scorecardresearch

नई महिंद्रा थार 5-डोर को मिलेगा बड़े साइज का टचस्क्रीन, टेस्टिंग के दौरान नजर आई कार की इंटीरियर

Mahindra Thar 5 door : महिंद्रा नए साल की पहली छमाही में नई 5 डोर थार को लॉन्च कर कर सकती है. भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद 5 डोर महिंद्रा थार में नई नेमप्लेट देखने को मिल सकती है.

Mahindra Thar 5 door : महिंद्रा नए साल की पहली छमाही में नई 5 डोर थार को लॉन्च कर कर सकती है. भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद 5 डोर महिंद्रा थार में नई नेमप्लेट देखने को मिल सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
5-door-Mahindra-Thar

दावा है कि चेन्नई के महिंद्रा रिसर्च वैली में टेस्टिंग के दौरान 5-डोर महिंद्रा थार की इंटीरियर कॉकपिट देखी गई.

Mahindra Thar 5-door to get bigger touchscreen : महिंद्रा थार 5 डोर का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. भारत में अपकमिंग SUV की टेस्टिंग जोरों पर है. दरअसल 5-दरवाजे वाली महिंद्रा थार देश के अलग-अलग हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान कई बार नजर आ चुकी है. वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की ओर से इसे 2024 की पहली छमाही में बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है, पिछले कुछ महीनों में अपकमिंग ऑफ-रोडर SUV के कई डिटेल्स इंटरनेट पर सामने आएं हैं.

टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई महिंद्रा थार की इंटीरियर

Mahindra Thar 5 Door Dash board Layout इंटरनेट पर हाल ही में महिंद्रा थार 5 डोर से जुड़े कुछ अहम डिटेल शेयर किए गए हैं. दावा है कि 5-डोर थार के एंटीरियर कॉकपिट को चेन्नई के महिंद्रा रिसर्च वैली में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. बताया जा रहा है कि 5-डोर थार का डैशबोर्ड लेऑउट मौजूदा 3-डोर थार के जैसा ही रखा गया है लेकिन अपकमिंग थार में कुछ विजुअल चेंज किए गए हैं. 

Advertisment

Also Read : जवान से लेकर द केरल स्टोरी तक, 2023 में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट

इंटीरियर की बात करें तो 5 डोर थार में डैशबोर्ड सिर्फ ब्लैक कलर में होने की बजाय डुअल टोन यानी दो कलर में होंगे. इसमें ब्लैक के साथ टैन शेड भी नजर आएगा. इसके लिए टचस्क्रीन का कटऑउट अधिक बड़ा है. इससे साफ जाहिर है कि अपकमिंग 5 डोर थार में बड़े आकार का इंफोटेनमेंट यूनिट मिल सकता है. साथ ही यह भी उम्मीद है कि इस स्क्रीन पर यूजर इंटरफेस मौजूदा थार से अलग होगा.

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हाउसिंग भी थोड़ा अलग दिखता है. बताया जा रहा है कि 5 डोर थार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हाउसिंग लेऑउट अलग होगा. 3-डोर थार की तरह ही बाकी फीचर अपकमिंग थार में नजर आएंगे. इससे पहले इंटरनेट पर शेयर किए इमेज सेट में खुलासे हुए थे कि इसमें नए फ्रंट आर्म रेस्ट, ए और बी-पिलर पर सनरूफ और ग्रैब हैंडल होंगे. उम्मीद है कि तमाम फीचर काफी हद तक 3 डोर थार के जैसे मिलेंगे.

अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर में थोड़े बहुत विजुअल चेंजेंज देखने को मिल सकते हैं. जिसमें रिडिजाइन फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड टेलाइट्स, नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील, नए फ्रंट और रियर बंपर शामिल है. इसमें एक अहम बदलाव- कार की लंबाई बढ़ जाएगी और पिछले हिस्से वाला डोर के लिए व्हीलबेस की साइज भी बढ़ जाएगी.

Mahindra Thar