scorecardresearch

Zomato के शेयर में मिल सकता है 37% रिटर्न, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, क्या है वजह

Zomato Profit : कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ का घाटा हुआ था; फिलहाल कंपनी लगातार 4 तिमाही से अपना मुनाफा बनाए रखने में कामयाब रही है.

Zomato Profit : कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ का घाटा हुआ था; फिलहाल कंपनी लगातार 4 तिमाही से अपना मुनाफा बनाए रखने में कामयाब रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Buy or Sell Zomato, what brokerage houses says

Buy Zomato : नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. (Reuters)

Zomato Stock Price Today : आज के कारोबार में ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 6 फीसदी कमजोर होकर 182 रुपये (Zomato Stock Price) पर पहुंच गया, जबकि यह 13 मई को 194 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बीते वित्‍त वर्ष की मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे, जो मिले जुले रहे हैं. कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ का घाटा हुआ था; फिलहाल कंपनी लगातार 4 तिमाही से अपना मुनाफा बनाए रखने में कामयाब रही है. नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं और निवेश की सलाह (Buy Zomato) दे रहे हैं. ब्रोकरेज की ओर से सबसे ज्‍यादा टारगेट प्राइस 250 रुपये रखा गया है, जो करंट प्राइस से 38 फीसदी ज्‍यादा है.

Tata Motors Alert : स्टॉक 10% तक टूटा, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, क्या दूर रहने में ही भलाई

इस साल 53% मजबूत हुआ स्टॉक

Advertisment

जोमैटो का शेयर इस साल के टॉप गेनर्स में रहा है. 1 जनवरी से अबतक शेयर में 53 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं बीते 1 साल में शेयर करीब 200 फीसदी मजबूत हुआ है. इस दौरान शेयर का भाव 64 रुपये से बढ़कर 194 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के लिए 207 रुपये 1 साल का हाई है. 

ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट

CLSA

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस : 248 रुपये

Bernstein

रेटिंग: Outperform
टारगेट प्राइस : 230 रुपये

मॉर्गन स्टैनले

रेटिंग: Overweight
टारगेट प्राइस : 180 रुपये

जेफरीज

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस : 230 रुपये

नोमुरा

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस : 225 रुपये

CITI

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस : 235 रुपये

UBS

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस : 250 रुपये 

नुवामा

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस : 245 रुपये

Top 100 Stocks : ये फ्रंटलाइन स्टॉक 3 साल के रिटर्न में FD को नहीं दे पाए मात, कई ने निवेशकों को कराया घाटा

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस नुवामा का कहना है कि जोमैटो का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 3560 करोड़ रुपये (+8.3% QoQ, +73.2% YoY) रहा, जो उम्मीद के मुताबिक रहा. EBITDA मार्जिन 2.4% (+80बीपीएस QoQ) रहा जबकि अनुमान 2.7 फीसदी रहने का था. कंपनी का PAT 1750 मिलियन रहा है जो हमारे अनुमान 1920 मिलियन से कम था. ब्लिंकिट ने Q4FY24 में डार्क स्टोर की संख्या 525 की तुलना में FY25 के अंत तक बढ़ाकर 1000 करने की योजना बनाई है. हालांकि इससे शॉर्ट टर्म प्रॉफिबिलिटी पर असर पड़ेगा. 

ब्रोकरेज हाउस UBS का कहना है कि 1) अगले कुछ साल के लिए एडजस्टेड रेवेन्यू में 40%+ सालाना ग्रोथ का गाइडेंस अच्छा है; 2) कंपनी ने Q1FY25 में 100 स्टोर (मार्च के अंत तक 526) जोड़ने और वित्त वर्ष 25 के अंत तक 1000 स्टोर तक पहुंचने की योजना के साथ क्विक कॉमर्स को "दोगुना" करने की योजना बनाई है; 3) ब्लिंकिट के तेजी से विस्तार के बावजूद, 4-5% मध्यम अवधि के लक्ष्य के साथ, अगले कुछ तिमाहियों के लिए EBITDA मार्जिन को "शून्य के आसपास" एडजस्ट किया गया; 4) टॉप 8 शहरों (दिल्ली एनसीआर के बाद) में क्विक कॉमर्स पहुंच को दिल्ली के लेवल तक बढ़ाने का लक्ष्य, जो उन शहरों में GOV  में 4 गुना तक बढ़ोताी को लीड कर सके; 5) ब्लिंकिट लीडरशिप टीम और वरिष्ठ कर्मचारियों को ईएसओपी के अनुदान के कारण Q4FY24 में ईएसओपी की लागत बढ़ गई है. इसके और बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन रेवेन्यू के फीसदी के रूप में कुल कर्मचारी लागत में गिरावट जारी रहेगी. बकाया शेयरों के 2 फीसदी का अतिरिक्त ईएसओपी पूल बनाने का प्रस्ताव किया गया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Zomato Buy Zomato Zomato Stock Price