/financial-express-hindi/media/media_files/1sRxokZchiiwhsuCdfp6.jpg)
नई कार लेने का प्लान कर रहे ग्राहक इन फीचर और उनके काम के बारे में यहां जानकर अपने लिए सही विकल्प चुन सकते हैं.
मौजूदा समय की गाड़ियों में टायर का प्रेशर और टेंपरेचर कार में बैठे-बैठे पता चल जाता है. सफर के दौरान किसी खतरे का सिग्नल भी कई बार ड्राइवर को बड़े आसानी पता चल जाता है. ये सब तकनीक में लगातार हो रहे विकास के चलते संभव हो पा रहा है. नई कार खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहक भी इस तरह के एडवांस तकनीक से लैस सुरक्षित गाड़ियों को वरीयता दे रहे हैं. जैसे-जैसे खरीदारों के बीच यह चलन बढ़ रहा है, कार बनाने वाली कंपनियां अपनी गाड़ियां को खरीदारों के लिए सुरक्षित और अधिक आकर्षक बनाने के लिए उनमें लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स जोड़ रहे हैं. सरकारें भी कार बनाने वाली कंपनियों को अपने वाहनों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और खरीदारों को सुरक्षा भरी कार के महत्व के बारे में जागरूक कर रही है. हालांकि सभी रेंज की कारों में एडवांस सेफ्टी फीचर नहीं होंगी, लेकिन उनमें कुछ जरूरी फीचर्स अवश्य होनी चाहिए. नीचे टॉप 5 सेफ्टी फीचर दी गई हैं जिनके बारे में ग्राहकों को नई कार से पहले जान लेनी चाहिए.
क्रूज कंट्रोल
क्रूज कंट्रोल एक ऐसा फीचर है जिससे आप जिस भी स्पीड में गाड़ी को भगाना चाहते हैं उसे सेट कर पाते हैं. इसके लिए कार में बटन दी गई होती है. अपने हिसाब से सेट कर क्रूज कंट्रोल बटन प्रेस करके गाड़ी को कंट्रोल स्पीड में दौड़ाया जाया जा सकता है. क्रूज कंट्रोल को ऑन करने के बाद आपको हमेशा एक्सिलेटर पैडल पर पैर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस फीचर का उपयोग हाईवे और खुले सड़कों पर किया जा सकता है.
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम गाड़ी को सड़क पर फिसलने से बचाने का काम करता है. इस फीचर की सबसे ज्यादा जरूरत बारिश के सीजन में पड़ती है जो अब से कुछ ही दिन बाद शुरू में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों और उत्तर और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में दस्तक देने वाली है. हालांकि कुछ जगहों पर प्री-मानसून की बारिश हो भी रही है. जल्द ही मानसून की बारिश भी होने वाली है. बारिश के अलावा बर्फीली रास्तों पर भी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम की जरूरत पड़ती है. दरअसल ऐसी जगहों पर पहिये के रास्तों पर फिसलने का संभावना काफी होती है. कुल मिलाकर ये सिस्टम सिचुएशन के हिसाब से पहिये के ट्रैक्शन को एडजस्ट करने में ड्राइवर की मदद करता है.
ADAS
एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस (ADAS) कार में मिलने वाला ये बेहद खास फीचर है, जो इंसानी गलती के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम करने में मदद करता है. ADAS फीचर का इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर की सहायता में देखने को मिलता है. ये फीचर वाहन के चारों ओर की स्थिति को देखने के लिए सेंसर तकनीक का इस्तेमाल करता है और फिर ड्राइवर को जानकारी प्रदान करता है या आवश्यक होने पर स्वयं ही कार्रवाई करता है.
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम यानी टीपीएमएस (TPMS) एक मददगार फीचर है जो ज्यातादर लेटेस्ट गाड़ियों में देखने को मिलता है. TPMS फीचर गाड़ियों के टायर प्रेशर से जुड़े अपडेट ड्राइवर को देता रहता है. हम जानते हैं कि गर्मी के सीजन में टायर का प्रेशर अपने आप बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में टीपीएमएस फीचर टायर के फटने की संभावना को कम करने में मददगार साबित होता है.
टायर टेंपरेचर सेंसर
इसी तरह टायर टेंपरेचर से जुड़ी जानकारी के लिए माडर्न गाड़ियों में सेंसर भी आ रही है. इस फीचर की मदद से ड्राइवर को कार के भीतर बैठे-बैठे पता लग जाता है कि टायर का तापमान कितना है.