scorecardresearch

इस हफ्ते IPO मार्केट का फुल शिड्यूल, 3 ओपनिंग और 4 लिस्टिंग, क्या तैयार हैं आप

Exicom Tele-Systems: इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का स्टॉक 5 मार्च को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 106% प्रीमियम पर है.

Exicom Tele-Systems: इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का स्टॉक 5 मार्च को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 106% प्रीमियम पर है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Allied Blenders IPO and Vraj Iron IPO

IPO 2024: साल 2024 आईपीओ मार्केट के लिहाज से बेहतर बीत रहा है. निवेशक भी इसमें पैसे बना रहे हैं. (Pixabay)

IPO Market Action: इस हफ्ते के सभी 5 कारोबारी दिन यानी 4 मार्च से 8 मार्च तक आईपीओ मार्केट में धूम रहेगी. इस दौरान 4 शेयरों की लिस्टिंग होगी, वहीं 3 नए आईपीओ लॉन्च होंगे. ये सभी मेनबोर्ड आईपीओ हैं. जिन शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है, उनसे ​डेब्यू करते ही 100 से 106 फीसदी रिटर्न के संकेत मिल रहे हैं. यानी निवेशकों का पैसा एक दिन में ही डबल हो सकता है. जानते हैं अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट का फुल शिड्यूल.

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स: लिस्टिंग पर 106% रिटर्न के संकेत

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) का स्टॉक 5 मार्च को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. 430 करोड़ रुपये के आईपीओ को 126 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. 

Advertisment

ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 150 रुपये के प्रीमियम पर है. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 142 रुपये है. इससे संकेत मिल रहा है कि यह 292 रुपये पर लिस्ट होकर 106 फीसदी रिटर्न दे सकता है. 

Disney के साथ डील कर उछला RIL, स्टॉक में क्यों लगाना चाहिए पैसा, एक्सपर्ट रिव्यू

मुक्का प्रोटीन्स: लिस्टिंग पर 100% रिटर्न के संकेत

मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ (Mukka Proteins IPO) का आज दूसरा दिन है. यह 4 फरवरी तक खुला रहेगा. आईपीओ के दूसरे दिन यह 5.5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ का साइज 224 करोड़ रुपए है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 26 से 28 रुपए प्रति शेयर तय किया है. शेयर का लिस्टिंग 7 मार्च को होगी. 

ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 28 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 28 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 56 रुपये पर हो सकती है. यानी 100 फीसदी लिस्टिंग गेंस मिल सकता है. 

MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक

प्लैटिनल इंडस्ट्रीज: लिस्टिंग पर 47% रिटर्न के संकेत

प्लैटिनल इंडस्ट्रीज (Platinum Industries) के आईपीओ को लेकर भी ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 171 रुपये के लिहाज से इसके 251 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 47 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. प्लैटिनल इंडस्ट्रीज का आईपीओ ओवरआल 99 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 

Bharat Highways InvIT

इसके अलावा Bharat Highways InvIT क आईपीओ 28 मार्च से 1 फरवरी तक खुला है. ग्रे मार्केट में इसे लेकर खास हलचल नहीं है. आईपीओ का साइज 2500 करोड़ रुपये है. आईपीओ का प्रइस बेंड 98 रुपये से 100 रुपये है. शेयर की लिस्टिंग 6 मार्च को होगी.

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने SBI, ICICI Bank सहित इन बैंकिंग स्‍टॉक्‍स की घटाई रेटिंग, HDFC Bank में 33% रिटर्न का अनुमान

4 मार्च: खुलेगा RK SWAMY आईपीओ

मार्केटिंग सर्विसेज प्रोवाइडर आरके स्वामी का आईपीओ 4 मार्च से 6 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की योजना इस इश्यू के जरिए 423 करोड़ रुपये जुटाने की है. 423 करोड़ रुपये में से 173 करोड़ रुपये नए इक्विटी शेयर जारी होंगे. जबकि 8,700,000 इक्विटी शेयरों का ओएफएस है. ग्रे मार्केट में अभी इसे लेकर कोई हलचल नहीं है. कंपनी का स्टॉक 12 मार्च को लिस्ट होगा.

5 मार्च: खुलेगा JG Chemicals आईपीओ    

जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी जेजी केमिकल्स का आईपीओ 5 से 7 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ में प्राइस बैंड 210 रुपये से 221 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का साइज 251 करोड़ है. आईपीओ में कंपनी 165 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल के जरिए 86.19 करोड़ रुपये के शेयर जारी कर रही है. शेयरों की लिस्टिंग 13 मार्च 2024 को होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 60 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बेंड के हिसाब से शेयर 281 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी लिस्टिंग पर 27 फीसदी रिटर्न.

6 मार्च: खुलेगा Gopal Snacks आईपीओ

नमकीन, चिप्स और स्नैक्स बनाने वाली राजकोट की कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ 6 मार्च से 8 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 381 रुपये से 401 रुपये तय किया है. आईपीओ का साइज 650 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी है. इसमें ओएफएस नहीं है. ग्रे मार्केट में अभी इसे लेकर कोई हलचल नहीं है. कंपनी का स्टॉक 12 मार्च को लिस्ट होगा. शेयर 14 मार्च को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.

Platinum Industries Mukka Proteins IPO Exicom Tele-Systems