scorecardresearch

Mahindra XUV 3XO सोमवार को होगी लॉन्च, नई SUV में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

Mahindra XUV 3XO भारतीय बाजार में कल यानी सोमवार 29 अप्रैल को लॉन्च के लिए तैयार है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा की लेटेस्ट कॉम्पैक्ट SUV पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चें में रही है.

Mahindra XUV 3XO भारतीय बाजार में कल यानी सोमवार 29 अप्रैल को लॉन्च के लिए तैयार है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा की लेटेस्ट कॉम्पैक्ट SUV पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चें में रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO: यह मुख्य रूप से Mahindra XUV300 का अपडेटेड वर्जन है. अपकमिंग कार में कई नए फीचर दिए गए हैं. (Image: X/@MahindraXUV3XO)

Mahindra XUV 3XO to laucnch on April 29: महिंद्रा एक्सयूवी थ्रीएक्सओ (Mahindra XUV 3XO) भारतीय बाजार में कल यानी सोमवार 29 अप्रैल को लॉन्च के लिए तैयार है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा की लेटेस्ट कॉम्पैक्ट SUV पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चें में रही है. यह मुख्य रूप से Mahindra XUV300 का अपडेटेड वर्जन है. अपकमिंग कार में कई नए फीचर दिए गए हैं.

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट भारतीय यात्री वाहन बाजार में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी केटेगरी में से एक है. अपकमिंग XUV 3XO के साथ, महिंद्रा का मकसद इस सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करना है. हालांकि, यह महिंद्रा के लिए एक कठिन काम होगा, क्योंकि इस सेगमेंट में महिंद्रा XUV 3XO को मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी गाड़ियां टक्कर देंगी.

Advertisment

Also Read : Bajaj Pulsar 400 की डिटेल हुई लीक, लॉन्च से पहले जानिए प्रीमियम बाइक की खासियत

Mahindra XUV 3XO: एक्सटीरियर डिजाइन

एक्सटीरियर की बात करें तो अपकमिंग महिंद्रा XUV 3XO कॉम्पैक्ट SUV पूरी तरह से रिफ्रेश डिजाइन के साथ आती है जो इसे महिंद्रा XUV300 से अलग करती है. नई SUV में अपडेटेड फ्रंट प्रोफाइल है, जिसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स (projector headlamps) और इनवर्टेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (inverted LED daytime running lights) से घिरा एक नए डिजाइन वाला रेडिएटर ग्रिल है. नई कार के बम्पर को भी काफी अपडेटेड किया गया है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो, SUV में नए डिजाइन के अलॉय व्हील और डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं. वहीं का के पिछले हिस्से में नए डिजाइन के LED टेललाइट्स और एक अपडेटेड बम्पर है.

Mahindra XUV 3XO: इंटीरियर डिजाइन

इंटीरियर की बात करें तो, कार के केबिन में भी कई बदलाव नजर आएंगे. नई महिंद्रा XUV 3XO SUV तमाम नए फीचर के साथ आएगी. रिवाइज्ड लेआउट और नए फीचर के साथ नई कार मौजूगा महिंद्रा XUV300 की तुलना में अधिक अपडेटेड और शानदार दिखती है. इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ (panoramic sunroof) मिलता है, जिसे स्काईरूफ (skyroof) कहा जाता है. बताया जा रहा है कि अपने सेगमेंट में मिलने वाला ये सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ है. इसके अलावा अपकमिंग SUV में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और AdrenoX ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system) मिलता है, इस तरह का सिस्टम पहले महिंद्रा XUV700 में देखा जा चुका है. उम्मीद है कि कार में 360-डिग्री कैमरा भी पेश किया जाएगा.

Mahindra XUV 3XO: इंजन स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा XUV 3XO में XUV300 जैसा ही इंजन विकल्प बरकरार रहने की संभावना है. इस कॉम्पैक्ट SUV को पावर देने के लिए 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प होगा. साथ ही इसमें 1.2 लीटर TGDI पेट्रोल इंजन विकल्प भी होगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT विकल्प मिलने की उम्मीद है. नई SUV का पावर और टॉर्क आउटपुट मौजूदा महिंद्रा XUV300 के बराबर या थोड़ा ज्यादा हो सकता है.

Mahindra Xuv300