/financial-express-hindi/media/media_files/B3tpDxkXwOyXGXiAlfeo.jpg)
Maruti Suzuki Sales : मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर 2023 में कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़कर 1,64,439 यूनिट रही.
Maruti Suzuki total sales : मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर 2023 में कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़कर 1,64,439 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 यूनिट थी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पैसेंजर व्हीकल्स,कॉमर्शियल व्हीकल्स और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1.57 फीसदी बढ़कर 1,41,489 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,39,306 यूनिट थी. घरेलू स्तर पर पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की कुल बिक्री 1.33 फीसदी की वृद्धि के साथ पिछले महीने 1,34,158 यूनिट रही, जबकि नवंबर 2022 में 1,32,395 यूनिट थी.
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित कम कीमत की कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 18,251 इकाइयां की तुलना में घटकर 9,959 यूनिट रही. इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री नवंबर 2023 में 64,679 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 72,844 यूनिट थी.
ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल 6 सहित यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री पिछले महीने 49,016 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 32,563 यूनिट थी. मिड साइज सेडान सियाज़ की बिक्री पिछले महीने सिर्फ 278 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में 1,554 यूनिट थी. वैन ईको की बिक्री 10,226 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने 7,183 यूनिट थी. मारुति सुजुकी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात (एक्सपोर्ट) बढ़कर 22,950 यूनिट से अधिक रहा, जो नवंबर 2022 में 19,738 यूनिट था. मारुति सुजुकी के अलावा नवंबर 2023 में टीवीएस मोटर, एमजी मोटर इंडिया और आयशर मोटर्स की बिक्री में भी उछाल देखने को मिली.
नवंबर में टीवीएस मोटर की बिक्री में 31% की उछाल
टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 3,64,231 यूनिट रही. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में यह 2,77,123 वाहन बेचे थे. टीवीएस मोटर कंपनी के बयान के अनुसार नवंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 34 फीसदी बढ़कर 3,52,103 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी माह में 2,63,642 यूनिट थी. घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 50 फीसदी बढ़कर 2,87,017 यूनिट पर पहुंच गई, जो नवंबर 2022 में 1,91,730 यूनिट थी. मोटरसाइकिल की बिक्री 19 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,72,836 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में 1,45,006 यूनिट थी. स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 62 फीसदी बढ़कर 1,35,749 यूनिट रही, जो पिछले साल समान अवधि में 83,679 यूनिट थी. टीवीएस मोटर के अनुसार नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 13,481 इकाइयों की तुलना में घटकर 12,128 यूनिट रह गई. नवंबर में कुल निर्यात घटकर 75,203 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने 84,134 यूनिट था.
एमजी मोटर की बिक्री बढ़ी
एमजी मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर 2023 में उसकी खुदरा बिक्री दो फीसदी बढ़कर 4,154 यूनिट हो गई. कंपनी ने नवंबर 2022 में 4,079 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने बेचे गए कुल वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की हिस्सेदारी लगभग 30 फीसदी रही. हाल ही में चार्ज जोन (Charge Zone) के साथ की गई साझेदारी कंपनी द्वारा ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने को दर्शाता है और इसने अब तक देश भर में 12,000 से अधिक चार्जरों का नेटवर्क तैयार किया है.
आयशर मोटर्स की बिक्री में हुई वृद्धि
वीईसीवी की नवंबर में बिक्री करीब छह फीसदी बढ़कर 5,194 यूनिट नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) आयशर मोटर्स लिमिटेड की यूनिट वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री 5.9 फीसदी बढ़कर 5,194 यूनिट रही. आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वोल्वो ग्रुप तथा आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने नवंबर 2022 में 4,903 वाहन बेचे थे. नवंबर 2023 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 4,989 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 205 इकाइयां शामिल हैं. घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में आयशर ब्रांड के 4,686 ट्रक और बस बेचे गए. नवंबर 2022 में यह आंकड़ा 4,483 यूनिट था. आयशर ब्रांड के ट्रक और बस का निर्यात नवंबर में 27.8 फीसदी बढ़कर 303 यूनिट रहा, जो नवंबर 2022 में 237 यूनिट था.
Also Read: नवंबर में टाटा EV की बिक्री 7% बढ़ी, हुडंई, टोयोटा के गाड़ियों की कैसी रही डिमांड
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 1.73 फीसदी घटी
देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल वैश्विक बिक्री 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 74,172 यूनिट रही. कंपनी की नवंबर 2022 में कुल वैश्विक बिक्री 75,478 यूनिट रही थी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 72,647 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में 73,467 यूनिट से एक फीसदी कम है. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री भी सालाना आधार पर एक फीसदी घटकर 46,143 यूनिट रही. यह एक साल पहले इसी महीने में 46,425 यूनिट थी. घरेलू बाजार में ईवी सहित पीवी की बिक्री पिछले महीने 46,068 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में 46,037 यूनिट थी. टाटा मोटर्स के अनुसार, नवंबर 2023 में उसकी वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की कुल बिक्री चार फीसदी घटकर 28,029 यूनिट रही, जो पिछले साल के समान महीने में 29,053 यूनिट थी.