scorecardresearch

Honda Shine से लेकर Hero HF 100 तक, सिर्फ 70000 रुपये में आ जाएंगी ये शानदार बाइक्स

Bikes Under Rs 70000: बाजार में हीरो, हीरो मोटोकॉर्प और TVS जैसे तमाम दिग्गज ब्रांड की बाइक 70000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं. इस फेस्टिव सीजन में सस्ती बाइक खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहक ये लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Bikes Under Rs 70000: बाजार में हीरो, हीरो मोटोकॉर्प और TVS जैसे तमाम दिग्गज ब्रांड की बाइक 70000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं. इस फेस्टिव सीजन में सस्ती बाइक खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहक ये लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
TVS Radeon Bike

TVS Radeon Launched: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई बाइक की कीमत सिर्फ 59,880 रुपये से शुरू है. (image: TVS web)

Most Affordable Bikes Under Rs 70000: रोजमर्रा के कामकाज और घर से दफ्तर का चक्कर लगाने के लिए बाइक एक बेहतर और किफायती विकल्प है. बाइक के मेंटनेंस चार्ज को मैनेज करना आसान है और पार्किंग में भी ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं पड़ती. इस बार फेस्टिव सीजन में सस्ती और अच्छी बाइक लेने की सोच रहे ग्राहकों के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में होंडा, हीरो मोटोकॉर्प और TVS जैसी तमाम दिग्गज ब्रांड की बाइक्स शामिल हैं. जिनकी कीमत 70,000 रुपये से कम है. कम कीमत में आ रही इन टॉप 5 बाइक की डिटेल यहां एक-एक कर चेक कर सकते हैं.

Honda Shine 100

भारतीय बाजार में कम कीमत पर उपलब्ध सस्ती और अच्छी बाइक की इस लिस्ट में शामिल पहली बाइक की कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. बाइक में सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 98.98cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 7.38 bhp का पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक लीटर फ्यूल में ये बाइक लगभग 67.5 किमी दूरी तय करने में सक्षम है. बेहतर माइलेज के कारण ये बाइक रोज़ाना इस्तेमाल के लिए बेहतर विकल्प है. बाइक का कुल वजन केवल 99 किलो है, जिससे इसे चलाना और पार्क करना आसान होता है.

Advertisment

Honda Shine 100

डिजाइन की बात करें को सिंपल और अट्रैक्टिव डिज़ाइन, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है. इसमें सेल्फ-स्टार्ट की सुविधा है, जिससे बाइक को स्टार्ट करना आसान हो जाता है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट और रियर, दोनों एंड में ड्रम ब्रेक हैं, जो सुरक्षा और नियंत्रण को सुनिश्चित करते हैं. बाइक में एनालॉग कंसोल, जो स्पीड, फ्यूल लेवल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिखाता है. होंडा की विश्वसनीयता और अच्छे सर्विस नेटवर्क के कारण, रखरखाव की लागत कम रहती है. यह बाइक शहर की यात्रा के लिए बेहद उपयुक्त है, खासकर ट्रैफिक में. 9 लीटर का फ्यूल टैंक, जो लंबी यात्राओं के लिए भी अच्छा है. Honda Shine 100 एक संतुलित और विश्वसनीय बाइक है, जो आम आदमी की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

Also read : PM Kisan: पीएम किसान योजाना की 18 किस्त जारी, खाते में नहीं आए 2000 रुपये, करें ये काम

Hero HF Deluxe

लिस्ट में शामिल दूसरी बाइक में सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 97.2cc का इंजन मिलता है, जो 8 bhp का पावर और 8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल पर ये बाइक लगभग 65 किमी दूरी तय करने में सक्षम है. बेहतर माइलेज के कारण ये भी रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर विकल्प है. बाइक का सिंपल लुक और अट्रैक्टिव डिज़ाइन, जो शहरी और ग्रामीण दोनों परिवेश में उपयुक्त है. हीरो की विश्वसनीयता और अच्छे सर्विस नेटवर्क के चलते, इसकी मेंटनेंस लागत भी कम आती है.

नई Hero HF Deluxe भारत में लॉन्च, 100cc सेगमेंट में पहली BS-VI बाइक

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट और रियर, दोनों एंड पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जो सुरक्षा और संतुलन में मदद करते हैं. इसमें ट्रेडिशनल किकस्टार्टर की सुविधा, जो इसे सस्ती रखती है. बाइक नें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो स्पीड और फ्यूल लेवल जैसी जानकारी देता है. इसमें टैंक ग्रिप्स होते हैं, जो आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं. बाइक हीरो की फ्यूल-सेविंग i3S तकनीक से लैस है, जो बाइक को स्टार्ट-स्टॉप करने पर फ्यूल की बचत करती है. Hero HF Deluxe एक भरोसेमंद और किफायती बाइक है, जो आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है. भारत के बाजार में सबसे लोकप्रिय कम्यूटर बाइक्स में से एक HF Deluxe की कीमत 59,998 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Also read : Credit card: दशहरा, दिवाली की शॉपिंग पर चाहिए बेहतर कैशबैक, तो ये क्रेडिट कार्ड कर सकते हैं इस्तेमाल

TVS Sport ES

TVS Sport ES वेरिएंट की कीमत 59,881 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ELS वेरिएंट थोड़ा महंगा है. इसमें सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 109.7cc का इंजन जो 8.19 bhp का पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि शहर में एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल पर लगभग 83.9 किमी और हाईवे पर 66.34 किमी की दूरी कराने में सक्षम है. बेहतर माइलेज ही इस बाइक को ग्राहकों के रोजाना इस्तेमाल के लिए किफायती बनाती है. भारतीय बाजार में ये बाइक 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है.

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर, दोनों एंड पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. बाइक में इकोनोमीटर जैसी फीचर है, जो फ्यूल की खपत पर नजर रखने में मदद करती है. एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो स्पीड और फ्यूल लेवल जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है. बाइक में सेल्फ-स्टार्ट की सुविधा है, जो बाइक को आसानी से स्टार्ट करने में मदद करती है. TVS की विश्वसनीयता और अच्छे सर्विस नेटवर्क के चलते, इसकी रखरखाव लागत कम होती है. TVS Sport ES एक संतुलित और किफायती बाइक है, जो रोजाना इस्तेमाल के लिए डिजाइन की गई है.

Also read : Gold Buying Tips: फेस्टिव सीजन में सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

TVS Radeon

भारत की सबसे सस्ती बाइक्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है TVS Radeon. इसमें सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 109.7cc का इंजन दिया गया है, जो 8.19 bhp का पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज को लेकर दावा है कि TVS Radeon एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल पर शहर में 73.68 किमी और हाईवे पर 68.6 किमी की दूरी करने में सक्षम है. इसकी कीमत 59,880 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है और यह 3 वेरिएंट्स - बेस, डिगी ड्रम और डिगी डिस्क में उपलब्ध है. टॉप-स्पेक वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक के अलावा, राडियन में सेल्फ-स्टार्ट, टैंक ग्रिप्स और एक USB चार्जिंग पोर्ट भी है.

Hero HF 100

हीरो HF 100 की कीमत 59,018 रुपये (एक्स-शोरूम) है, और यह भारत में अभी उपलब्ध सबसे सस्ती बाइक है. इसमें सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 97.2cc मिलता है.ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 8 bhp का पावर और 8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. काफी किफायती होने के अलावा माइलेज में भी बेहतर है. कंपनी का दावा है कि हीरो HF 100 बाइक एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल पर 65 किमी की दूरी करने में सक्षम है. इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक है. बाइक सेल्फ-स्टार्ट, ड्रम ब्रेक, एनालॉग क्लस्टर जैसी तमाम फीचर से लैस है. इस बाइक में ट्यूबलेस टायर्स नही दिया गया है.

Bikes Bike