/financial-express-hindi/media/media_files/WaG9jH919t9sC0MwQZHs.jpg)
आज यानी 12 जनवरी से 2024 महिंद्रा XUV400 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू होगी. महिंद्रा ने बताया 1 फरवरी से नई XUV400 प्रो की डिलीवरी शुरू होगी और 31 मई तक इंट्रोडक्टरी प्राइस पर इसकी डिलीवरी की जाएगी.
2024 महिंद्रा XUV400 फेसलिफ्ट (2024 Mahindra XUV400 facelift) से पर्दा उठ चुका है. नई कार की कीमत 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. महिंद्रा ने बताया 1 फरवरी से नई एक्सयूवी400 प्रो की डिलीवरी शुरू होगी और 31 मई तक इंट्रोडक्टरी प्राइस पर इसकी डिलीवरी की जाएगी. नई कार के लिए बुकिंग आज यानी 12 जनवरी से शुरू होगी और ग्राहक इंट्रोडक्टरी प्राइस पर 21,000 रुपये की कीमत में टोकन खरीद कर आर्डर दे सकेंगे.
Mahindra launches XUV400 Pro: अपडेटेड केबिन और फीचर्स
महिंद्रा XUV400 प्रो के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड, 7-इंच यूनिट की जगह अब 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है. इसके अलावा महिंद्रा ने एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर कंसोल दिया गया है. कार निर्माता ने महिंद्रा XUV400 में एड्रिनॉक्स कनेक्टेड सिस्टम को भी पेश किया है, जिसमें 50 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं.
Also Read : Crorepati Schemes: मंथली 10000 रुपये SIP+ 10% टॉप अप, 15 साल में बन जाएंगे करोड़पति
लेटेस्ट XUV400 प्रो में ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, रियर पैसेंजर्स के लिए यूएसबी पोर्ट और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.नई SUV में भी एलेक्सा का सपोर्ट मिलता है. डैशबोर्ड के सेंट्रल कंसोल को भी पूरी तरह से नए एयर कंडीशन वेंट्स, नए कंट्रोल स्विच और बीच में मल्टी-फंक्शनल डिस्प्ले के साथ दो रोटरी डायल के साथ नया रूप दिया गया है. महिंद्रा ने केबिन को ब्लैक इंटीरियर की जगह अब नए ब्लैक-बेज कलर संयोजन के साथ और सजाया है.
Mahindra XUV400 Pro: वेरिएंट
नई महिंद्रा XUV400 प्रो वैसे दो वेरिएंट में आने वाली है और बैटरी कैपेसिटी के आधार पर ये कार कुल मिलाकर ये कार 3 वेरिएंट में आएगी. सभी वेरिएंट में लैस बैटरी और प्राइस लिस्ट यहां देखें.
Mahindra XUV400 Pro: पावर और रेंज
महिंद्रा XUV400 प्रो तीन वेरिएंट ईसी प्रो, ईएल प्रो और लॉन्ग-रेंज ईएल प्रो में उपलब्ध है. पहले दो वेरिएंट में 34.5kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है ये 375 किमी की रेंज देती है. वहीं टॉप वेरिएंट में 39.4 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है जो 456 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. नई महिंद्रा XUV400 ईसी प्रो 3.3 kW एसी चार्जर के साथ आता है, जबकि ईएल प्रो डुओ को 7.2kW एसी चार्जर मिलता है. एक्सयूवी400 में सिंगल मोटर लगा है, जो 148 bhp का पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करती है.