/financial-express-hindi/media/media_files/oH4qU1apzgtvfwZc156M.jpg)
टाटा मोटर्स ने इस साल सितंबर में अपनी नेक्सॉन को तमाम बदलाव के साथ लॉन्च किया था.
Kia Sonet facelift vs Tata Nexon : सबकॉम्पैक्ट SUV स्पेस यकीनन मौजूदा समय में भारतीय कार बाजार में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट है. ऐसे में कार बनाने वाली कंपिनियों के लिए प्रासंगिक बने रहने और ग्राहकों की रुचि बनाए रखने के लिए अपनी सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में शामिल कारों को लगातार अपडेट करना जरूरी हो जाता है. हाल ही में अपडेट किए गए दो सबकॉम्पैक्ट SUV कार की तुलना यहां देख सकते हैं.
नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट (2024 Kia Sonet Facelift) बीते हफ्ते ग्लोबल डेब्यू हुआ, जिसमें एक्सटीरियर स्टाइल और कुछ अहम फीचर जोड़े गए. रही बात सोनेट की कीमतों का तो इसकी घोषणा कार निर्माता की ओर से कुछ दिनों बाद किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने इस साल सितंबर में अपनी नेक्सॉन को तमाम बदलाव के साथ लॉन्च किया था.
Kia Sonet Vs Tata Nexon : डायमेंशन
फेसलिफ्टेड किआ सोनेट और टाटा नेक्सॉन, दोनों डिजाइन के मामले में एक दूसरे से अलग हैं लेकिन डायमेंशन लगभग समान है. टाटा मोटर्स की नई नेक्सॉन अपडेटेड किआ सोनेट की तुलना में चौड़ा और लंबा है, जबकि सोनेट का व्हीलबेस थोड़ा लंबा है. दोनों SUV की समान लंबाई 3,995 मिमी है. सामान रखने के लिए सोनेट और नेक्सॉन की क्रमशः 385 लीटर और 382 लीटर की बूट कैपेसिटी है.
Also Read : Force Gurkha 5 Door आई नजर, जल्द होगी लॉन्च, मारुति जिम्नी को देगी टक्कर