scorecardresearch

2024 Maruti Swift: नई स्विफ्ट का टाटा टियागो, हुंडई i10 जैसी गाड़ियों से है मुकाबला, कीमत में कितने हैं ये अलग

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस, टाटा टियागो जैसी गाड़ियों से है. कीमत के मामले में ये सभी गाड़ियां एक दूसरे से कितनी अलग हैं यहां प्राइस लिस्ट देखकर करें फैसला.

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस, टाटा टियागो जैसी गाड़ियों से है. कीमत के मामले में ये सभी गाड़ियां एक दूसरे से कितनी अलग हैं यहां प्राइस लिस्ट देखकर करें फैसला.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti suzuki Swift hatchback

साल 2005 में लॉन्च होने के बाद से ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपनी स्पोर्टी नेचर के कारण कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. (Image: Maruti)

New Maruti Suzuki Swift vs Hyundai Grand i10 Nios vs Tata Tiago; here price comparison: मारुति सुजुकी ने हाल ही में चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च की. नई हैचबैक कई बदलाव के साथ आई है. इन बदलावों में अपडेटेड डिजाइन, नया सस्पेंशन सेटअप और 3-सिलिंडर इंजन शामिल है. जबकि पुरानी स्विफ्ट में 4 सिलिंडर वाला K-सीरीज का इंजन मिलता है. मारुति सुजुकी के लिए हैचबैक सेगमेंट काफी अहम है. इसी सेगमेंट वाली स्विफ्ट भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. नए जनरेशन वाली स्विफ्ट ज्यादातर नई कार खरीदारों को पसंद आएगी.

साल 2005 में लॉन्च होने के बाद से ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपनी स्पोर्टी नेचर के कारण कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. स्विफ्ट को नए अवतार में पेश कर मारुति सुजुकी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है. हालांकि, यह आसान नहीं है क्योंकि समान सेगमेंट में नई स्विफ्ट का टाटा टियागो, हुंडई Grand i10 Nios जैसी गाड़ियों से मुकाबला है. कीमत के मामले में नई स्विफ्ट अपने प्रतियोगियों से कितनी अलग है आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisment

Also Read : Best Seller Hatchback: स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, टियागो नहीं, ये है देश में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय बाजार में मुख्य रूप से हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और टाटा टियागो को टक्कर देती है. हालांकि वैगनआर और इग्निस से भी कीमत के मामले में टक्कर है, चूंकि स्विफ्ट, वैगनआर, इग्निस, तीनों गाड़ियों को मारुति सुजुकी द्वारा बनाई गई हैं. ऐसे में इन्हें छोड़ सकते हैं. नई स्विफ्ट की तुलना में हुंडई  ग्रैंड i10 निओस, टाटा टियागो जैसी गाड़ियां कीमत के मामले में कितनी अलग हैं आइए एक नजर देखते हैंं.

लेटेस्ट मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. स्विफ्ट मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है. नई हैचबैक 5 ट्रिम और कुल मिलाकर 11 वेरिएंट में उपलब्ध है. नई स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट को 9.65 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता है. वेरिएंट के आधार पर सभी कीमतें नीचे टेबल में देख सकते हैं.

New Swift Prices (Ex-showroom)

Variant

Price

LXI

Rs 6,49,000

 

 

VXI

Rs 7,29,500

VXI AGS

Rs 7,79,500

VXI(O)

Rs 7,56,500

VXI(O) AGS

Rs 8,06,500

ZXI

Rs 8,29,500

ZXI AGS

Rs 8,79,500

ZXI+

Rs 8,99,500

ZXI+ AGS

Rs 9,49,500

ZXI+ Dual Tone

Rs 9,14,500

ZXI+ AGS Dual Tone

Rs 9,64,500

वहीं दूसरी तरफ टाटा टियागो कुल नौ वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें भी ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं. टाटा टियागो की कीमत 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. टियागो के टॉप वेरिएंट की कीमत 7.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की बात करें तो, हैचबैक पेट्रोल और CNG, दोनों वर्जन में उपलब्ध है.  इसमें भी मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं. हुंडई ग्रैंड आई10 कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 8.2 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है. तीनों कारों की कीमतों का आपस तुलना करें, तो नई मारुति स्विफ्ट का बेस और टॉप, दोनों वेरिएंट हुंडई और टाटा मोटर्स की हैचबैक कार से महंगी है.

Also Read : Car Loan Prepayment: कार लोन से जल्दी पाना चाहते हैं छुटकारा? अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

New Maruti Suzuki Swift vs competition: इंजन स्पेक्स

नई स्विफ्ट, टाटा टियागो और हुंडई ग्रैंड i10 निओस, तीनों हैचबैक में समान साइज, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलते हैं. हालांकि सिलेंडर कॉन्फिगुरेशन और पावर आउटपुट में एक दूसरे से अलग हैं. इसके अलावा, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा टियागो तीनों में इकलौती कार है जो इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है.

SpecificationsSwiftTiagoi10
Displacement1.2-litre1.2-litre1.2-litre
No of Cylinders334
Power80 bhp85 bhp82 bhp
Torque112 Nm113 Nm114 Nm
GearboxMT/ATMT/AMTMT/AMT

इंजन स्पेक्स की बात करें, तो नई स्विफ्ट का इंजन बाकी दोनों से कम पावर और टॉर्क जनरेट करता है, जबकि टियागो का इंजन सबसे अधिक पावर जनरेट करने में सक्षम है.

Tata Motors