/financial-express-hindi/media/media_files/5DNnoPsU4GDhdlIc3mbN.jpg)
अप्रैल 2024 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 4.7 फीसदी बढ़कर 1,68,089 यूनिट हो गई है. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की कुल 1,60,529 बिकी थी.
Maruti Suzuki Car Sales in April 2024:मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2024 के दौरान बिक्री के आंकड़े बुधवार को जारी किए. कार बनाने वाली देश की सबसे कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 4.7 फीसदी बढ़कर 1,68,089 यूनिट हो गई है. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की कुल 1,60,529 बिकी थी. मारुति की कुल बिक्री में यात्री वाहनों की हिस्सेदारी 137,952 यूनिट रही. पिछले साल इसी महीने में ये आंकड़ा 1,37,320 था. कंपनी ने अप्रैल 2023 की तुलना में अप्रैल 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री में 0.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. इस साल अप्रैल के दौरान मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में कुल 140,448 गाड़ियां बेचीं. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 139,519 गाड़ियां देश के भीतर बिकी थी. अप्रैल 2024 में कंपनी ने विदेशी बाजारों में 22,160 कारें भेजीं जबकि अप्रैल 2023 में एक्सपोर्ट यानी निर्यात का यह आंकड़ा 22,160 यूनिट था.
किस सेगमेंट की कितनी बिकी कारें
मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने के दौरान ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की सेल अप्रैल 2023 में 14,110 यूनिट के मुकाबले घटकर 11,519 यूनिट रह गई. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी पिछले महीने घटकर 56,953 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 74,935 यूनिट थी. ब्रेज़ा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 56,553 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में मारुति सुजुकी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री का यह आंकड़ा 36,754 यूनिट्स था. अप्रैल में वैन की बिक्री 12,060 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने 10,504 यूनिट थी. वहीं हल्के कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री बढ़कर 2,496 यूनिट हो गई जबकि अप्रैल 2023 में यह आंकड़ा 2,199 यूनिट था.
अप्रैल में मारुति सुजुकी की SUV सेगमेंट की 39,308 गाड़ियां बिकी. मॉडल के आधार पर बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले महीने कंपनी ने 7,651 ग्रैंड विटारा कारें बेचीं. ब्रेजा की बिक्री में सालाना आधार पर 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल में मारुति ने ब्रेजा की 17,113 यूनिट बेचीं. इस दौरान फ्रॉन्क्स की बिक्री में भी सालाना आधार पर 62.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. पिछले महीने 14,286 फ्रॉन्क्स बिकी और 258 यूनिट जिम्नी बिकी है. माडिया से बातचीत के दौरान मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स हेड पार्थो बनर्जी ने यह आंकड़े सामने रखे हैं. मारुति कुछ गाड़ियों के लिए लोगों का लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है. 30 अप्रैल तक कार निर्माता के पास 1,75,000 कारों के ऑर्डर पेंडिंग में हैं. CNG कारों के पेंडिंग ऑर्डर की बात करें तो अर्टिगा के लिए 60,000, ब्रेजा के 20,000 और डिजायर के 17,000 ऑर्डर पेंडिंग में हैं.
मार्च 2024 के मुकाबले अप्रैल में घटी बिक्री
मारुति सुजुकी ने बताया कि अप्रैल 2024 में विदेशी बाजारों में 22,160 गाड़ियां भेजी गई जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 16,971 गाड़ियां भेजी थी. हालांकि इस साल मार्च के मुकाबले अप्रैल में मारूति सुजुकी की बिक्री में गिरावर आई है. मार्च 2024 में कंपनी ने कुल 1,87,196 गाड़ियां बेचीं थी. इस दौरान सिर्फ भारत में मारुति सुजुकी की 1,61,304 गाड़ियां बिकीं थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री मार्च में 1,52,718 यूनिट थी.
Also Read : Upcoming Cars in May: मारुति सुजुकी से फोर्स गुरखा तक, मई में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट
बाजार में जल्द आएगी नई मारुति स्विफ्ट
इस बीच मारुति सुजुकी ने अपनी चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट के लिए बुकिंग आज से शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के दूसरे हफ्ते में अपकमिंग कार भारतीय बाजार में लान्च होगी. चौथी जनरेशन वाली मारुति स्विफ्ट जापान, ब्रिटेन जैसे विदेशी बाजारों में पहले ही पेश की जा चुकी है. भारत में जल्द ही इस नई कार से कंपनी पर्दा उठाएगी.