scorecardresearch

Top Movies in 2023: जवान से लेकर द केरल स्टोरी तक, 2023 में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट

2023 भारतीय सिनेमा के लिए सुनहरा साल यानी गोल्डेन ईयर रहा. इस दौरान आई जवान, पठान, गदर 2, सालार जैसी फिल्मों ने देश और दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड तोड़े और भारी कलेक्शन करने में कामयाब हुईं.

2023 भारतीय सिनेमा के लिए सुनहरा साल यानी गोल्डेन ईयर रहा. इस दौरान आई जवान, पठान, गदर 2, सालार जैसी फिल्मों ने देश और दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड तोड़े और भारी कलेक्शन करने में कामयाब हुईं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best Indian Movies in 2023

2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

2023 में शाहरुख खान की 'पठान से लेकर हाल ही में रिलीज हुई प्रभास की 'सालार तक, भारतीय सिनेमा ने देश और दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और नए बनाए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों का कुल रेवेन्यू लगभग 12,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. यह पिछले साल की तुलना में 15 से 20 फीसदी अधिक है.

अब जब 2023 अलविदा कहने के कगार पर है तो ट्रेड एनालिस्ट इसे भारतीय सिनेमा के लिए 'सुनहरा साल यानी गोल्डेन ईयर' बता रहे हैं. दरअसल इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर देश और दुनिया में कई सफल फिल्में बड़ी कमाई करने में कामयाब रही. बॉक्स ऑफिस पर साल के दौरान लंबे समय तक शाहरुख खान अपनी फिल्मों के जरिए राज किया. 2023 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से दो ब्लॉकबस्टर बनी और तीसरी फिल्म हिट बनने की राह पर है. 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Advertisment

जवान

2023 में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर शाहरुख खान की जवान का नाम दर्ज है. फिल्मकार एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जवान' शाहरुख की इस साल की दूसरी फिल्म रही है और ये सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी. इंडस्ट्री ट्रैक्स sacnilk के मुताबिक शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर देश के भीतर 760 करोड़ (ग्रास) का कलेक्शन किया था. इसने दुनियाभर में 400 करोड़ कमाए थे. बात करें जवान के कुल कलेक्शन की तो इसका वर्ल्डवाइड 1,160 करोड़ टोटल कलेक्शन रहा. एक्शन थ्रिलर एक ऐसे इंसान की भावनात्मक यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा अहम किरदार प्ले किया है.

Also Read : Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा, तस्वीरों में झलक

पठान

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी शाहरुख खान की ही फिल्म पठान का नाम दर्ज है. सिनेमाघरों में फिल्म पठान इस साल की शुरूआत में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किंग खान के लिए शानदार वापसी थी. इंडस्ट्री ट्रैक्स sacnilk के मुताबिक फिल्म पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,055 करोड़ रहा. जिसमें देश के भीतर 657.5 करोड़ (ग्रास) और विदेशी बाजार से 397.5 करोड़ की कमाई शामिल है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी थे.

एनिमल

लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह पाने वाली फिल्म एनिमल है. पहली दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने में सफल हुई. फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्श में बनी इस फिल्म का 882.4 वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक ऑल टाइम ब्लाकबस्टर ने भारत में 643.4 करोड़ रुपये और विदेशों में 239 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अहम किरदार में हैं.

Also Read: निवेशकों पर धनवर्षा करने वाले टॉप 10 इंडेक्स फंड, 1 साल में दिया 47 से 60% तक रिटर्न

गदर 2

इस लिस्ट में गदर 2 चौथे पायदान पर है. इस साल 11 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म साल 2001 में रिलीज आई 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल है. जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना के किरदार में दो दशक बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. फिल्मकार अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग के इर्द-गिर्द घूमती है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 686 करोड़ रहा. जिसमें भारत में ग्रास कलेक्शन 620.5 करोड़ और विदेशों से 65.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

जेलर

रजनीकांत की एक्शन कॉमेडी फिल्म जेलर इस लिस्ट में पाचवें पायदान पर है. यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्मकार नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन वाली ये फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशी बाजारों में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक जेलर का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 604.5 करोड़ रहा. जिसमें भारत में 408.5 करोड़ और विदेशी बाजार से 196 करोड़ रुपये जुटाए.

लियो

इस लिस्ट में लियो छठे नंबर पर है. फिल्मकार लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म लियो सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. एक्टर विजय के इस फिल्म का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 605.9 करोड़ है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक देश के भीतर लियो का कलेक्शन 401.9 करोड़ और विदेशी बाजारों से इसने 204 करोड़ इकट्ठे किए. फिल्म ने देश के भीतर 341.04 करोड़ रुपये की कमाई की है. विजय के अलावा, इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन सर्जा और तृषा अहम किरदार में नजर आते हैं.

सालार

तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रभास की लेटेस्ट फिल्म सालार अभी भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के सातवें दिन इसने देश के भीतर 13.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अबतक कुल 308.9 करोड़ इकट्ठा कर चुकी है. सालार के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा 500 करोड़ को पार कर गया है.

आदिपुरुष

इस लिस्ट में जगह पाने वाली प्रभास की यह इस साल दूसरी फिल्म है. आदिपुरुष का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 393 करोड़ रहा है. देश के भीतर इस फिल्म ने 288.15 करोड़ कमाए थे. फिल्म का देश के भीतर ग्रास कलेक्शन 343 करोड़ और विदेशी बाजारों से 50 करोड़ जुटाए.

टाइगर 3

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 464 करोड़ रहने के बावजूद फिल्म टाइगर इस लिस्ट में नौवें पायदान पर है. दरअसल भारत में इसकी कमाई 282.79 करोड़ रही. बात करें ग्रास कलेक्शन की तो टाइगर 3 का देश के भीतर ग्रास कलेक्शन 339.5 करोड़ रहा है. इसने विदेशी बाजारों से 124.5 करोड़ इकट्ठे किए थे.

द केरल स्टोरी

भारतीय फिल्मों के इस लिस्ट में दसवें नंबर पर द केरल स्टोरी है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक इसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 302 करोड़ रहा है. फिल्म ने देश के भीतर 241.74 करोड़ की कमाई की थी. इसका भारत में ग्रास कलेक्शन 286.5 करोड़ और विदेशी बाजारों में 15.5 करोड़ रहा है.

Box Offce Collection