scorecardresearch

मारुति सुजुकी की कारें 46,400 रुपये से 1.29 लाख तक होंगी सस्ती, किस मॉडल के कितने घटेंगे दाम

Maruti Suzuki Car Price Cut : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने वाहनों की कीमत में 22 सितंबर से 1.29 लाख रुपये तक की कटौती करेगी. 22 सितंबर से जीएसटी रिफॉर्म देश में लागू हो रहा है.

Maruti Suzuki Car Price Cut : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने वाहनों की कीमत में 22 सितंबर से 1.29 लाख रुपये तक की कटौती करेगी. 22 सितंबर से जीएसटी रिफॉर्म देश में लागू हो रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki Car Price Cut, Maruti Cars Become Cheaper, Price Reduction ₹46,400 to ₹1.29 Lakh, Maruti Suzuki Discounts 2025, Maruti Suzuki Price Drop, Car Price Slash India, Affordable Maruti Cars, Maruti Suzuki Model Wise Price Cut, Maruti Suzuki Latest Offers, Maruti Car Price List Update

Maruti Suzuki New Rates : ग्रैंड विटारा की कीमत 1.07 लाख रुपये, जिम्नी की कीमत 51,900 रुपये, अर्टिगा की कीमत 46,400 रुपये तक कम हुई है. (PTI)

Maruti Suzuki Cars Become Cheaper : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने वाहनों की कीमत में 22 सितंबर से 1.29 लाख रुपये तक की कटौती करेगी. 22 सितंबर से जीएसटी रिफॉर्म देश में लागू हो रहा है. जीएसटी की नई व्यवस्था में कारों, बाइक्स, थ्री-व्हीलर्स, टैक्टर्स समेत ज्यादातर वेहिकल्स पर लागू टैक्स की दरों में अहम बदलाव किए गए हैं. ज्‍यादातर ऑटो सेक्टर का टैक्स 28% + सेस से घटाकर अब सीधा 18% कर दिया गया है. अब इस रिफॉर्म का फायदा ग्राहकों को कैसे मिलेगा इसमें क्लेरिटी आने लगी है. 

AUM : एसेट्स के मामले में टॉप 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, 3, 5 और 10 का साल में कैसा है रिटर्न

किस मॉडल की कीमत में कितनी कमी

Advertisment

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की शुरुआती स्तर के मॉडल एस प्रेसो की कीमतों में 1,29,600 रुपये तक, ऑल्टो के10 की कीमतों में 1,07,600 रुपये तक, सेलेरियो की कीमतों में 94,100 रुपये तक, वैगन-आर की कीमतों में 79,600 रुपये तक और इग्निस की कीमतों में 71,300 रुपये तक की कमी आएगी.

कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट की कीमत 84,600 रुपये तक कम हो जाएगी. इसी तरह बलेनो की कीमत 86,100 रुपये, टूर एस की कीमत 67,200 रुपये, डिजायर की कीमत 87,700 रुपये, फ्रोंक्स की कीमत 1,12,600 रुपये और ब्रेजा की कीमत 1,12,700 रुपये तक कम हो गई है. 

कंपनी ने बताया कि ग्रैंड विटारा की कीमत 1.07 लाख रुपये, जिम्नी की कीमत 51,900 रुपये, अर्टिगा की कीमत 46,400 रुपये और एक्सएल-6 की कीमत 52,000 रुपये तक कम हो गई है. इसी तरह, इनविक्टो की कीमतों में 61,700 रुपये, ईको की कीमत 68,000 रुपये और सुपर कैरी एलसीवी की कीमत 52,100 रुपये तक कम हो जाएगी.

NPS, UPS, APY New Charges : एनपीएस, यूपीएस, अटल पेंशन योजना पर 1 अक्टूबर से नए चार्ज लागू, चेक करें अब कितने लगेंगे पैसे

फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी मांग 

हाल ही में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सरकार ने यह सुधार त्योहारी सीजन से पहले लागू किया है, जो ग्राहकों और ऑटो कंपनियों दोनों के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम है. यह बदलाव ऐसे समय पर आया है, जब सेक्टर को पहले से ही कई पॉजिटिव फैक्टर मिल रहे हैं. जैसे : बेहतर मानसून, जिससे ग्रामीण इलाकों में भरोसा बेहतर हुआ. इनकम टैक्‍स में छूट के फायदे. 8वां वेतन आयोग. ब्याज दरों में कटौती. इसलिए GST रेट में यह कमी त्योहारी सीजन में मांग बढ़ाने और ऑटो सेक्टर में री-रेटिंग की शुरुआत करेगी.

Maruti Suzuki