scorecardresearch

AUM : एसेट्स के मामले में टॉप 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, 3, 5 और 10 का साल में कैसा है रिटर्न

Mutual Fund AUM Ranking : एसेट अंडर मैनेजमेंट किसी विशेष म्यूचुअल फंड का कुल कम्युलेटिव निवेश राशि है, जो किसी एसेट और कैपिटल की वैल्यू को मिलाकर उस म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा होल्ड किए जा रहे ओवरआल मार्केट वैल्यू को दिखाता है.

Mutual Fund AUM Ranking : एसेट अंडर मैनेजमेंट किसी विशेष म्यूचुअल फंड का कुल कम्युलेटिव निवेश राशि है, जो किसी एसेट और कैपिटल की वैल्यू को मिलाकर उस म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा होल्ड किए जा रहे ओवरआल मार्केट वैल्यू को दिखाता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top 5 Equity Mutual Funds by AUM, Top AUM Equity Mutual Funds, Mutual Fund Analysis, 3, 5, 10 Year Returns of Top Equity Funds, Equity Mutual Fund Performance

High Return : एयूएम एक प्रमुख मीट्रिक है, जिसका उपयोग फंड के साइज और प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जाता है. (AI Image)

High AUM Mutual Funds in India : एसेट्स के मामले में देश के सबसे बड़े इक्विटी म्यूचुअल फंड की लेटेस्ट लिस्ट आ गई है. पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड अभी एसेट अंडर मैनेजमेंट (Mutual Fund AUM) के मामले में नंबर 1 पर बना हुआ है और फंड का कुल एसेट्स 1.15 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वहीं एचडीएफसी मिड कैप फंड 83 हजार करोड़ और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 81 हजार करोड़ रुपये के एसेट्स के साथ टॉप 3 में शामिल हैं. आईसीआईसीआई प्रू लार्ज कैप फंड और निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉल कैप फंड नंबर 4 और 5 पर हैं. 

High Return Fund : 22 साल में 22 गुना रिटर्न, इस मल्टी कैप म्यूचुअल फंड ने साल दर साल दिया 15.24% रिटर्न

Advertisment

एसेट अंडर मैनेजमेंट किसी विशेष म्यूचुअल फंड का कुल कम्युलेटिव निवेश राशि है, जो किसी एसेट और कैपिटल की वैल्यू को मिलाकर उस म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा होल्ड किए जा रहे ओवरआल मार्केट वैल्यू को दिखाता है. एयूएम एक प्रमुख मीट्रिक है, जिसका उपयोग फंड के साइज और प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जाता है. हाई एयूएम किसी फंड की ओर से बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्लो, क्वालिटी और मैनेजमेंट का संकेत देते हैं. हमने यहां AUM के आधार पर टॉप 5 फंड अैर उनके रिटर्न के बारे में जानकारी दी है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund

फंड साइज : 1,15,040 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025 तक)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.63% (31 अगस्‍त, 2025 तक)
रेटिंग : 5 स्‍टार 

3 साल का रिटर्न : 22.22% सालाना
5 साल का रिटर्न : 23.70% सालाना
10 साल का रिटर्न : 19.15% सालाना

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 5.77 लाख रुपये 

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड एसेटस के मामले में नंबर 1 है, जिसने 10 साल में निवेशकों का पैसा तकरीबन 6 गुना बढ़ा दिया है. 3 साल और 5 साल में इसने 22.22 फीसदी और 23.70 फीसदी सालाना रिटर्न हासिल किया है. इसे वैल्‍यू रिसर्च में 5 स्‍टार रेटिंग मिली है. एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.63 फीसदी है. फंड साइज 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.  

NPS, UPS, APY New Charges : एनपीएस, यूपीएस, अटल पेंशन योजना पर 1 अक्टूबर से नए चार्ज लागू, चेक करें अब कितने लगेंगे पैसे

HDFC Mid Cap Fund 

फंड साइज : 83,105 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025 तक)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.71% (31 अगस्‍त, 2025 तक)
रेटिंग : 5 स्‍टार

3 साल का रिटर्न : 26.00% सालाना
5 साल का रिटर्न : 29.44% सालाना
10 साल का रिटर्न : 20.24% सालाना

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 6.32 लाख रुपये

एचडीएफसी मिडकैप फंड एसेटस के मामले में दूसरे नंबर पर है, जिसने 10 साल में निवेशकों का पैसा करीब 6.5 गुना बढ़ा दिया है. 3 साल और 5 साल में इसने 26 फीसदी और 29.40 फीसदी सालाना रिटर्न हासिल किया है. इसे वैल्‍यू रिसर्च में 5 स्‍टार रेटिंग मिली है. एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.71 फीसदी है. फंड साइज 83 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

SBI म्‍यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्‍कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख

HDFC Flexi Cap Fund 

फंड साइज : 81,936 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025 तक)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.70% (31 अगस्‍त, 2025 तक)
रेटिंग : 5 स्‍टार

3 साल का रिटर्न : 23.65% सालाना
5 साल का रिटर्न : 29.33% सालाना
10 साल का रिटर्न : 17.35% सालाना

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 4.95 लाख रुपये

एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड एसेटस के मामले में तीसरे नंबर पर है, जिसने 10 साल में निवेशकों का पैसा करीब 5 गुना बढ़ा दिया है. 3 साल और 5 साल में इसने 23.65 फीसदी और 29.33 फीसदी सालाना रिटर्न हासिल किया है. इसे वैल्‍यू रिसर्च में 5 स्‍टार रेटिंग मिली है. एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.70 फीसदी है. फंड साइज 82 हजार करोड़ रुपये है.

रेखा झुनझुनवाला की पसंद का ये बैंक स्‍टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट प्राइस

ICICI Pru Large Cap Fund  

फंड साइज : 71,840 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025 तक)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.86% (31 अगस्‍त, 2025 तक)
रेटिंग : 5 स्‍टार

3 साल का रिटर्न : 19.51% सालाना
5 साल का रिटर्न : 22.46% सालाना
10 साल का रिटर्न : 15.66% सालाना

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 4.28 लाख रुपये

आईसीआईसीआई प्रू लार्ज कैप फंड एसेटस के मामले में चौथे नंबर पर है, जिसने 10 साल में निवेशकों का पैसा करीब 4.3 गुना बढ़ा दिया है. 3 साल और 5 साल में इसने 19.51 फीसदी और 22.46 फीसदी सालाना रिटर्न हासिल किया है. इसे वैल्‍यू रिसर्च में 5 स्‍टार रेटिंग मिली है. एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.86 फीसदी है. फंड साइज 72 हजार करोड़ रुपये है.

Best Midcap Funds 2025 : निवेश के लिए बेस्ट 5 मिडकैप फंड, 1 लाख रुपये के निवेश को बना चुके हैं 2.68 करोड़

Nippon India Small Cap Fund

फंड साइज : 64,821 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025 तक)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.64% (31 अगस्‍त, 2025 तक)
रेटिंग : 5 स्‍टार

3 साल का रिटर्न : 24.24% सालाना
5 साल का रिटर्न : 32.73% सालाना
10 साल का रिटर्न : 22.90% सालाना

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 7.86 लाख रुपये

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड एसेटस के मामले में 5वें नंबर पर है, जिसने 10 साल में निवेशकों का पैसा करीब 8 गुना बढ़ा दिया है. 3 साल और 5 साल में इसने 24.24 फीसदी और 32.73 फीसदी सालाना रिटर्न हासिल किया है. इसे वैल्‍यू रिसर्च में 5 स्‍टार रेटिंग मिली है. एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.64 फीसदी है. फंड साइज 65 हजार करोड़ रुपये है.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund AUM