/financial-express-hindi/media/media_files/SoPJ4e34pV1PfwWf8Tjp.jpg)
MG Windsor इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज पर 331 किमी रेंज देगी. (Image: FE File)
MG Windsor इलेक्ट्रिक कार को लेकर कार खरीदारों में खासा उत्साह है. बुकिंग शुरू होने के पहले दिन नई इलेक्ट्रिक कार के लिए 15,176 आर्डर मिले. ग्राहकों की ओर से मिले जोरदार रिस्पांस को भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार के साथ-साथ वाहन निर्माता कंपनी JSW MG Motor के लिए बेहतर संकेत माना जा रहा है.
कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि ग्राहकों ने MG Windsor को सिर्फ एक दिन में 15,176 बुकिंग तक पहुंचाने में मदद की. उन्होंने कहा कि MG Windsor की लोकप्रियता बताती है कि भारतीय कार खरीदारों के बीच टिकाऊ, किफायती और आरामदायक सफर कराने वाले वाहनों की मांग बढ़ रही है.
MG Windsor EV एक नई इलेक्ट्रिक कार है, जिसे MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में पेश किया है. नई इलेक्ट्रिक कार में कई ऐसी खूबियां हैं जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक कारों से अलग करती हैं. एक नजर डालते हैं उन खूबियों पर
लग्जरी इंटीरियर्स और डिजाइन
MG Windsor EV का इंटीरियर्स प्रीमियम फील देता है, जिसमें नाइट ब्लैक इंटीरियर्स और गोल्ड हाइलाइट्स शामिल हैं. इसमें लेदरेट ड्राइवर आर्मरेस्ट और इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ जैसे तमाम फीचर मिलते हैं, जो इसे एक लग्जरी इंटीरियर्स का फील देती है. नई इलेक्ट्रिक कार में 15.6 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है. ज्यादातर फंक्शन इस बड़ी स्क्रीन से कंट्रोल किए जाते हैं, जिसमें एसी, हेडलैम्प्स और सनरूफ की सेटिंग शामिल है.
कितनी है कीमत और कलर वेरिएंट
भारतीय बाजार में बैटरी के साथ MG Windsor इलेक्ट्रिक कार की कीमत 13.5 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट को 15.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है. बिना बैटरी के MG Windsor EV की कीमत 10 लाख के आसपास है, जबकि बैटरी रेंटल योजना (BaaS program) के तहत इस कार 3.5 लाख रुपये कम कीमत में आ सकती है. यह मॉडल तीन वेरिएंट्स- एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेन्स में उपलब्ध है और कलर वेरिएंट के आधार पर ये चार विकल्प - स्टारबर्स्ट ब्लैक (Starburst Black), पर्ल व्हाइट (Pearl White), क्ले बेज (Clay Beige) और टर्क्वॉइज ग्रीन (Turquoise Green) में आ रही है.
सेफ्टी फीचर
सेफ्टी फीचर की बात करें तो MG Windsor EV में 6 एयरबैग, ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं. यह कार कुल मिलाकर 35 से अधिक सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है.
परफॉर्मेंस
MG Windsor इलेक्ट्रिक कार में 38 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. इसमें लगा मोटर 136 PS का पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह कार तेज रफ्तार में भी स्मूद ड्राइविंग का एक्सपीरियंस देती है. इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे विभिन्न ड्राइविंग मोड्स उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग रोड कंडीशन के लिए हैं.
चार्जिंग टाइम
MG Windsor इलेक्ट्रिक कार में लगी 38 kWh कैपेसिटी की बैटरी को 3.3kW के चार्जर से 0 से 100 परसेंट चार्ज करने में करीब 13.8 घंटे लग जाते हैं. वहीं 50kW चार्जर से यह सिर्फ 55 मिनट में 0 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है.
Also read : Honda Shine से लेकर Hero HF 100 तक, सिर्फ 70000 रुपये में आ जाएंगी ये शानदार बाइक्स
रेंज और चार्जिंग
एमजी मोटर का दावा है कि MG Windsor इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 331 किमी रेंज देगी. हालांकि रियर रेंज इससे अलग हो सकती है. MG Windsor EV एक आकर्षक विकल्प है जो न सिर्फ लग्जरी इंटीरियर्स और परफॉर्मेंस में बेहतर है, बल्कि कार की सेफ्टी और रेंज भी इसे एक प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक कार बनाती हैं. भारतीय बाजार में उपलब्ध टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV), महिंद्रा XUV400 प्रो (Mahindra XUV400 Pro) जैसी इलेक्ट्रिक कारों को ये टक्कर देगी.