/financial-express-hindi/media/media_files/TLRfpOgMAza2sfsPgoY2.jpg)
Upcoming IPO: इस पब्लिक ऑफरिंग में 3,560 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 3,000 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाने हैें. (Image: Freepik)
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का आईपीओ 9 सितंबर को खुल रहा है. लंबे समय बाद आ रहे कंपनी के आईपीओ की साइज 6,560 करोड़ रुपये है. यानी इस इश्यू के जरिए 6,560 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कंपनी का है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ सोमवार 9 सितंबर से बुधवार 11 सितंबर तक खुला रहेगा. एंकर यानी बड़े निवेशक इश्यू खुलने के एक दिन पहले शुक्रवार 6 सितंबर को बोली लगा सकेंगे. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने रविवार को यह जानकारी दी.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ से जुड़ी डिटेल
पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्तावित आईपीओ का साइज 6,560 करोड़ रुपये होगा. इस पब्लिक ऑफरिंग में 3,560 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 3,000 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाने हैें. शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है. इसके तहत ऊपरी स्तर की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) को सितंबर 2025 तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना जरूरी है.
नए आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी का कैपिटल बेसिस बढ़ाने के साथ भविष्य की कैपिटल रिक्वॉयरमेंट को पूरा करने के लिए किया जाएगा. बजाज हाउसिंग फाइनेंस सितंबर 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ पंजीकृत आवास वित्त कंपनी है. यह डिपॉजिट नहीं लेती है और हाउसिंग और कॉमर्शियल एसेट्स की खरीद और रिनुअल के लिए लोन देती है. इसे भारत में आरबीआई ने ‘ऊपरी स्तर’ के एनबीएफसी के रूप में चिन्हित और वर्गीकृत किया है.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,731 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. यह वित्त वर्ष 2022-23 में 1,258 करोड़ रुपये के मुकाबले 38 फीसदी अधिक है. आधार हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया शेल्टर फाइनेंस दो आवास वित्त कंपनियां हैं जो हाल के महीनों में शेयर बाजारों सूचीबद्ध हुई हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने जून में 7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास विवरण पुस्तिका जमा की थी. मार्केट रेगुलेटर ने इस महीने की शुरुआत में कंपनी के पहले आईपीओ को मंजूरी दी.