/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/BWTBDhm8bZyAiM8cybNp.jpg)
Maruti Suzuki e Vitara को इसी साल सितंबर में लॉन्च किए जाना कन्फर्म हो गया है. (Financial Express)
Maruti Suzuki e Vitara set for September launch : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने साफ कर दिया है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara इस साल सितंबर के अंत तक बाजार में उतार दी जाएगी. कंपनी ने इस वित्त वर्ष (FY26) में 70,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) के निर्माण का लक्ष्य रखा है, जिनमें से अधिकतर गाड़ियां 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाएंगी.
e Vitara को ग्लोबल मार्केट में उतारने का इरादा
मारुति के चेयरमैन आर सी भार्गव ने Q4 नतीजों के दौरान बताया कि कंपनी ने बीते साल 3.32 लाख गाड़ियों का निर्यात किया, जो एक साल पहले के मुकाबले 17.5% ज्यादा है. यह लगातार चौथा साल है जब मारुति देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्यातक बनी है. कुल कार निर्यात में मारुति का हिस्सा 43% है. e Vitara को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रमुखता से उतारा जाएगा.
Also read : 2025 Yezdi Adventure: 15 मई को लान्च होगी येजदी एडवेंचर, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
छोटी कारों की गिरती बिक्री चिंताजनक
हालांकि निर्यात में ग्रोथ है, लेकिन घरेलू बाजार की हालत उतनी अच्छी नहीं है. FY26 की शुरुआत में मारुति की घरेलू ग्रोथ सिर्फ 2.7% रही. भार्गव के अनुसार, ऑटो सेक्टर में सुधार तभी होगा जब छोटी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि ये सोचना गलत है कि अब भारत के ग्राहक सिर्फ महंगी कारें खरीदना चाहते हैं, क्योंकि देश की 88% आबादी 10 लाख रुपये से ज्यादा की कार खरीदने में सक्षम नहीं है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि नियमों की वजह से छोटी कारें अब काफी महंगी हो गई हैं, जिससे लोग दोपहिया गाड़ियों की ओर जा रहे हैं. अगर ऐसी स्थिति रही तो चारपहिया सेगमेंट की ग्रोथ रुक सकती है.
e Vitara की खास बातें : दो बैटरी ऑप्शन और दमदार पावर
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara को Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश किया था. यह SUV दो बैटरी ऑप्शन में आएगी – 49 kWh और 61 kWh.
बेस वेरिएंट में एक मोटर है, जो 142 bhp पावर और 189 Nm टॉर्क देता है.
61 kWh वर्जन भी सिंगल मोटर से लैस है, पर इसकी पावर 172 bhp है.
टॉप वेरिएंट में डुअल मोटर सेटअप के साथ Suzuki AllGrip ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम होगा, जो 181 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क देगा.
इसके साथ कंपनी 10 साल या 1.6 लाख किमी तक की बैटरी वारंटी भी देने की तैयारी कर रही है.
Also read : 5 साल में करीब 5 गुना हो गए पैसे, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल
e Vitara के साथ मारुति सुजुकी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार यात्रा की शुरुआत कर रही है. जहां एक ओर कंपनी ग्लोबल मार्केट में EVs के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है, वहीं घरेलू बाजार में छोटी कारों की गिरती मांग पर चिंता भी बनी हुई है. सितंबर के अंत में लॉन्च होने जा रही e Vitara से ना सिर्फ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि ग्राहकों को भी एक नया ऑप्शन मिलेगा.
(Article : Arup Das)