/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/29/I0fXJazYrJK2umdFanpD.jpg)
Maruti Suzuki Price Hike : मारुति सुजुकी की 7 गाड़ियों के दाम 8 अप्रैल से बढ़ जाएंगे. (File Photo : Reuters)
Maruti Suzuki Price Hike: देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी 7 कारों के दामों में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. जिन कारों के दाम बढ़ने जा रहे हैं उनमें देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगन आर (Wagon R) भी शामिल है. मारुति सुजुकी ने अपनी जिन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है, उनमें Grand Vitara, Eeco, Wagon R, Ertiga, XL6, Dzire Tour S और Fronx जैसे मॉडल्स शामिल हैं. कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा Grand Vitara के दामों में किया गया है. कंपनी के अनुसार यह इजाफा इनपुट की बढ़ती लागत,ऑपरेटिंग एक्सपेंस, नए नियमों और फीचर्स की वजह से की गई है. दाम 8 अप्रैल 2025 से बढ़ेंगे. यानी 7 अप्रैल तक इन्हें पुरानी कीमत पर खरीदने का मौका है.
इन गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे
मारुति सुजुकी ने इस बार पूरे पोर्टफोलियो में नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत सबसे ज्यादा इजाफा Grand Vitara के दामों में होगा, जो 62,000 रुपये तक महंगी होगी. वहीं, सबसे कम बढ़ोतरी Fronx के दाम में की गई है, जिसकी कीमत 2,500 रुपये तक बढ़ेगी. मारुति सुजुकी के किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ी है, इसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं:
मॉडल का नाम / कितनी बढ़ी एक्स-शोरूम कीमत
Grand Vitara: 62,000 रुपये तक
Eeco: 22,500 रुपये तक
Wagon-R: 14,000 रुपये तक
Ertiga: 12,500 रुपये तक
XL6: 12,500 रुपये तक
Dzire Tour S: 3,000 रुपये तक
Fronx: 2,500 रुपये तक
कीमतों में बढ़ोतरी क्यों?
मारुति सुजुकी ने कीमतों में की गई इस बढ़ोतरी के कई कारण बताए हैं. कंपनी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “बढ़ती इनपुट लागत, संचालन खर्च, रेगुलेटरी बदलाव और नए फीचर्स के चलते कंपनी ने 8 अप्रैल 2025 से कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि कंपनी लागत को काबू में रखने और ग्राहकों पर उनका असर कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ एक्स्ट्रा खर्चों की वजह से कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है.”
8 अप्रैल से पहले पुराने दाम पर खरीदने का मौका
मारुति सुजुकी द्वारा कीमतों में की गई इस बढ़ोतरी का सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जो इन मॉडलों को खरीदने की योजना बना रहे थे. अगर आप भी Wagon R, Ertiga और Grand Vitara समेत इन 7 गाड़ियों में से कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो 7 अप्रैल तक बुकिंग करके पैसे बचा सकते हैं.