/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/12/NJWakdXDsY63ChMKyMPB.jpg)
Kia Syros ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें कार को सामने से टक्कर देने के बाद उसकी सुरक्षा की जांच की जाती है. (Image: FE File)
Kia Syros awarded with 5-star safety rating by Bharat NCAP: भारत में बनी किआ साइरोस (Kia Syros) को क्रैश टेस्ट में शानदार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस नई SUV को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) में बड़ों और बच्चों, दोनों की सुरक्षा के लिए 5 में से 5 स्टार दिए गए हैं. यह पहली मेड-इन-इंडिया किआ कार है जिसे Bharat NCAP या Global NCAP में इतनी बेहतरीन रेटिंग मिली है.
Syros ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.21 अंक और बच्चों की सेफ्टी में 49 में से 44.42 अंक हासिल किए हैं. इस टेस्ट में BNCAP ने Syros के दो वेरिएंट्स की जांच की - HTK (O) - 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और HTX Plus - 7-स्पीड ऑटोमैटिक DCT. दोनों वेरिएंट में 1.0 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.
क्रैश टेस्ट किए गए Kia Syros प्रोटोटाइप में जो सेफ्टी फीचर्स दिए गए थे, उनमें - 6 एयरबैग, रियर वाले हिस्से में बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (गाड़ी फिसलने से बचाने वाला सिस्टम), पैदल यात्रियों की सुरक्षा के उपाय, हर पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जो ड्राइवर को और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स प्रदान करता है.
Kia Syros के नीचे दिए गए वेरिएंट्स को भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
Sr No. | Kia Syros G1.0T-GDi Smartstream | Ratings Applicability | Month & Year of Assessment | |
6MT | 7DCT | |||
1 | HTK | HTK Plus | YES | February 2025 |
2 | HTK(O) | HTX | ||
3 | HTK Plus | HTX Plus | ||
4 | HTX | HTX Plus(O) |
Also read : Gold: फिर से बढ़ने लगी सोने की चमक, इसे नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं ये फैक्टर
Kia Syros: सेफ्टी टेस्ट में बड़ों की सुरक्षा के लिए इतने मिले अंक
Kia Syros ने सेफ्टी टेस्ट में बड़ों की सुरक्षा के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. भारत NCAP के फ्रंटल क्रैश टेस्ट (Frontal Offset Deformable Barrier Test) में किआ की इस नई कार को 16 में से 14.21 अंक मिले हैं. वहीं साइड क्रैश टेस्ट (Side Movable Deformable Barrier Test) में इसे पूरे 16 में से 16 अंक मिले. साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में इसका प्रदर्शन ठीक (OK) बताया गया. रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया कि ड्राइवर और आगे बैठे पैसेंजर के सिर और गर्दन की सुरक्षा अच्छी (Good) थी, जबकि ड्राइवर की छाती और घुटनों की सुरक्षा को ठीक-ठाक (Adequate) माना गया. कुल मिलाकर, कार की सुरक्षा का स्तर अच्छा (Good) आंका गया है.
Kia Syros: बच्चों की सुरक्षा के लिए भी शानदार प्रदर्शन
बच्चों की सुरक्षा के मामले में Kia Syros ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. भारत NCAP के डायनामिक टेस्ट में इसे 24 में से 23.42 अंक मिले. वहीं CRS इंस्टॉलेशन (चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम) में 12 में से 10 अंक और गाड़ी की सेफ्टी जांच (Vehicle Assessment) में 13 में से 9 अंक मिले. टेस्ट के दौरान दो डमी बच्चों - एक 18 महीने का और एक 3 साल का इस्तेमाल किया गया. दोनों बच्चों की डमी को पीछे की ओर मुंह करके (rearward-facing) चाइल्ड सीट में बैठाया गया था, जो कार की आगे वाली पैसेंजर सीट पर लगाई गई थी. इन सीटों को ISOFIX एंकर और सपोर्ट लेग की मदद से अच्छी तरह से फिक्स किया गया था ताकि सीटें सुरक्षित रहें.
18 महीने के बच्चे की डमी को सामने से टक्कर (Frontal Impact) के टेस्ट में 8 में से 7.58 अंक मिले, और साइड टक्कर (Side Impact) में पूरे 4 में से 4 अंक मिले.
3 साल के बच्चे की डमी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उसे सामने से टक्कर में 7.84 अंक (8 में से) और साइड टक्कर में भी 4 में से 4 अंक मिले.
दोनों ही डमी बच्चों को उत्कृष्ट सुरक्षा मिली, जो Kia Syros की चाइल्ड सेफ्टी को मजबूत साबित करता है.
Kia Syros: इंजन स्पेक्स
Kia Syros में दो तरह के इंजन विकल्प - 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (3-सिलेंडर) और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन (CRDi) मिलते हैं. 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 bhp पावर और 172 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.5-लीटर डीज़ल इंजन 114 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. दोनों इंजन को या तो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. यानी, आप अपनी पसंद के हिसाब से मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियर का विकल्प चुन सकते हैं.