/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/04/new-bajaj-dominar-2-2025-07-04-18-10-13.jpg)
Photograph: (Image: Insta/@bajajdominar)
New Bajaj Dominar 250 and Dominar 400 Teased: बजाज ऑटो ने अपनी दमदार टूरिंग बाइक्स Dominar 250 और Dominar 400 के अपडेटेड वर्जन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक किए पोस्ट में अपकमिंग बाइक्स का टीजर जारी कर दिया है. हालांकि डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन फीचर्स के मामले में यह अपडेट काफी अहम माना जा रहा है.
लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक नई बाइक्स में कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल दिया गया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी के साथ राइडिंग मोड्स - रोड, रेन, स्पोर्ट (ABS) और ऑफ-रोड शामिल हैं. इसके अलावा, बाइक ट्रैक्शन कंट्रोल, जीपीएस माउंट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स से लैस होगी.
पिछले दिन जारी टीजर में बाइक की सिर्फ सिल्हूट (आकार की झलक) दिखाई गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इसका ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा. लेकिन माना जा रहा है कि Bajaj इसमें स्टाइलिंग में हल्के बदलाव और ग्राफिक्स में कुछ नया जोड़ सकती है. लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, इस नए मॉडल में फ्यूल टैंक पर लगा सेकेंडरी डिस्प्ले हटा दिया गया है, और इसकी जगह नया, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
Also read : SSY : अब PNB ONE ऐप पर ओपन करें सुकन्या समृद्धि अकाउंट, ये है आसान प्रासेस
बताया जा रहा है कि Dominar 400 में पावरफुल 373.3cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन पहले जैसा ही रहेगा, जो 40 hp की पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट-स्लिपर क्लच की सुविधा भी जारी रहेगी. फिलहाल मौजूदा Bajaj Dominar 400 की कीमत 2.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नए मॉडल के आने पर इसमें मामूली दाम बढ़ोतरी हो सकती है.