/financial-express-hindi/media/media_files/V15xscKMouJmhmE66RYx.jpg)
QJ Motor के तीनों बाइक पर नई कीमतें 8 जनवरी 2024 से लागू हुईं है.
क्यूजे मोटर (QJ Motor) ने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर भारी कटौती की है. भारतीय बाजार में क्यूजे मोटर ने अपने तीन बाइक्स - SRC 250, SRC 500 और SRV 300 की कीमतें घटाई. ये हैदराबाद की आदिश्वर ऑटो राइड (AARI) के कई ब्रांडों में से एक है. तीनों बाइक पर नई कीमतें 8 जनवरी 2024 से लागू हुईं हैं. भारतीय बाजार में क्यूजे मोटर के लाइनअप में SRK 400 मॉडल ऐसी इकलौती बाइक रह गई है जिसकी कीमतों में चीन की बाइक निर्माता ने कोई बदलाव नहीं किया है.
कटौती के बाद तीनों बाइक की नई कीमतें
कीमतों में कटौती के बाद क्यूजे के SRC 250 मॉडल की कीमत में 31,000 रुपये की कमी आई है. अब इस बाइक को 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसी तरह SRC 500 और SRV 300 मॉडल्स की कीमतों में 40,000 रुपये की कटौती की गई है. जिससे अब QJ SRC 500 बाइक की 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है और QJ SRV 300 बाइक की कीमत 3.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.
QJ SRC 250, SRC 500, SRV 300: स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, QJ SRC 250 बाइक में 249cc इन लाइन डबल सिलिंडर मोटर दिया गया है. यह मोटर 17.4 bhp का पावर 17 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं QJ SRC 500 बाइक में सिंगल सिलिंडर, एयर कुल्ड तकनीक आधारित 480cc का इंजन लगा है. यह इंजन 25.5 bhp का पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों SRC मॉडल में लगे इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
QJ SRV 300 एक क्रूजर बाइक है इसमें V-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 296cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ 30.3 bhp का पावर और 26 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील पर पावर भेजा जाता है.
तीनों मॉडल्स 3 कलर विकल्प में उपलब्ध है. बात करें कलर विकल्प की, तो पहले समान मॉडल होने के बाद भी कलर के आधार पर हर एक बाइक की अलग-अलग होती थी, लेकिन अब भारतीय बाजार में क्यूजे के लाइनअप में सभी कलर विकल्पों की कीमत समान है.