scorecardresearch

नवंबर में टाटा EV की बिक्री 7% बढ़ी, हुडंई, टोयोटा के गाड़ियों की कैसी रही डिमांड

Auto Sales in November : टाटा मोटर्स ने नवंबर 2023 में कुल 74,172 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 75,478 गाड़ियां की बिकीं थी.

Auto Sales in November : टाटा मोटर्स ने नवंबर 2023 में कुल 74,172 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 75,478 गाड़ियां की बिकीं थी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Auto Sales in November

Toyota Vehicle Sales in November : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 17,818 यूनिट हो गई.

Auto Sales in November 2023 : नवंबर वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बेहतर रहा. इस दौरान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई और टाटा मोटर्स की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई. पिछले महीने टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में 51 फीसदी और हुंडई की बिक्री में 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. इन वाहन निर्माता कंपनियों ने बीते महीने किस सेगमेंट की कितनी गाड़ियां बेची. आइए एक नजर आकड़ों पर डालते हैं. 

टाटा EV की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स ने नवंबर महीने में ऑटो बिक्री के आंकड़ों का एलान कर दिया है. इस दौरान कंपनी ने कुल 74,172 वाहन बेचे हैं पिछले साल इसी अवधि में टाटा मोटर्स की 75,478 गाड़ियां की बिकीं थी. पिछले साल की तुलना में कंपनी की बिक्री में इस बार 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहनों की बिक्री सलाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल नवबंर महीने में टाटा मोटर्स ने 4451 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे. नवंबर 2023 में कंपनी की 4,761 ईवी बिकीं हैं.

Advertisment

नवंबर 2023 में टाटा ने कॉमर्शियल सेगमेंट की 28,029 गाड़ियां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 29,053 वाहनें बिकीं थीं. पिछले साल के मुकाबले इस बार टाटा के कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में 4 फीसदी घटी है. कंपनी की मजबूत मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन (MHCV) की बिक्री  12,895 रही और पिछले साल की तुलना में MHCV की बिक्री में 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि कार्गो वाहन और छोटे वाणिज्यिक वाहन (एससीवी) की बिक्री 9% घटकर 11,811 यूनिट रह गई.

पिछले महीने टाटा मोटर्स ने कुल 46,143 पैसेंजर व्हीकल बेचे जो नवंबर 2022 में बेचे गए 46,425 वाहनों की तुलना में 1 फीसदी कम है. हालांकि, कंपनी ईवी बिक्री बेहतर रही. दरअसल टाटा मोटर्स की टोटल मंथली पैसेंजर वाहन सेल्स में ईवी की हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक है.

Also Read: नवंबर में बजाज ऑटो के टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री में 77% का उछाल, महिंद्रा ने बेचीं 21% ज्यादा गाड़ियां

टोयोटा की बिक्री में 51% की उछाल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 17,818 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 11,765 वाहन बेचे थे. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16,924 यूनिट रही. वहीं 894 इकाइयों का निर्यात किया गया. 

नवंबर में हुंडई की बिक्री 3% बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन फीसदी बढ़कर 65,801 यूनिट रही. दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल नवंबर में 64,003 यूनिट थी. हुंडई मोटर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन फीसदी बढ़कर 49,451 रही, जो एक साल पहले 48,002 यूनिट थी. नवंबर में निर्यात बढ़कर 16,350 यूनिट हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 16,001 यूनिट था. 

Also Read: 2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट का 14 दिसंबर को होगा डेब्यू, नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा कि बेहतर बुकिंग से फेस्टिव सीजन अच्छा रहा. हम यह देखकर खुश हैं कि बाजार में हमारे हर सेगमेंट को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अनुसार, इस वर्ष 2023 (जनवरी-नवंबर) तक उसकी संचयी बिक्री (cumulative sale) 40 फीसदी बढ़कर 2,10,497 यूनिट रही, जो 2022 की समान अवधि में 1,49,995 यूनिट थी.

हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया से खुदरा बिक्री में वृद्धि हुई है.’’

Toyota Hyundai Motor India Tata Motors