scorecardresearch

RBI on UPI Credit line: अब स्मॉल फाइनेंस बैंक से भी मिलेगी UPI क्रेडिट लाइन की सुविधा, रिजर्व बैंक के इस एलान का क्या है मतलब, किन्हें होगा फायदा?

SFBs to offer Credit Line on UPI : RBI ने कहा है कि अब स्मॉल फाइनेंस बैंक भी UPI के जरिये क्रेडिट लाइन की सुविधा दे सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ शिड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक के ग्राहकों को ही मिलती है.

SFBs to offer Credit Line on UPI : RBI ने कहा है कि अब स्मॉल फाइनेंस बैंक भी UPI के जरिये क्रेडिट लाइन की सुविधा दे सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ शिड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक के ग्राहकों को ही मिलती है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
UPI new rule, NPCI new guidelines, UPI Loan Account., UPI for Credit Line

RBI ने कहा है कि अब स्मॉल फाइनेंस बैंक भी UPI के जरिये क्रेडिट लाइन की सुविधा दे सकेंगे. (Image : PTI)

Small Finance Banks to offer Credit Line on UPI : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में एक बड़ा एलान किया है. आरबीआई ने कहा है कि अब स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFBs) भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से क्रेडिट लाइन की सुविधा दे सकेंगे. यह सुविधा सितंबर 2023 में शुरू की गई थी, लेकिन फिलहाल केवल शिड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक ही अपने ग्राहकों को यह सहूलियत दे सकते हैं. आरबीआई का मानना है कि इस सुविधा के दायरे में SFB को भी शामिल करने से फाइनेंशियल इनक्लूज़न बढ़ेगा. यानी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फाइनेंशियल सर्विसेज की पहुंच बढ़ेगी. 

क्रेडिट लाइन ऑन UPI का क्या है मतलब?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, “प्री-सैंक्शनड क्रेडिट लाइंस ऑन UPI” एक नया फाइनेंशियल प्रोडक्ट है, जो ग्राहकों को उनके बैंक द्वारा पहले से मंजूर क्रेडिट लाइनों का तुरंत इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. यह सुविधा व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों को बिना किसी रुकावट के क्रेडिट का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाती है, जिससे आर्थिक विकास और फाइनेंशियल इनक्लूज़न को बढ़ावा मिलता है.”

Advertisment

Also read : RBI MPC : आरबीआई ने CRR में की 50bps कटौती, रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव, GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.6% किया

क्रेडिट लाइन ऑन UPI का महत्व

UPI पर क्रेडिट लाइन की सुविधा के जरिये ग्राहकों को पहले से मंजूर क्रेडिट का इस्तेमाल करने की सहूलियत मिल जाती है. यह सुविधा विशेष रूप से छोटे लेन-देन और शॉर्ट टर्म क्रेडिट की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है. ग्राहक इस सुविधा के तहत अपने बैंक खाते से पैसा खर्च किए बिना UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. आम तौर पर यह सुविधा ट्रांसपरेंट शर्तों और पेमेंट के फ्लेक्सिबल ऑप्शन्स के साथ आती है, जिससे ग्राहक अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ जोड़कर अपने खर्चों को मैनेज कर सकते हैं.

Also read : NFO Alert: आदित्य बिरला सनलाइफ MF के नए फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन शुरू, मजबूत बिजनेस ग्रुप्स में निवेश की रणनीति, और क्या है खास?

पहले से स्वीकृत UPI क्रेडिट लाइन का फायदा

UPI क्रेडिट लाइन की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिये ग्राहक अपने लेन-देन के समय पहले से मंजूर क्रेडिट का इस्तेमाल कर सकते हैं. मिसाल के तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करते समय ग्राहक अपने खाते से भुगतान करने की जगह UPI ऐप में उपलब्ध क्रेडिट लाइन को चुन सकते हैं और बिना किसी मुश्किल के पेमेंट कर सकते हैं. इससे पहली बार क्रेडिट का इस्तेमाल करने वाले आम लोग या छोटे कारोबारी भी फॉर्मल बैंकिंग के दायरे में शामिल होकर आसानी से डिजिटल क्रेडिट की सुविधा का लाभ ले पाएंगे.

Also read : ICICI Prudential के रिटायरमेंट फंड ने दिया सबसे ज्यादा मुनाफा, 5 साल में 3 गुना किए पैसे, SIP पर 31% सालाना रिटर्न

ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में सबसे अधिक लाभ

RBI के इस कदम का सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को मिलेगा, जहां स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी सेवाएं देते हैं. इस कदम से न केवल डिजिटल लेन-देन को बढ़ाना मिलेगा बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी फॉर्मल यानी औपचारिक क्रेडिट से जोड़ेगा. स्मॉल फाइनेंस बैंक, जो कम लागत और हाई टेक्निकल मॉडल पर काम करते हैं, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक क्रेडिट की सुविधा पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Also read : SIP in Child Plan : बच्‍चे के लिए 1 लाख जमा करने वालों को मिला 39 लाख, HDFC म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम ने एसआईपी में भी किया कमाल

UPI क्रेडिट लाइन को कैसे लिंक करें?

NPCI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक UPI क्रेडिट लाइन को लिंक करने की प्रक्रिया आसान है.  

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से UPI ऐप डाउनलोड करके, अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • ‘क्रेडिट लाइन’ का ऑप्शन चुनें.
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें.
  • अब आप बैंक के साथ जुड़े लिंक्ड मोबाइल नंबर के स्क्रीन पर उपलब्ध क्रेडिट लाइन देख पाएंगे.
  • क्रेडिट लाइन अकाउंट को लिंक करके कन्फर्म करें.
  • इसके बाद आप UPI पिन जेनरेट करके सुविधा का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.

Also read : NPS SLW : एनपीएस के जरिये मिलेगी टैक्स फ्री रेगुलर इनकम, ऐसे करें सिस्टमैटिक विथड्रॉल की सुविधा एक्टिवेट

UPI क्रेडिट लाइन के जरिये ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कैसे होगा पेमेंट?

क्रेडिट लाइन ऑन UPI की सुविधा का इस्तेमाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लेन-देन के लिए भी किया जा सकता है. इसके जरिये पेमेंट करने की प्रॉसेस भी वैसे ही है, जैसे बाकी यूपीआई पेमेंट की होती है. ग्राहक को मर्चेंट वेबसाइट या ऐप पर UPI पेमेंट मोड चुनना होता है. लॉगिन के बाद क्रेडिट लाइन अकाउंट को सेलेक्ट करके UPI पिन से पेमेंट को कंफर्म किया जा सकता है.

UPI क्रेडिट लाइन के लिए कैसे होता है रीपेमेंट?

UPI क्रेडिट लाइन के तहत इस्तेमाल किए गए क्रेडिट लाइन के री-पेमेंट की शर्तें उस बैंक पर निर्भर करती हैं जिसने क्रेडिट दिया है. आपको इस सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले अपने बैंक से संपर्क करके सभी शर्तों और चार्जेज को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए और समय पर री-पेमेंट करना चाहिए ताकि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर बना रहे और आप किसी परेशानी के बिना लंबे समय तक इस क्रेडिट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकें.

Rbi Upi Bank Credit Growth RBI MPC