scorecardresearch

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड रूल्स में बड़े बदलाव, रिवॉर्ड प्वाइंट्स, रेंट पेमेंट, वॉलेट लोडिंग समेत इन ट्रांजैक्शन में लागू होंगे नए नियम

HDFC Bank Credit Card New Rules : एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं. नए नियम लागू होने का ग्राहकों पर क्या असर होगा, यह जानना जरूरी है.

HDFC Bank Credit Card New Rules : एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं. नए नियम लागू होने का ग्राहकों पर क्या असर होगा, यह जानना जरूरी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI credit card rule change, SBI credit card reward points, SBI reward points rules, SBI card new rules, SBI card gaming transaction rewards, एसबीआई क्रेडिट कार्ड नए नियम, एसबीआई रिवॉर्ड प्वाइंट्स बदलाव, एसबीआई गेमिंग ट्रांजैक्शन रिवॉर्ड प्वाइंट्स, एसबीआई कार्ड सरकारी भुगतान रिवॉर्ड प्वाइंट्स, SBI card lifestyle home centre card rules

HDFC Bank Credit Card Big Update : एचडीएफसी बैंक 1 जुलाई 2025 से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में कई अहम बदलाव करने जा रहा है. (Image : Pixabay)

HDFC Bank Credit Card New Rules : एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. बैंक ने रेंट पेमेंट, ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लोडिंग जैसे ट्रांजैक्शंस पर नई फीस लागू करने का ऐलान किया है. साथ ही इंश्योरेंस पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स (Credit Card Reward Points) की सीमा भी कार्ड के टाइप के हिसाब से तय कर दी गई है. 1 जुलाई 2025 से लागू होने जा रहे ये बदलाव ग्राहकों की जेब और रिवॉर्ड कमाने के तरीके, दोनों पर असर डाल सकते हैं.

रेंट पेमेंट पर अब देना होगा एडिशनल चार्ज

अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट यानी किराए का भुगतान करते हैं, तो अब यह ट्रांजैक्शन आपको महंगा पड़ सकता है. 1 जुलाई 2025 से रेंट पेमेंट पर 1% का एडिशनल चार्ज लगेगा. यह चार्ज आपके द्वारा किए गए कुल ट्रांजैक्शन पर आधारित होगा और एक महीने में अधिकतम 4,999 रुपये तक हो सकता है.

Advertisment

Also read : ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय इन 8 गलतियों से बचना जरूरी, वरना हो सकता है नुकसान

ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा चार्ज, रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे

ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग पर भी बैंक ने नया चार्ज लागू किया है. अगर किसी महीने में इस प्रकार की गेमिंग पर आपका खर्च 10,000 रुपये से ज्यादा हो जाता है, तो कुल खर्च पर 1% की फीस देनी होगी. इस फीस की मैक्सिमम लिमिट 4,999 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन होगी. इसके अलावा, गेमिंग ट्रांजैक्शंस पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट या कैशपॉइंट नहीं मिलेगा, यानी इस कैटेगरी में खर्च करने पर इनाम पाने की उम्मीद न करें.

Also read : Credit Card Rewards : अपने लिए कैसे चुनें बेस्ट क्रेडिट कार्ड? सबसे ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट पर करें फोकस या कुछ और भी है क्राइटेरिया

वॉलेट लोडिंग पर भी लगेगा चार्ज, PayZapp को छूट

अगर आप किसी महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा रकम वॉलेट में लोड करते हैं, तो बैंक अब उस पर भी 1% फीस लेगा. हालांकि यह चार्ज PayZapp पर लागू नहीं होगा. PayZapp एचडीएफसी बैंक का अपना डिजिटल पेमेंट ऐप है, जिससे ग्राहक बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन शॉपिंग और बिल पेमेंट कर सकते हैं. अन्य सभी वॉलेट्स के लिए चार्ज लागू होगा और अधिकतम 4,999 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तक सीमित रहेगा.

Also read : Income Tax Rules: न्यू टैक्स रिजीम में भी LTA पर मिलती है टैक्स छूट? क्या कहते हैं इनकम टैक्स के नियम

इंश्योरेंस पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा तय

अब इंश्योरेंस से जुड़े ट्रांजैक्शंस पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स सीमित मात्रा में ही मिलेंगे. Infinia और Infinia Metal Edition कार्ड पर हर महीने अधिकतम 10,000 पॉइंट्स मिल सकेंगे. वहीं Diners Black, Diners Black Metal, H.O.G Diners Club और BizBlack Metal Cards पर यह सीमा 5,000 पॉइंट्स होगी. अन्य सभी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड्स के लिए यह लिमिट केवल 2,000 पॉइंट्स रहेगी.

Also read : ITR Filing : नया ITR-U फॉर्म जारी, CBDT के इस कदम का क्या है मकसद, किनको होगा फायदा

Marriott Bonvoy कार्ड पर नहीं होगी कोई कैपिंग

Marriott Bonvoy HDFC Bank Credit Card पर इंश्योरेंस ट्रांजैक्शंस के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स पर कोई सीमा नहीं रहेगी. यानी इस कार्ड से इंश्योरेंस प्रीमियम भरने पर ग्राहकों को पहले की तरह पूरी तरह रिवॉर्ड मिलता रहेगा.

Tata Neu कार्ड्स पर लाउंज एक्सेस में बदलाव

10 जून 2025 से Tata Neu Infinity और Tata Neu Plus कार्ड होल्डर्स के लिए लाउंज एक्सेस के नियम भी बदल जाएंगे. अब ये ग्राहक सीधे क्रेडिट कार्ड दिखाकर लाउंज में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें बैंक द्वारा तय किए गए तिमाही खर्च के आधार पर लाउंज वाउचर दिए जाएंगे.

एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड लागू किए जा रहे ये नए नियम मौजूदा कार्डधारकों को अपनी खर्च की रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर सकते हैं. जहां रेंट पेमेंट, वॉलेट लोडिंग और ऑनलाइन गेमिंग अब एडिशनल चार्ज के दायरे में आ गए हैं, वहीं इंश्योरेंस पर रिवॉर्ड कमाने के विकल्प भी सीमित हो गए हैं. ऐसे में ग्राहकों को अपने कार्ड के इस्तेमाल और बेनिफिट्स पर ध्यान देना होगा.

Credit Card Reward Points Credit Card Hdfc Bank