/financial-express-hindi/media/media_files/5mxBljtbRsrorTtEL8jA.jpg)
Maruti Fronx Velocity Edition: वेलोसिटी एडिशन वाली मारुति फ्रॉन्क्स लिमिटेड पीरियड ऑफर के साथ उपलब्ध है. (Image: Maruti Suzuki)
Maruti Fronx Velocity Edition launched at Rs 7.29 lakh with cosmetic updates : कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने फ्रॉन्क्स कार को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से ही यह ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. बिक्री के मामले में फिलहाल मारुति फ्रॉन्क्स भारतीय बाजार में दसवीं सबसे अधिक बिकने कार है. वहीं अपने सेगमेंट में ये पाचवीं सबसे अधिक वाली SUV है. इस साल मई में 12684 फ्रॉक्स कारें बिकी थी. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 9863 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में पिछले महीने 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कार निर्माता ने फ्रॉन्क्स को नए इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. मारुति ने अपने ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए वेलोसिटी एडिशन वाली फ्रॉन्क्स को (Maruti Fronx Velocity Edition) टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. नए इंजन विकल्प वाली SUV की कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू है. नई फ्रॉन्क्स में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. ये कार लिमिटेड नंबर में उपलब्ध होगी. यानी नई SUV सीमित समय के लिए उपलब्ध कराई जानी है. आइये जानते हैं विस्तार से..
Also read : सीनियर सिटिजन के पास अच्छी कमाई का मौका, इस बैंक के एफडी पर मिल रहा 9.75% तक ब्याज
मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन को सिर्फ 7.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में रिलॉन्च किया है. स्पेशल एडिशन वाली ये मॉडल अब मारुति फ्रॉन्क्स के सभी 14 वेरिएंट में सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है, जिसमें 1.0 लीटर टर्बो विकल्प के साथ-साथ 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन विकल्प भी शामिल हैं.
फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन के डिजाइन में भले ही कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन नए एक्सेसरीज के चलते इसका लुक और शानदार नजर आता है. अपनी फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन के लिए कार निर्माता कंपनी रेड और ग्रे कलर में एक एस्थेटिक स्टाइल किट की पेशकश कर रहा है. मारुति सुजुकी की ओर से फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन के वेरिएंट के लिए पेश किए गए एक्सेसरीज की लिस्ट यहां चेक कर सकते है.
Maruti Fronx 1.2L Velocity Edition Sigma
- फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश (Front Bumper Painted Garnish) – ब्लैक और रेड कलर में
- हेड लैंप गार्निश (Head Lamp Garnish)
- व्हील आर्च गार्निश (Wheel Arch Garnish)
- फ्रंट ग्रिल गार्निश (Front Grille Garnish) – रेड
Maruti Fronx 1.2L Velocity Edition Delta / Delta + / Delta+ (O)
वेलोसिटी सिग्मा में मिलने वाली हर चीज इसमें भी दी गई है. इसके अलावा
- बॉडी साइड मोल्डिंग (Body Side Molding) – रेड इनसर्ट
- रियर बंपर पेंटेड ग्रार्निश (Rear Bumper Painted Garnish)– ब्लैक और रेड कलर में
- इलुमीनेटेड डोर सिल गार्ड (Illuminated Door Sill Guard)
- रेड डैश डिजाइनर मैट (Red Dash Designer Mat)
- रियर अपर स्पॉयलर एक्सटेंडर (Rear Upper Spoiler Extender) – ब्लैक और रेड कलर में
- डोर वाइजर प्रीमियम (Door Visor Premium)
- रेड डैश फिनिश के साथ ओआरवीएम कवर (ORVM Cover)
- बैक डोर गार्निश (Back Door Garnish)
Maruti Fronx Turbo 1.0L Velocity Edition Delta+/Alpha/Zeta
वेलोसिटी Delta / Delta + / Delta+ (O) में मिलने वाली हर चीज इसमें भी दी गई है. इसके अलावा
- एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट (Exterior Styling Kit) – ग्रे और रेड
- नेक्सक्रॉस ब्लैक फिनिश सीट कवर NexCross Black Finish Seat Cover (Delta+ only)
- नेक्सक्रॉस बोर्डौक्स फिनिश स्लीव सीट कवर (NexCross Bordeaux Finish Sleeve Seat Cover) (Alpha/Zeta)
- इंटीरियर स्टाइलिंग किट (Interior Styling Kit) – कार्बन फिनिश (Carbon Finish)
- थ्रीडी बूट मैट (3D Boot Mat)
एक्सेसरीज के अलावा Fronx Velocity Edition में 9-इंच टचस्क्रीन स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और हेड-अप डिस्प्ले, और 360-डिग्री कैमरा जैसे तमाम फीचर मिलते हैं.
Maruti Fronx Velocity Edition: इंजन और पावर
मारुति फ्रॉन्क्स भारतीय बाजार में करीब 14 वेरिएंट में उपलब्ध है. शुरूआत में कार निर्माता ने अपनी इस SUV को सिर्फ टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था. अब वेलोसिटी एडिशन मारुति फ्रॉन्क्स नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और CNG इंजन विकल्प के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. लिमिटेड पीरियड यानी सीमित समय के लिए आ रही नई फ्रॉन्क्स अपने मौजूदा गाड़ियों के बेस वेरिएंट से भी कम कीमत में उपलब्ध होगी.
मारुति फ्रॉन्क्स में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आधारित 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ट्रासंमिशन के लिए इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा गया है. वर्तमान समय में भारतीय बाजार में पाचवीं सबसे अधिक बिकने वाली SUV कार में 1.2L K-Series का एडवांस्ड Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड AGS गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है. ये कार Start Stop टेक्नोलॉजी से भी लैस है. इसके अलावा यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है.
डुअलजेट नेचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर इंजन 89bhp का पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जबकि बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड 1.0 लीटर इंजन 99bhp का पावर और 148Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें सीएनजी विकल्प वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 77bhp का पावर और 98.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. CNG मोड पर में फ्रॉन्क्स 28.51 किलोमीटर माइलेज देने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प में पेश किया गया है. इसके अलावा, 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन में 5-स्पीड ऑटोमैटिक टांसमिशन विकल्प मिलता है जबकि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आ सकता है.