारत में बनी पहली डीजल गाड़ी है जो 7-स्पीड DCT से लैस है.

hyundai creta mid size SUV

वहीं हुंडई क्रेटा 3 इंजन विकल्प- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो और 1.5-लीटर डीजल. के साथ आती है. जबकि कर्व में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन नहीं मिलता है. क्रेटा का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 113 bhp पावर और 143.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिश के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक विकल्प जोड़ा गया है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 157.5 bhp पावर और 253 Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड डुअल-क्लच उपलब्ध है. डीजल इंजन 114bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प जोड़ा गया है.

Tata Curvv Hyundai Suv Tata Suv Best Selling SUV Hyundai Creta