/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/04/pnb-one-app-2-2025-07-04-13-44-12.jpg)
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक लोकप्रिय बचत योजना है, जो खास तौर पर बेटियों की शिक्षा और शादी जैसे भविष्य के खर्चों के लिए शुरू की गई थी. Photograph: (AI Image)
Open Sukanya Samriddhi Yojana account via PNB App: अगर आप अपनी बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा चाहते हैं तो अब आपके पास एक और आसान डिजिटल रास्ता है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank - PNB) ने अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘PNB ONE’ के जरिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाता खोलने की सुविधा शुरू कर दी है. इस नई सुविधा के तहत अब PNB के मौजूदा ग्राहक बिना बैंक ब्रांच गए, घर बैठे ही अपनी बेटी के नाम SSY अकाउंट खोल सकते हैं. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि झंझट भी कम होगा.
SSY: क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक लोकप्रिय बचत योजना है, जो खास तौर पर बेटियों की शिक्षा और शादी जैसे भविष्य के खर्चों के लिए शुरू की गई थी. इस योजना में फिलहाल 8% सालाना ब्याज मिलता है, जो बाकी बचत योजनाओं की तुलना में काफी अधिक है. इसके साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है और मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है.
कौन खोल सकता है SSY खाता?
कोई भी PNB का मौजूदा ग्राहक, जिसकी बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम है, इस योजना के तहत खाता खोल सकता है.
अब ये पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो चुकी है, जिससे बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
घर बैठे कैसे खोलें SSY खाता, स्टेप बाय स्टेप प्रासेस
अगर आप भी अपनी बेटी के नाम PNB ONE ऐप से Sukanya Samriddhi Account खोलना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें.
- अपने मोबाइल में PNB ONE ऐप खोलें और लॉगिन करें.
- मेनू से ‘Services’ ऑप्शन चुनें.
- फिर ‘Govt. Initiative’ सेक्शन में जाएं.
- अब ‘Sukanya Samriddhi Account Opening’ विकल्प पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रक्रिया पूरी करें.
इन बातों का भी रखें ध्यान
अभी सिर्फ खाता खोलने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है. एक बार खाता खुलने के बाद, उसमें से पैसे निकालना, खाता बंद करना या समय से पहले बंद करवाने जैसी सेवाओं के लिए उसी बैंक शाखा में जाना होगा, जहां खाता खोला गया है.