scorecardresearch

March Offer: मारुति सुजुकी की कारों पर पैसे बचाने का मौका, मार्च में मिल रहा 87000 रुपये तक का ऑफर

Maruti Suzuki March 2024 Offers: अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी के नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली कारों पर पैसे बचाने का मौका है. यहां देखें पूरी डिटेल

Maruti Suzuki March 2024 Offers: अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी के नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली कारों पर पैसे बचाने का मौका है. यहां देखें पूरी डिटेल

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki March Discount 2024

ग्रैंड विटारा से लेकर इग्निस तक, मारुति के नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली इन गाड़ियों पर भारी छूट मिल रहा है. ग्राहक इस छूट का फायदा 31 मार्च तक उठा सकते हैं. (Image: Screengrab/web/MarutiSuzukinexa)

Maruti Suzuki March Discount 2024: चालू वित्त वर्ष (FY24) अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कार निर्माता गाड़ियों पर डिस्कॉउंट ऑफर कर रहे हैं. इस कतार में मारुति सुजुकी भी शामिल हो गई है. मार्च में कंपनी अपने नेक्सा शोरूम से बिकने वाली गाड़ियों पर भारी बचत करने का मौका दे रही है. 

अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो डिस्काउंट के साथ मारुति इग्निश (Maruti Suzuki Ignis), बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), सियाज (Maruti Suzuki Ciaz), फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx), ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) और XL6 (Maruti Suzuki XL6) जैसे मॉडल नेक्सा शोरूम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी के नेक्सा शोरूम से इनविक्टो मॉडल भी बेची जाती है लेकिन फिलहाल इस महीने मारुति की ओर से इस कार पर ऑफर नहीं दी जा रही है. मार्च में नई कार खरीदने पर 25000 रुपये से लेकर 87000 रुपये बचा सकते हैं. इसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है. आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितना ऑफर मिल रहा है.

Advertisment

Also Read : 200cc वाली बजाज पल्सर या टीवीएस अपाचे, कौन सी बाइक है बेहतर? कीमत, इंजन और फीचर देखकर करें फैसला

Maruti Suzuki Ignis

मार्च में मारुति की इग्निश मॉडल के सभी वेरिएंट पर ऑफर है. खरीदारों के पास इस महीने इग्निस पर 62000 रुपये तक की बचत का मौका है. इसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर भी शामिल है. नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 31 मार्च तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

Maruti Suzuki Jimny

जिम्नी मॉडल पर इस महीने 53000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस पर ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस का लाभ नहीं दिया जा रहा है. जिम्नी पर मार्च में मिल रहे ऑफर में कंज्यूमर ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है. ये ऑफर सभी वेरिएंट पर लागू है.

Also Read : 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 जरूरी काम, वरना बढ़ जाएगी परेशानी

इसी तरह बलेनो के चुनिंदा वेरिएंट पर 57000 रुपये तक, फ्रॉन्क्स के चुनिंदा वेरिएंट पर 27000 रुपये से लेकर 43000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है. इस महीने ग्राहक सियाज पर 60000 रुपये तक लाभ उठा सकते हैं. नेक्सा शोरुम पर बिकने वाले मारुति ग्रैंड विटारा के चुनिंदा वेरिएंट पर खरीदारों के पास 7000 रुपये से लेकर 87000 रुपये तक बचत करने का भी मौका है. इसके अलावा XL6 मॉडल पर भी एक्सचेंज बोनस के तरह 20000-25000 रुपये तक ऑफर है.

(नोट: नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली इन गाड़ियों पर इस महीने मिल रहा ऑफर अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं. ऐसे में सलाह है कि इग्निस से लेकर ग्रैंड विटारा और XL6 तक, इनमें से किसी भी मॉडल को खरीदने का प्लान करने से पहले अपने नजदीकी नेक्सा शोरुम पर संपर्क कर लें.)

Car Discounts Maruti Suzuki