scorecardresearch

Best Seller Hatchback: स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, टियागो नहीं, ये है देश में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार

भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक सेगमेंट की कार स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, टियागो नहीं बल्कि ये है. बिक्री में नंबर 1 हैचबैक के साथ देश में बिकने वाली टॉप 5 हैचबैक कारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक सेगमेंट की कार स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, टियागो नहीं बल्कि ये है. बिक्री में नंबर 1 हैचबैक के साथ देश में बिकने वाली टॉप 5 हैचबैक कारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
top sellin hatchback

भारतीय कार बाजार में SUV सेगमेंट की गाड़ियां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन हैचबैक कारों का अपना बाजार है. (Image: Related web, Altered by FE)

भारतीय कार बाजार में SUV सेगमेंट की गाड़ियां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन हैचबैक कारों का अपना बाजार है. अप्रैल 2024 के बिक्री के आंकड़े यह साबित करते हैं. SUV सेगमेंट में जहां लगातार दूसरे महीने टाटा पंच नंबर 1 पर कायम है वहीं देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार एक हैचबैक है. अप्रैल 2024 यानी चालू वित्र वर्ष के पहले महीने में टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली दो हैचबैक कार मारुति सुजुकी द्वारा बनाई गई हैं. वहीं टॉप 25 में 6 हैचबैक कारें शामिल है.

हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियां शहर की यात्राओं और कभी-कभार वीकेंड की छुट्टियों के लिए एक आइडियल विकल्प है. ये कार साइज में छोटी और इन्हें चलाना और पार्क करना आसान होता है. कार निर्माता हैचबैक में फीचर्स की भरमार दे रहे हैं, जिससे वे कार निर्माताओं के लिए बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना जारी रखा है. यहां अप्रैल 2024 में बिक्री में नंबर 1 हैचबैक के साथ देश में बिकने वाली टॉप 5 हैचबैक कारों की लिस्ट देख सकते हैं.

Advertisment

Hyundai i20 Elite

Hyundai Elite i20 hatchback

अप्रैल में देश के भीतर पाचवीं सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार Hyundai Elite i20 रही. इस दौरान कार निर्माता कंपनी ने 5199 गाड़ियां बेचीं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 6472 Elite i20 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर Elite i20 की बिक्री 20 फीसदी घटी है.

Also Read : Arvind Kejriwal: 4 जून के बाद मोदी नहीं, INDIA की बनेगी सरकार, तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले केजरीवाल

Tata Tiago

Tiago tiago hatchback

Tata Tiago अप्रैल 2024 में 19वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और पिछले महीने के दौरान चौथी सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक थी. यह ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) और EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) दोनों वर्जन में आती है. इस साल अप्रैल के दौरान टाटा ने इस हैचबैक की 6796 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8450 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. सालाना आधार पर इसकी भी बिक्री में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Maruti Suzuki Alto

Maruti Alto hatchback

Maruti Suzuki Alto पिछले महीने देश के भीतर 14वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक थी. मारुति  सुजुकी ने अप्रैल 2024 में ऑल्टो की 9043 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल अप्रैल में 11548 यूनिट्स बेची गई थीं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Also Read : Car Loan Prepayment: कार लोन से जल्दी पाना चाहते हैं छुटकारा? अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

Maruti Suzuki Baleno

Maruti Baleno hatchback

अप्रैल 2024 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो थी, जो मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़े एकमात्र 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेची जाती है. कार निर्माता ने पिछले महीने के दौरान इसकी 14049 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल अप्रैल में 16180 यूनिट्स बेची थीं. सालाना आधार पर मारुति सुजुकी की इस हैचबैक कार की बिक्री 13 फीसदी घटी है.

Maruti Suzuki WagonR

Maruti WagonR hatchback

अप्रैल 2024 में मारुति सुजुकी वैगनआर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और पहली हैचबैक रही. पिछले महीने, मारुति सुजुकी ने 17850 वैगन आर बेचीं, जबकि अप्रैल 2023 में कंपनी की 20879 वैगनआर की सेल हुई थी. इस हिसाब से सालाना आधार पर इस हैचबैक कार की 15 फीसदी बिक्री घटी है.

ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 5 हैचबैक

हैचबैकअप्रैल 2024अप्रैल 2024एन्युअल सेल चेंज
Maruti WagonR1785020879-15%
Maruti Baleno1404916180-13%
Maruti Alto904311548-22%
Tata Tiago67968450-20%
Hyundai i20 Elite51996472-20%

Maruti Suzuki Wagonr