/financial-express-hindi/media/media_files/JfSJyH1ILnLwPOwRbUFG.jpg)
(Image: X/@TataMotors_Cars)
Tata Curvv Petrol, Diesel variant Launched: टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार- कर्व के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट को लॉन्च किया. कार बनाने वाली कंपनी ने कर्व पेट्रोल को 9.99 लाख रुपये के एंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. नई SUV कूपे कर्व के डीजल वेरिएंट को 11.50 लाख की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि कि नई टाटा कर्व की डिलीवरी अगले हफ्ते यानी 12 सितंबर से शुरू होगी.
कितने में आ रही है नई टाटा कर्व
भारतीय बाजार में टाटा कर्व का पेट्रोल वेरिएंट 9,99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. जबकि डीजल वेरिएंट 11,49,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा.
DCA वेरिएंट भी 12,49,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा.
Drive home your CURVV at a limited-time introductory price.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) September 2, 2024
Bookings Open Today.
Introductory Price is applicable for bookings till 31st Oct’24#TataCURVV#CURVV#ShapedForYou#SUVCoupe#TataMotors#TataMotorsPassengerVehiclespic.twitter.com/0op9haSGVC
पिछले महीने 7 अगस्त को टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया था. जिसकी कीमत 17.49 लाख से 21.99 लाख के बीच है. कंपनी की नई ईवी भारतीय बाजार में 7 वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
Tata Curvv Petrol: कब से शुरू होगी डिलीवरी
टाटा कर्व फ्यूल वर्जन के लिए भी बुकिंग शुरू हो चुकी है. पेट्रोल-डीजल वेरिएंट वाली टाटा कर्व को एंट्रोडक्टरी प्राइस पर 31 अक्टूबर, 2024 तक ही बुक किया जा सकेगा. इनकी डिलीवरी 12 सितंबर, 2024 से शुरू होगी.
Tata Curvv Petrol: डिजाइन और फीचर्स
टाटा कर्व ATLAS प्लेटफार्म पर बनी है. इलेक्ट्रिक और फ्यूल, दोनों वर्जन में आई कारें एक ही प्लेटफार्म पर तैयार की गईं हैं. डिजाइन की बात करें तो इलेक्ट्रिक टाटा कर्व और फ्यूल कर्व, दोनों नई कारें काफी हद तक एक जैसी हैं. दोनों में फ्रंट ग्रिल पर LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) स्ट्रिप नजर आता है. इनमें इंडिकेटर सहित सभी एलिमेंट पर LED लाइटिंग दी गई है. पेट्रोल डीजल वर्जन वाली टाटा कर्व में एयर वेंट्स (air vents), क्रोम एसेंट्स (chrome accents), फ्रंट सेंसर (front sensors), कैमरे जैसे एलिमेंट्स पर खास तरह की डिजाइन देखने को मिलती है.
दोनों ही वर्जन में कूपे जैसी सिल्हूट (coupe-like silhouette) बनी हुई है, जिसमें स्लोप वाली रूफलाइन, स्लीक फ्लश डोर हैंडल और 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार के पिछले हिस्से में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स और रूफ स्पॉइलर लगे हैं. एक खास बात ये है कि टाटा कर्व पेट्रोल-डीजल वेरिएंट अपने सेगमेंट में पहली ऐसी कार होगी जिसमें जेस्चर कंट्रोल (gesture controls) के साथ टेलगेट दिया गया है.
Tata Curvv Petrol: इंटीरियर
नई कार के इंटीरियर की बात करें तो फ्यूल वर्जन वाली कर्व अपनी इलेक्ट्रिक कार जैसी होगी. इसमें बरगंडी (burgundy) और ब्लैक डबल कलर स्कीम के साथ अन्य विकल्प भी देखने मिल सकती है. कार में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (four-spoke steering wheel), 12.3 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system) जिसके साथ वायरलेस ऐपल कारप्ले (wireless Apple CarPlay) और एंड्रॉय़ ऑटो (Android Auto) कनेक्ट होगा, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster), 9 स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम (nine-speaker JBL audio system) और वायरलेस फोन चार्जिंग पैड (wireless phone charging pad) जैसे फीचर होंगे. फ्रंट सीट वेंटिलेटेड होगा और ड्राइवर की सीट 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट (six-way electric adjustment) तकनीक से लैस होगा. रियर हिस्से वाली सीटें टू-स्टेप रिक्लिनिंग फंक्शन (two-step reclining function) के साथ आएगी.
Tata Curvv: इंजन और कलर विकल्प
टाटा कर्व में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं. जिसमें पहला 1.2-लीटर TGDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 123bhp का पावर और 225Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें दूसरा 1.2-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 118bhp पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कर्व में तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है यह इंजन सबसे अधिक 260Nm टार्क और 116bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशम के लिए इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7 स्पीड DCT विकल्प जोड़ा गया है. DCT विकल्प के साथ आ रहा डीजल इंजन अपने सेगमेंट का पहला है.
कर्व फ्यूल वेरिएंट चार विकल्प - स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एकॉम्प्लिश्ड में उपलब्ध होगी. कलर के लिहाज से बात करें तो ये कार 6 एक्सटीरियर कलर विकल्प में आएगी, जिसमें फ्लेम रेड, सिग्नेचर गोल्ड एसेंस जैसे नए कलर विकल्प भी शामिल हैं. इसके अलावा, आने वाले दिनों टाटा मोटर्स अपनी कर्व को डार्क एडिशन भी पेश कर सकती है.
Tata Curvv: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से देखें तो टाटा कर्व में 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, लेवल 2 ADAS स्मार्ट सेंसर, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक (all-wheel disc brakes), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचप मिलेंगे.