/financial-express-hindi/media/media_files/isrkoj0nygEuADqhxF8L.jpg)
इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट से है.
नई जावा बाइक (Jawa 350) भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. लेटेस्ट बाइक की कीमत 2.14 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. नई जावा 350 एक नए फ्रेम पर आधारित है और बेहतर परफार्मेंस के लिए इंजन में बदलाव किया गया है. लेटेस्ट जावा अब नए मिस्टिक ऑरेंज कलर (Mystique Orange colour) में पेश किया गया है. इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic 350) और बुलेट (Royal Enfield Bullet 350) से है.
New Jawa 350: इंजन और गियरबॉक्स
नई जावा 350 बाइक में सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कुल्ड तकनीक आधारित 331cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स 22bhp का पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा नई जावा 350 बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है.
New Jawa 350: हार्डवेयर और फीचर
डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को बीते जमाने की आइकॉनिक जावा से मिलता-जुलता डिजाइन दिया गया है. इसमें पुरानी मॉडल के समान राउंड हेलाइट, क्रोम टैंक, फ्रंट और रियर साइड में फुल फेंडर, कई क्रोम और एक्जहॉस्ट जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं.
हार्डवेयर के लिहाज से देखें तो नई बाइक के फ्रंट में 18 इंच का व्हील और 17 इंच का रियर व्हील मिलता है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क (telescopic front fork), डुअल रियर शॉक एब्जार्वर दिया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो नई बाइक दोनों एंड पर डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक लगे हैं. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 178mm है. लेटेस्ट जावा बाइक का वजन 194 किलो है.
New Jawa 350: इन बाइक्स को देती है कड़ी टक्कर
इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic 350), बुलेट (Royal Enfield Bullet 350) से जैसी गाड़ियों से है. रॉयल एनफील्ड में एयर कुल्ड इंजन तकनीक आधारित 349cc दिया गया है. यह इंजन 20bhp का पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है.