scorecardresearch

नई XUV300 की बुकिंग कल से शुरू, कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन, ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

New XUV300 booking: भारतीय बाजार में नई महिद्रा कार की कीमत 7.49 लाख से 15.49 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. नए अवतार में आई Mahindra XUV300 के लिए आधिकारिक तौर पर कल यानी बुधवार 15 मई को बुकिंग शुरू हो रही है.

New XUV300 booking: भारतीय बाजार में नई महिद्रा कार की कीमत 7.49 लाख से 15.49 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. नए अवतार में आई Mahindra XUV300 के लिए आधिकारिक तौर पर कल यानी बुधवार 15 मई को बुकिंग शुरू हो रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mahindra XUV 3XO Booking begins on tomorrow

Mahindra XUV 3XO का मुकाबला टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), मारुति ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सोनेट (Kia Sonet) से है. (Image: Mahindra)

Mahindra XUV 3XO bookings to begin on Wednesday: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई XUV 3XO मॉडल लॉन्च की. अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV- Mahindra XUV300 को कंपनी ने अपडेट के साथ बाजार में पेश की. नए अवतार में आई Mahindra XUV300 के लिए आधिकारिक तौर पर कल यानी बुधवार 15 मई को बुकिंग शुरू हो रही है. महिंद्रा की इस नई SUV को 21,000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर ऑर्डर दिया जा सकता है. खरीदार महिंद्रा के शोरूम या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑर्डर दे सकते हैं. Mahindra XUV 3XO का मुकाबला टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), मारुति ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सोनेट (Kia Sonet) से है.

नए अवतार में आई Mahindra XUV300 के एक्सटीरियर और इंटीरियर वाले हिस्से में ढेरों बदलाव किए गए हैं. इसमें तमाम नए फीचर्स जोड़े गए हैं. यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS जैसे फीचर मिल रहे हैं. नई कार में 360 डिग्री कैमरा, लार्ज इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर और तमाम सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. बेहतरीन लुक-डिजाइन और शानदार कलर विकल्प में आई XUV 3XO के बेस वेरिएंट की कीमत सिर्फ 7.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली XUV 3XO वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Advertisment

Also read : Golden Years of Retirement : रिटायरमेंट पर कितना फंड होगा पर्याप्‍त, 30 साल में 4 से 5 गुना बढ़ने वाला है खर्च

Mahindra XUV 3XO: वेरिएंट के आधार पर कीमत 

महिंद्रा XUV 3XO को MX1, MX2, MX3, AX5, AX7 जैसे 5 ट्रिम लेवल के कुल 15 से अधिक वेरिएंट में पेश किया गया है. यहां वेरिएंट के आधार पर सभी की कीमते में देख सकते हैं.

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
MX1 TCMPFi PETROL7.49 लाख रुपये
MX2 Pro TCMPFi PETROL8.99 लाख रुपये
MX2 Pro TCMPFi PETROL9.99 लाख रुपये
MX2 DIESEL9.99 लाख रुपये
MX3 Pro TCMPFi PETROL9.99 लाख रुपये
MX3 TCMPFi PETROL10.49 लाख रुपये
MX3 TCMPFi PETROL10.99 लाख रुपये
MX3 Pro DIESEL11.39 लाख रुपये
MX3 Pro TCMPFi PETROL11.49 लाख रुपये
MX3 DIESEL11.69 लाख रुपये
MX2 Pro DIESEL10.39 लाख रुपये
AX5 TCMPFi PETROL10.69 लाख रुपये
AX5 Luxury TGDi PETROL11.99 लाख रुपये
AX5 DIESEL12.09 लाख रुपये
AX5 TCMPFi PETROL12.19 लाख रुपये
AX5 DIESEL12.89 लाख रुपये
AX5 Luxury TGDi PETROL13.49 लाख रुपये
AX7 TGDi PETROL12.49 लाख रुपये
AX7 DIESEL13.69 लाख रुपये
AX7 Luxury TGDi PETROL13.99 लाख रुपये
AX7 TGDi PETROL13.99 लाख रुपये
AX7 DIESEL14.49 लाख रुपये
AX7 Luxury DIESEL14.99 लाख रुपये
AX7 Luxury TGDi PETROL15.49 लाख रुपये

महिंद्रा XUV 3XO को रेड, व्हाइट, येलो समेत 8 कलर विकल्प और कई डबल कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है. नई कॉम्पैक्ट SUV लुक और डिजाइन के मामले में काफी जबरदस्त है. 

Also read : Zomato के शेयर में मिल सकता है 37% रिटर्न, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, क्या है वजह

New Mahibdra XUV300:  इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा की नई SUV में कई इंजन विकल्प मिलते हैं. इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश किया गया है. कंपनी का कहना है कि Mahindra XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक विकल्प जोड़ा गया है. माइलेज की बात करें तो इसका मैनुअल वेरिएंट एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 18.89 किमी माइलेज देगी. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Mahindra XUV 3XO कार प्रति लीटर 17.96 किमी तक का माइलेज देती है. 

इंजन टाइपपावरटॉर्कट्रांसमिशनमाइलेज
1.2 L mStallion – TGDi engine128 bhp230 NmMT20.1 km/l
6-AT18.2 km/l
1.2 L mStallion TCMPFi engine109 bhp200 NmMT18.89 km/l
6–AT17.96 km/l
1.5 L Turbo Diesel with CRDe115 bhp300 NmMT20.6 km/l
6 – AutoSHIFT+21.2 km/l

वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. डीजल मैनुअल वेरिएंट एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 20.6 किमी माइलेज देगी. इसकी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Mahindra XUV 3XO प्रति लीटर 21.2 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम होगी. इसके अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल वेरिएंट तीन ड्राइव मोड- जिप (ZIp), जैप (Zap) और जूम (Zoom) के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि महिंद्रा की ये SUV सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है यानी पावर और परफॉर्मेंस के मामले में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं.

Mahindra and Mahindra