/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/02/7jIhVFx1R8UT8w1lVROo.jpg)
पिछले महीने किस वाहन निर्माता ने कितनी गाड़ियां बेची, यहां डिटेस देखें. (Image : FE File)
Auto Sales in May 2025: मई 2025 में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की बिक्री देश के भीतर घट गई है. जबकि महिंद्रा किआ और टोयोटा की बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है. पहली जून को जारी मंथली सेल रिपोर्ट में वाहन निर्माता कंपनियों ने यह जानकारी दी है. पिछले महीने घरेलू बाजार में किस कंपनी की कितनी गाड़ियां बिकीं और इन वाहन निर्माताओं ने विदेशी बाजारों में कितने व्हीकल भेजे? एक-एक कर यहां डिटेल देखें.
मई में मारुति की घरेलू बिक्री 6% घटी
मारुति सुजुकी की कुल बिक्री मई में सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 1,80,077 यूनिट पर पहुंच गई. मई, 2024 में कंपनी ने कुल 1,74,551 वाहन बेचे थे. पिछले महीने घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी घटकर 1,35,962 यूनिट रह गई. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 1,44,002 गाड़ियां बेची थी.
- ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे छोटी कार के सेगमेंट में बिक्री मई में सालाना आधार पर 9,902 यूनिट के मुकाबले घटकर 6,776 रह गई.
- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कार की बिक्री भी मई, 2024 के 68,206 यूनिट की तुलना में घटकर 61,502 रह गई.
- ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, जिम्नी जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल मई में बढ़कर 54,899 यूनिट हो गई जो मई, 2024 में 54,204 रही थी.
- ईको वैन की सेल सालाना आधार पर 10,960 यूनिट से बढ़कर 12,327 हो गई.
- लाईट कॉमर्शियल व्हीकल्स सुपर कैरी की बिक्री 2,728 यूनिट रही, जबकि पिछले साल मई में यह 2,692 यूनिट रही थी.
- पिछले महीने कंपनी का निर्यात 31,219 यूनिट रहा, जबकि मई, 2024 में यह 17,367 यूनिट रहा था.
Also read : FDA ने Zepto का लाइसेंस क्यों किया सस्पेंड? जांच में बड़ी वजह आई सामने
हुंडई की बिक्री में 8% की आई गिरावट
हुंडई मोटर इंडिया की मई माह में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 58,701 यूनिट रह गई. कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल मई में 63,551 यूनिट रही थी. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बयान में कहा, मई में घरेलू बाजार में उसकी थोक बिक्री 11 फीसदी घटकर 43,861 यूनिट रह गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 49,151 यूनिट थी. निर्यात पिछले महीने 14,840 यूनिट रहा, जबकि मई, 2024 में यह 14,400 यूनिट था. हुंडई की ओर से बताया गया कि पिछले महीने कंपनी ने अपने चेन्नई स्थित प्लांट को एक सप्ताह तक चलने वाले नियमित छमाही मेंटनेंस के लिए बंद रखा, जिससे सेल में गिरावट आई.
11% घटी टाटा मोटर्स की बिक्री
टाटा मोटर्स ने रविवार को बताया था कि मई में उसकी कुल यात्री वाहन बिक्री में सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट के साथ 42,040 यूनिट रही.
महिंद्रा, किआ और टोयोटा की डिमांड बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसकी यात्री वाहन की थोक बिक्री मई में बढ़कर 52,431 वाहन हो गई जो मई, 2024 की 43,218 इकाइयों की तुलना में 21 फीसदी की वृद्धि है.
किआ इंडिया की मई में घरेलू बाजार में थोक बिक्री सालाना आधार 14 फीसदी बढ़कर 22,315 यूनिट पर पहुंच गई. मई, 2024 में यह 19,500 यूनिट रही थी.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की मई में बिक्री सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 30,864 यूनिट हो गई. दोपहिया वाहन क्षेत्र में हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू स्तर पर थोक बिक्री मई में बढ़कर 4,88,997 यूनिट हो गईं, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 4,79,450 यूनिट थी.
मई में किस कंपनी ने बेचे सबसे अधिक टू-व्हीलर्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की घरेलू बिक्री 4,17,256 यूनिट रही.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की मई महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1,28,896 यूनिट हो गयी, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,11,512 यूनिट रहा था.
बजाज ऑटो की वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 2,25,733 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,25,087 यूनिट थी.
मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड की मई में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 75,820 यूनिट रही, जबकि मई, 2024 में यह 63,531 यूनिट रही थी.