/financial-express-hindi/media/media_files/OgvNj8DSvbowIh6gw7yt.jpg)
Mahindra XUV 3XO और Mahindra XUV, दोनों कार एक दूसरे से कितनी अलग है. खरीदने से पहले इन दोनों के बीच अंतर चेक कर लें. (Image: Mahindra, Altered by FE)
Mahindra XUV 3XO vs Mahindra XUV300; Mahindra XUV300 old vs New: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने के अंत में अपनी लोकप्रिय मॉडल महिंद्रा XUV300 के अपडेटेड वर्जन को पेश किया. भारतीय बाजार में आकर्षक नाम महिंद्रा XUV 3XO के साथ आई नई SUV में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें तमाम नए फीचर्स जोड़े गए हैं. यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिल रहा है. इसके अलावा लेटेस्ट कार में स्मार्ट सेंस लेवल 2 ADAS फीचर, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की दो-दो स्क्रीन, हरमन कार्डन का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं. अपडेटेड महिंद्रा XUV300 में कई ऐसे फीचर जोड़े गए हैं जो पुरानी मॉडल में नहीं मिलते हैं. अगर आप दोनों में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध महिंद्रा XUV300 और महिंद्रा XUV 3XO के बीच अंतर देख फैसला ले सकते हैं.
डिजाइन चेंज
मौजूदा XUV300 की तुलना में अपनी XUV 3XO को महिंद्रा ने कई बदलाव के साथ लॉन्च किया है. नई SUV के प्रोफाइल सिल्हूट को बरकरार रखा गयाहै लेकिन फ्रंट और रियर वाले हिस्से में अपडेट नजर आता है. लेटेस्ट कार में महिंद्रा लोगो के साथ अपडेटेड ब्लैक ग्रिल और क्रोम में वर्टिकल बार, C-आकार का नया LED DRLs सेटअप, LED हेडलाइट, नया बम्पर और अधिक क्रीज वाला बोनट शामिल है. रियर वाले हिस्से में नए डिजाइन वाले बम्पर और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स को भी अपडेट किया गया है.
पैनोरमिक सनरूफ फीचर से लैस अपने सेगमेंट की बनी पहली कार
यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिल रहा है. भारतीय कार बाजार में ज्यादातर ग्राहकों को इस फीचर से लैस गाड़ियों की तलाश होती है. XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ लगभग 70 फीसदी कार की छत को कवर करता है और ये इलेक्ट्रॉनिक रूप से संचालित होता है. मौजूदा महिंद्रा XUV300 में पैनोरमिक सनरूफ फीचर नहीं है.
नई कार में मिलते हैं कई लेटेस्ट फीचर्स
महिंद्रा ने अपनी नई XUV 3XO को कई ऐसी खूबियों के साथ पेश की है जो मौजूदा XUV300 में नहीं मिलता है. इनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, 360 डिग्री कैमरा, 6 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे कुछ लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं.
अब पहले से बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है
महिंद्रा ने XUV 3XO में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जबकि मौजूदा XUV300 में 9 इंच का ये स्क्रीन है. इसके अलावा नई कार के और बेहतरी के लिए महिंद्रा ने XUV 3XO में AdrenoX यूजर इंटरफेस जोड़ा है. यह नया फीचर XUV700 और Scorpio N जैसी गाड़ियों में मिलता है.
ड्राइवर डिस्प्ले की साइज बढ़ी
XUV 3XO SUV में डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले का आकार भी बढ़कर 10.25 इंच हो गया है. ये डिस्प्ले न केवल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी प्रमुख ड्राइव संबंधी जानकारी देता है, बल्कि नेविगेशन, ब्लाइंड स्पॉट कैमरा और स्मार्ट सेंस लेवल 2 ADAS फीचर की स्क्रीनिंग भी प्रदान करता है.
बूट स्पेस
मौजूदा XUV300 में सबसे बड़ी खामी पीछे की तरफ लगेज एरिया की कमी थी. महिंद्रा ने सामान रखने के लिए बूट स्पेस को भी रिडिजाइन किया और अपडेटेड XUV 3XO SUV में बूट स्पेस बढ़ाकर 364 लीटर कर दिया है. जबकि मौजूदा महिंद्रा XUV300 में बूट स्पेस 257 लीटर है.
इंटीरियर स्पेस
लेटेस्ट महिंद्रा XUV 3XO कार 3990mm लंबी, 1821 mm चौड़ी और 1647 mm ऊची है. इसी के लगभग बराबर मौजूदा महिंद्रा XUV300 कार 3995 mm लंबी, 1821 mm चौड़ी और 1627 mm ऊंची है. नई और पुरानी, दोनों कार का व्हीलबेस 2600 mm है. फिर भी, महिंद्रा रियर साइड के पैसेंजर के साथ-साथ बूट यानी सामान रखने के लिए भी जगह बढ़ाने में सक्षम है.
व्हील्स के नए सेट
नई महिंद्रा XUV 3XO में नए व्हील सेटअप दिए गए हैं. मौजूदा महिंद्रा XUV300 में 16 इंच के पहिये मिलते हैं जबकि अपडेटेड अवतार (2024 महिद्रा XUV 3XO) 17 इंच के व्हील से लैस है. इसमें व्हील के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलते हैं.
वेरिएंट का नामकरण बदला
महिंद्रा ने XUV 3XO को 9 वेरिएंट में पेश किया है, वेरिएंट का नाम बदलकर MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 Luxury, AX7 और AX7 Luxury कर दिया गया है. जबकि XUV300 मॉडल के वेरिएंट का नाम W सीरीज में किया गया था. जिनमें W2, W4, W6, W8 W8 (O) शामिल हैं.
नए कलर विकल्प
एक्सटीरियर कलर विकल्प के मामले में नई महिंद्रा XUV 3XO कई विकल्प में उपलब्ध है. ग्राहकों को चुनने के लिए 8 कलर विकल्प हैं, जिनमें सिट्रीन येलो (Citrine Yellow), डीप फॉरेस्ट (Deep Forest), ड्यून बेज (Dune Beige), एवरेस्ट व्हाइट (Everest White), गैलेक्सी ग्रे (Galaxy grey), नेबुला ब्लू (Nebula Blue), स्टेल्थ ब्लैक (Stealth Black) और टैंगो रेड (Tango red) शामिल हैं. इसके अलावा महिंद्रा ब्लैक रूफ के साथ डबल कलर विकल्प में भी इसे पेश कर रही है.