/financial-express-hindi/media/media_files/vQjApZCjG4syCpsEVRfp.jpg)
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी. (Image: Maruti Suzuki)
Maruti Suzuki to hike car prices by up to 4 per cent from April 2025: मारुति सुज़ुकी की गाड़ियां अगले महीने से और महंगी होने वाली हैं. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने सोमवार को बताया कि वह अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने अपने इस फैसले के पीछे कच्चे माल के लिए बढ़ी लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट को वजह बताया है. अपने एक बयान में मारुति ने कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी. मारुति सुजुकी की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब ऑटो इंडस्ट्री महंगाई के दबाव, कच्चे माल की अधिक लागत और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च से जूझ रहा है.
2025 में तीसरी बार बढ़ने वाली मारुति सुजुकी की कीमत
सोमवार को मारुति सुजुकी इंडिया ने कच्चे माल और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए अप्रैल 2025 से 4% तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की है. इससे पहले जनवरी 2025 में इसी तरह मारुति की गाड़ियों की कीमतों में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. कंपनी पिछले साल दिसंबर में कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया था. इसके बाद कंपनी ने फरवरी 2025 में फिर से कीमतें बढ़ाईं, जिसमें चुनिंदा मॉडलों में 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई. अब 2025 में तीसरी बार मारुति की कीमतें बढने वाली है.
बाजार में बिक्री के लिए मौजूद हैं ये मारुति कारें
भारतीय कार बाजार में बिक्री के लिए नेक्सा शोरूम पर ई विटारा (e-Vitara), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), इनविक्टो (Invicto), जिम्नी (Jimny), फ्रॉन्क्स (Fronx), एक्सएल (XL6), सियाज (Ciaz), बलेनो (Baleno), इग्निश (Ignis) और एरिना शोरूम पर ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा, ब्रेजा और इको वैन जैसे कई मॉडल उपलब्ध हैं. फिलहाल देश के भीतर मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स मॉडल बिक्री में नंबर है. यह एक कॉम्पैक्ट SUV कार है.