/financial-express-hindi/media/media_files/P8zA929p26VEfZuxP83E.jpg)
Kia Sonet Old vs New : किआ सोनेट कार भारतीय बाजार में पहली बार अगस्त 2020 में लॉन्च हुई थी. उसके बाद से यह सबकॉम्पैक्ट SUV का पहला बड़ा अपग्रेड है.
Kia Sonet Old vs New : नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट (2024 Kia Sonet facelift) से हाल ही में पर्दा उठा है. यह कार भारतीय बाजार में पहली बार अगस्त 2020 में लॉन्च हुई थी. उसके बाद से यह सबकॉम्पैक्ट SUV का पहला बड़ा अपग्रेड है. फेसलिफ्टेड किआ सोनेट के स्टाइलिंग और फीचर में कुछ बदलाव किए गए हैं. आइए देखते हैं कि प्री-फेसलिफ्टेड सोनेट यानी पुरानी किआ सोनेट से नई सोनेट में क्या कुछ बदल किए गए हैं.
Kia Sonet old vs new: डिजाइन
फ्रंट वाले हिस्से की बात करें तो नई किआ सॉनेट में नए डिजाइन वाले L आकार के इंटीग्रेटेड एलईडी हेडलैम्प और डीआरएल सेटअप दिए गए हैं. पुरानी सोनेट की तर्ज पर फेसलिफ्टेड सोनेट में टाइगर नोज ग्रिल को बरकरार रखा गया है लेकिन इसमें ग्रिल का लुक अधिक एंगुलर नजर आता है. फ्रंट बम्पर में भी बदलाव किया गया है जिसमें अब अपडेटेड स्लीकर फॉग लैंप शामिल है. नई सोनेट में अपडेटेड एलॉय व्हील्स को छोड़कर बाकी साइड प्रोफाइल काफी हद तक पुरानी सोनेट के जैसा है.
Also Read : Yamaha MT-03 और YZF-R3 भारत में लॉन्च, नई बाइक्स की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
नई सोनेट के पिछले हिस्से में नए वर्टिकली ओरिएंटेड एलईडी टेललैंप दिए गए हैं, यह पुरानी सोनेट में रैपअराउंड यूनिट्स के बजाय पिक्सेलेटेड ट्रीटमेंट के साथ नजर आती है. दो टेललाइट्स को जोड़ने वाले टेलगेट की चौड़ाई में एक लाइट बार बरकरार रखा गया है. इसके अलावा, रियर बम्पर को भी रीप्रोफाइल किया गया है जिसमें फॉक्स डिफ्यूज़र (faux diffusers) नहीं है.
Kia Sonet old vs new: एंटीरियर और फीचर्स
नई सोनेट के केबिन एंटीरियर का लेआउट काफी हद तक पुरानी मॉडल के समान है, हालांकि, इसमें बहुत सारे फीचर जोड़े गए हैं. मिसाल के लिए इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम अब नए ग्राफिक्स के साथ अपडेटेड ओएस पर चलता है. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ भी ऐसा ही है. क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी पुरानी यूनिट से थोड़ा अलग है.
Also Read : क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर पाएं अधिक कैशबैक, इन बातों का ध्यान रख उठाएं ज्यादा लाभ
कार बनाने वाली सॉउथ अफ्रीका की कंपनी किआ ने अपनी नई सोनेट में एंटीरियर के कलर को अपडेट किया है. पुरानी किआ सोनेट की तुलना में फेसलिफ्टेड सोनेट में ब्लैक के साथ सेमी-लेदरअपहोल्स्ट्री, ब्लैक और बेज सेमी-लेदरअपहोल्स्ट्री, ब्लैक और ब्राउन के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्लैक लेदरट अपहोल्स्ट्री और ब्लैक एंटीरियर के साथ सेज ग्रीन लेदरअप होल्स्ट्री विकल्प पेश किए हैं.
इसके अलावा इसमें चार तरह से इलेक्ट्रिक पावर ड्राइवर सीट, एलईडी एम्बिएंट साउंड लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और सात-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं. फेसलिफ्टेड किआ सोनेट में बेहतर सेफ्टी सूट है, खास बात ये है कि नई सोने में लेवल 1 एडीएएस स्मार्ट सेंस है जिसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, फ्रंट कोलिजन अवॉर्यडेंस-असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट आदि जैसे फीचर्स शामिल है. अतिरिक्त सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें HTX के बाद से सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ABS, EBD, ESC, VSM, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं.
Kia Sonet old vs new: इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प
कार निर्माता पुरानी किआ सोनेट की तर्ज पर नई सोनेट में इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प को बरकरार रखेगी. एंट्री-लेवल वेरिएंट 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा. यह इंजन 82 bhp पावर और 115 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ विशेष रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जुड़ा है. दूसरा विकल्प 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 11 8 bhp पावर और 172 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन विकल्प के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्प - 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल शामिल है.
नई किआ सोनेट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 114 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है.